Menu
blogid : 319 postid : 1263240

सैफ-करीना का ये आलीशान घर – ‘पटौदी पैलेस’, जहां हैं 150 कमरें और 100 नौकर…देखें तस्वीरें

बॉदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है, जिनमें मंगल पांडे, वीर-जारा, रंग दे बसंती, और लव जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
करीब 100 नौकर करते हैं काम
जब नबाव अली पटौदी पैलेस में रहते थे तब यहां 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे. साथी ही इस महल में करीब 150 कमरे हैं…Next
Read More:

बॉलीवुड के नावब सैफ अली खान और उनकी बेगम करीन कपूर खान जल्द ही अपने घर एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. करीना बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. वहीं उनके पति एक्टर और नवाब दोनों है. आइए देखते है सैफ और करीना का पटौदी पैलेस कैसा दिखता है.


nawab saidffs



200 पुराना है पटौदी रियासत


Pataudi Palace


200 साल पुराने पटौदी रियासत के नौवें नवाब मंसूर अली खान पटौदी के थे उसेक बाद सैफ को पटौदी रियात का नवाब बनाया गया था.


पटौदी महल का इतिहास


Pataudi Palace11


सैफ अली खान के पुरखे सलामत खान सन् 1408 में अफगानिस्तान से भारत आए थे. अल्फ खान को राजस्थान और दिल्ली में तोहफे के रूप में जमीनें मिलीं. 1804 में पटौदी रियासत की स्थापना हुई.


10वें नवाब हैं सैफ अली खान


saif nawab

अपने पिता की मृत्यु के बाद सैफ अली खान को 10वें नवाब के रूप में चुना गया है. फिलहाल वहीं इसकी देखभाल करते हैं.


सैफ और करीना करते हैं देखभाल


patudi saif


सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने कुछ दिनों तक इस रियासत की देखभाल की लेकिन अब करीना औऱ सैफ इशकी देखभाल करते हैं.


Read:  इस एक्ट्रेस से एकतरफा प्यार करते थे करण जौहर, आज हैं वो सुपरस्टार की पत्नी


खास तरीके से सजाया गया है महल

patudi

इस महल के भीतर भव्य ड्राइंग रूम के अलावा सात बेडरूम, ड्रेसिंग रूम और बिलियर्ड रूम भी है. महल का डिजाइन बिल्कुल राजसी अंदाज में तैयार किया गया.


विदेशी आर्किटेक्ट ने सजाया है महल


patudiis

पटौदी पैलेस को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के आर्किटेक्ट की मदद ली गई थी.


शेर महल है नवाब और बेगम के लिए

safeena

करीना और सैफ के लिए पटौदी पैलेस में कमरा नंबर आठ अर्थात शेर महल तैयार किया था. करीना की शादी के दौरान ये कमरा बना था.


करीना अक्सर आती हैं पटौदी पैलेस में


kareena

करीना कपूर खान को अपने पटौदी महल से बेहद लगाव है. वह अपनी हर पार्टी यह पर करती हैं. साथ ही वह पैलेस में रेनोवेशन के दौरान वह काफी वक्त यहां रही थी.


कई फिल्मों की हो चुकी शूटिंग

patudi pplce


पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है, जिनमें मंगल पांडे, वीर-जारा, रंग दे बसंती, और लव जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.


करीब 100 नौकर करते हैं काम


the-pataudi-palace

जब नबाव अली पटौदी पैलेस में रहते थे तब यहां 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे. साथी ही इस महल में करीब 150 कमरे हैं…Next



Read More:

ये मशहूर अभिनेता 733 करोड़ में बेच रहा है अपना आशियाना, देखकर रह जाएंगे दंग

ये है KRK का शानदार घर ‘जन्नत’ बादशाह के ‘मन्नत’ को देता है टक्कर

करोड़ों में खेल रही हैं प्रियंका, अमेरिका के इस शहर में लिया शानदार घर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh