Menu
blogid : 319 postid : 1395858

Avengers Endgame : ‘आयरमैन’ ने ली इतनी फीस जितनी बॉलीवुड स्टार की प्रॉपटी होती है, जानें बाकी सितारों की फीस

मार्वल एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म ‘एंडगेम’ के लिए फैंस की दीवानगी दुनिया भर में देखने को मिल रही है। ऐसे में फिल्म के अलावा कलाकारों से जुड़े कई किस्से भी फैंस के बीच खासे पसंद किए जा रहे हैं। इसी दौरान एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर कोई भी आम व्यक्ति हैरान होगा। खबर है कि फिल्म के एक्टर्स को इस फिल्म में रोल करने के लिए मोटी फीस मिली है। वहीं, फिल्म में एक एक्टर ऐसा है जिन्हें अपने रोल को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए इतनी फीस मिली है, जितनी बॉलीवुड स्टार्स की कुल संपत्ति होती है। आइए, डालते हैं एक नजर।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal2 May, 2019

 

 

‘आयरमैन को मिले 522 करोड़ रुपए
एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर हैं जिन्होंने आयरन मैन का किरदार निभाया है। खबर है कि रॉबर्ट ने पिछले साल ही महज एक फिल्म से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए थे। जब फिल्म इतनी कमाई कर रही है, इतनी बड़ी सक्सेसफुल साबित हो रही है, तो सितारों ने तो इतनी फीस मिलनी ही थी, वह डीजर्व करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 54 वर्षीय रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कुछ साल पहले मार्वल स्टूडियोज के साथ एक खास फाइनैंशल अरेंजमेंट के तहत कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिससे 2008 में आयरन मैन के रूप में पर्दे पर दिखने वाले रॉबर्ट को पिछले कुछ सालों में आई अवेंजर्स सिरीज की फिल्म के लिए काफी मोटी फीस मिली है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल आई फिल्म ‘अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी को करीब 75 मिलियन डॉलर्स यानी 522 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस दी गई थी।

 

 

स्पाइडर मैन के लिए मिले हर दिन 34 करोड़ रुपए
2017 में आई फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: होमकमिंग’ में छोटे से रोल के लिए इस एक्टर को महज तीन दिन शूट करना था, जिसके लिए उन्हें हर दिन करीब 34 करोड़ का भुगतान किया गया।

 

 

कैप्टन अमेरिका, थॉर और ब्लैक विडो को मिली इतनी फीस
अवेंजर्स’ के अन्य बड़े सितारे जैसे क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ और स्कार्लेट जोहनसन ने भी मार्वल के साथ खास कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। कैप्टन अमेरिका का किरदार प्ले करने वाले क्रिस इवांस ने मार्वल के साथ पांच मूवीज की डील साइन की थी। हालांकि ‘एंडगेम’ से पहले उन्होंने फीस को लेकर फिर बात की और करीब 104 करोड़ से लेकर 139 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज की।
थॉर का रोल करने वाले हेम्सवर्थ की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में पांच फिल्मों को लेकर डील साइन की थी। इन्होंने भी ‘इन्फिनिटी वॉर’ और ‘एंडगेम’ में फीस को लेकर रीनगोशीऐट किया और क्रिस इवांस की तरह करीब 104 करोड़ से लेकर 139 करोड़ रुपये तक की फीस ली।
ब्लैक विडो का पॉप्युलर रोल प्ले करने वाली ऐक्ट्रेस स्कार्लेट जोहनसन ने कितनी फीस ली है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह अदाकारा अगले साल आने वाली ब्लैक विडो के लिए 139 करोड़ रुपये ले रही हैं।…Next

 

Read More :

ट्रैफिक पुलिस के चालान ने ऐसे करा दी प्रेमी-प्रेमिका की शादी तय, लड़के ने सोशल मीडिया पर कहा ‘थैंक्स’

जया बच्चन और अमिताभ को 24 घंटे के अंदर इस वजह से करनी पड़ी थी शादी, 15 साल की उम्र में शुरू किया था कॅरियर

प्यार में दीवानी होकर शाहिद कपूर को अपना पति कहने लगी थी यह एक्ट्रेस, परेशान होकर शाहिद को करानी पड़ी थी पुलिस रिपोर्ट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh