Menu
blogid : 319 postid : 1395960

90 के दशक में पंकज उधास के इन एलबम सॉन्ग ने जीता था फैंस का दिल, देखें वो खूबसूरत गानें

90 के दशक का एक ऐसा दौर था, जब दूरदर्शन पर कई उम्दा टीवी सीरियल आते थे। वहीं यह वो सुनहरा दौर था, जब एलबम वीडियो सॉन्ग का जलवा था। लोगों के बीच एलबम के इन बेहतरीन गानों को लेकर जबर्दस्त दीवानगी थी।  इस दौरान कई ऐसे सिंगर थे, जो रातों-रात स्टार बन गए। वहीं, पहले से अपना नाम बना चुके कुछ सिंगर ऐसे भी थे, जिनके नाम में एलबम सॉन्ग ने चार-चांद लगा दिए। ऐसे ही एक गायक का नाम फैंस के दिनों में आज भी बसा है, वो नाम है पकंज उदास। जिनके कई गाने आज भी युवाओं के दिलों में ताजा हैं। 17 मई को उनका जन्मदिन है। आइए, एक बार फिर याद करते हैं उस खूबसूरत दौर को।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal16 May, 2019

 

 

 

 चुपके-चुपके सखियों से वो

 

चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल

 

 

…और आहिस्ता कीजिए बातें

 

मैं नशे में हूं

 

पंकज का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के निकट जेटपुर में जमींदार गुजराती परिवार में हुआ। उनके बड़े भाई मनहर उधास भी जाने-माने सिंगर हैं। घर में संगीत का माहौल मिलने से उनकी रुचि भी संगीत की तरफ बढ़ गई।…Next

 

Read More :

थाइलैंड के राजा ने अपनी बॉडीगार्ड को बनाया पत्नी, 3 शादियां और 7 बच्चों के पिता हैं राजा वाजिरालोंगकोर्न

कभी लॉटरी लगने पर छोड़कर चली गई थी मिलिंद सोमन की गर्लफ्रैंड! अब बीती बातें भूलकर दोनों मालदीव में बिता रहे हैं छुट्टियां

जया बच्चन और अमिताभ को 24 घंटे के अंदर इस वजह से करनी पड़ी थी शादी, 15 साल की उम्र में शुरू किया था कॅरियर

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh