
Posted On: 5 Oct, 2018 Bollywood में
2767 Posts
670 Comments
भारत के भजन सम्राट के तौर पर मशहूर अनूप जलोटा ने अपनी मधुर आवाज से देशभर के लोगों का दिल जीता है। उनका बिग बॉस 12 में आना लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। अनूप जलोटा पॉपुलर तो थे ही लेकिन, अब बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के बाद उन्हें कहीं ज्यादा फेम मिल गया है। ‘बिग बॉस’ सीजन 12 की शुरुआत से ही अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी सुर्खियों में है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अनूप इस बार बिग बॉस में आने वाले टीवी सेलेब से भी ज्यादा फीस ले रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन ले रहा है कितनी फीस।
जसलीन और अनूप की जोड़ी है मशूहर
अनूप जलोटा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जानकारी के अनुसार बिग बॉस के घर मेहमान बनने और जसलीन के साथ अफेयर की खबरों के बाद उनकी प्रसिद्धि अब नई उचांइयां छू रही है। अनूप अपनी जोड़ीदा की वजह से भी खूब मशहूर हो रहे हैं। इस जोड़ी की चर्चा इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों के उम्र में 37 सालों का अंतर है। जहां अनूप जलोटा 68 साल के हैं वहीं जसलीन 28 साल की हैं। और मजे की बात यह है कि दोनों के बीच का यह प्यार साढ़े तीन साल पुराना है।
कंसर्टस से कमाते हैं अच्छा पैसा
भारत में परफॉर्म करने के लिए अनूप 8 से 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं। यह कंसर्ट 45 मिनट से 1 घंटे तक का होता है। इंटरनेशल परफॉर्मेंस के लिए अनूप एक कंसर्ट का 15-16 लाख रुपए लेते हैं। वे एक माह में 3-4 इंटरनेशनल कंसर्ट करते हैं। अनूप उन देशों में काफी पॉपुलर हैं जहां इंडियंस रहते हैं। उनके कंसर्ट की वहां काफी डिमांड रहती है। वहीं बिग बॉस में भजन सम्राट अनूप जलोटा एक हफ्ते के 45 लाख रुपए ले रहे हैं।
करणवीर बोहरा
नागिन 2 फेम करणवीर बोहरा को एक सप्ताह के लिए 20 लाख रुपये की फीस दी जा रही हैं। ऐसे में जाहिर है की टीवी पर सालों काम करने के बाद भी अनूप के आगे कऱण पानी कम ही निकले।
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ को बिग बॅास 12 में हर वीक के 15 लाख मिलेंगे। वह जीत की प्रबल दावेदार भी माने जा रही हैं। यानी कि हर महीने वह करोड़ों अपनी झोली में बटोर सकती हैं। दीपिका अभी तक शो में अच्छा कर रही हैं और सभी जानते हैं कि वो टीवी पर जाना मान चेहरा हैं।
एस श्रीसंत
भारतीय टीम के गेंदबाज और फिक्सिंग में फंस चुके श्रीसंत क्रिकेटर श्रीसंत को घर में रहने के लिए हर वीक के लिए 5 लाख की फीस दी जाएगी। वैसे श्रीसंत इस बार बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, ऐसे में हो सकता है ये उनका आखिरी हफ्ता हो।…Next
Read More:
कॉमेडियन भारती और उनके पति को हुआ डेंगू, इस बीमारी से हो चुकी है मशहूर निर्देशक की मौत
हिंदी ही नहीं इन भाषाओं में भी खेला जाता है ‘कौन बनेगा करोड़पति’, ये स्टार करते हैं होस्ट
जानें क्या कर रहे हैं बिग बॉस में करोड़ो जितने वाले विजेता, कुछ के पास नहीं है काम
Rate this Article: