Menu
blogid : 319 postid : 1589

आरक्षण के बाद ‘अन्ना’ का सत्याग्रह

संवेदनशील विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा हाल ही में जिस तरह से ‘आरक्षण’ की वजह से विवादों में आए थे उसे देखकर लग रहा था कि शायद वह आगे ऐसे संवेदनशील विषयों से दूर रहें. पर ऐसा हुआ नहीं. एक बार फिर प्रकाश झा अपने पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार पर चोट की जाएगी. अन्ना हजारे के आंदोलन के प्रभावित होकर फिल्म ‘सत्याग्रह‘ बनाने की तैयारी है. इसमें बिग बी अन्ना हजारे की भूमिका में होंगे.


Amitabh Bachchanहाल ही में प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ कई वजहों से विवादों में रही. अनुसूचित जनजाति आयोग ने फिल्म की रिलीज से पहले ही इस पर आपत्ति जाहिर की तो देश के तीन राज्यों में फिल्म को पर्दे पर दिखाने की अनुमति ही नहीं मिली. आंध्र प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी. लेकिन प्रकाश झा भी जल्दी हार कहां मानने वाले. उन्होंने अपनी फिल्म रिलीज करवा दी और सफलता उन्हें मिल भी गई. ‘आरक्षण’ प्रकाश झा की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है और प्रकाश झा का अगला पड़ाव है फिल्म ‘सत्याग्रह’.


सत्याग्रह की शूटिंग जनवरी, 2012 में शुरू होने की उम्मीद है. फिल्म में शांतिपूर्ण एवं अहिंसात्मक तरीके से विरोध प्रदर्शन की महत्ता को उजागर किया जाएगा. इस फिल्म के कथानक को लेकर हालांकि काफी गोपनीयता बरती जा रही है. इस पर प्रकाश झा से लेकर उनके करीबी तक ज्यादा बताने को तैयार नहीं हैं. लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि सत्याग्रह में राजनीति और भ्रष्टाचार पर करारा चोट होगा. इस बारे में प्रकाश झा कहते हैं कि “मैं फिल्म की पटकथा पर काम कर रहा हूं.” यह फिल्म शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के तौर-तरीकों पर आधारित होगी. झा के अनुसार, फिल्म में बच्चन साहब तो जरूर होंगे. बाकी कलाकारों के बारे में अभी कुछ तय नहीं है.


सत्याग्रह में बिग बी अन्ना जैसी भूमिका में होंगे, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में व्यवस्था से संघर्ष करता दिखाई देगा. लेकिन सत्याग्रह पूरी तरह से अन्ना हजारे के आंदोलन की तरह नहीं होगी. अहिंसात्मक विरोध प्रदर्शन की महत्ता को तो जरूर दर्शाया जाएगा, लेकिन फिल्म में बहुत कुछ अलग भी होगा.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh