Menu
blogid : 319 postid : 1392000

कुछ ऐसी दिखती हैं ‘भाभी जी घर पर हैं’ के विभूति नारायण की रीयल लाइफ पत्नी, बच्चे करते हैं ये काम

‘भाभी जी घर पर हैं’ आज टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक हो गया है। इस शो के जरिए इस टीवी शो के कलाकारों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी के सबसे मशहूर कॉमेडी शो बन गया है। आज हम बात कर रहे हैं “भाभी जी घर पर हैं” के विभूति नारायण मिश्रा की जिनका ‘नल्लापन’ हर किसी को बेहद पसंद आता है। शो की अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन और विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख की जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी पसंद की जाती है। लेकिन क्या आप इस शो में विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख की असल पत्नी से रुबरु हुए हैं?

Shilpi Singh
Shilpi Singh30 Aug, 2018

 

 

 

आसिफ की पत्नी का नाम है जेबा शेख

 

 

वैसे तो शो का सबसे लोकप्रिय किरदार ‘अंगूरी भाभी’ का है, लेकिन विभूति नारायण मिश्रा और अनिता भाभी की जोड़ी ने भी लोगों को काफी हंसाया है। विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख की पत्नी का नाम जेबा शेख है।

 

25 साल पहले हुई थी शादी

 

 

आसिफ शेख की पत्नी जेबा खूबसूरती के मामले में उनकी रीयल लाइफ पत्नी कुछ कम नहीं हैं। आसिफ और जेबा का निकाह 25 साल पहले हुआ था। उनकी पत्नी जेबा हाउसवाइफ हैं। जेबा और आसिफ के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी की उम्र 24 साल है, जबकि  बेटा 21 साल का है।

 

आसिफ शेख की उम्र 50 साल है

 

 

आसिफ शेख की उम्र 50 साल है, यकीनन कोई भी ऑनस्क्रीन उन्हें देख इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि उनकी उम्र इतनी है। अपने दमदार अभिनय के बल पर आसिफ आज लोकप्रियता के नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं।

 

1986 से एक्टिंग कर रहे हैं आसिफ

 

 

अपने अनोखे अंदाज से लोगों को हंसाने वाले आसिफ शेख रीयल लाइफ में बिल्कुल अलग हैं। असल जिंदगी में वह थोड़े संजीदा हैं। वह बहुत से धारावाहिकों में कई गंभीर किरदार भी निभा चुके हैं। मालूम हो कि आसिफ शेख साल 1986 से एक्टिंग कर रहे हैं। आसिफ सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म करण-अर्जुन में भी नजर आ चुके हैं।

 

बेटी और बेटा करते हैं ये काम

 

 

विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी जहां घर का सारा काम संभालती हैं, तो वहीं उनकी बेटी मरयम अपनी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं। आसिफ शेख के बेटे निर्देशन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि आसिफ के बेटे माजिद मजीदी की फिल्म में बतौर असिस्टेंट डॉयरेक्टर काम कर चुके हैं।…Next

 

Read More:

मौनी रॉय ने ली 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, इन एक्ट्रेस का डेब्यू भी रहा था सुपरहिट

RK स्टूडियो में बनी थीं ये सुपरहिट फिल्में, विदेशों में भी था शोमैन राजकपूर का जलवा

इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार नहीं दीपक तिजोरी थे पहली पंसद, अब दिखते हैं ऐसे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh