Menu
blogid : 319 postid : 1389253

इस साल आने वाली 6 सबसे महंगी फिल्में, जिनमें एक का बजट है 400 करोड़!

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्‍में बनती हैं। इनमें कुछ हिट होती हैं, तो कुछ उम्‍मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पातीं। हर साल कुछ ऐसी फिल्‍में भी बॉक्‍स ऑफिस पर आती हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। कभी इस इंतजार की वजह कोई बड़ा स्‍टार होता है, तो कभी बेहतरीन स्‍टोरी की वजह से फिल्‍म का इंतजार दर्शकों में रहता है। इस साल भी 6 ऐसी फिल्‍में हैं, जिनकी चर्चा उनके बड़े बजट की वजह से है। आइये आपको उन फिल्‍मों के बारे में बताते हैं।

 

 

जीरो

 

 

डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी हैं। शाहरुख, अनुष्का और कटरीना की तिकड़ी इससे पहले फिल्म ‘जब तक है जान’ में साथ काम कर चुकी है। ‘जीरो’ का बजट लगभग 58 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बता दें कि आनंद एल राय वही हैं, जिन्‍होंने ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी हिट फिल्‍में दी हैं।

 

गोल्ड

 

 

अक्षय कुमार की मोस्‍ट अवेटेड फिल्म ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है। इसमें अक्षय कुमार के साथ पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय हैं, जो इस फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म की कहानी ओलंपिक्स में भारत के जीते पहले गोल्ड मेडल पर आधारित है। इसका बजट लगभग 80 करोड़ रुपये है।

 

दबंग 3

 

 

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी ‘दबंग’ की तीसरी किस्‍त इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से अपने बेहद पॉपुलर किरदार ‘इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे’ को निभाते नजर आएंगे। इसका बजट लगभग 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

 

रेस 3

 

 

‘रेस’ बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक है। सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। सलमान इस फिल्म में एक्शन का जलवा दिखाएंगे। खबरों की मानें, तो इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है।

 

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान

 

 

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का बड़ा प्रोजेक्ट ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ इस साल दर्शकों के सामने होगा। यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इसमें आमिर के साथ अमिताभ बच्चन व कटरीना कैफ भी हैं। इसका बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

 

2.0

 

 

रजनीकांत इस साल फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल ‘2.0’ जल्द ही पूरा होने वाला है। इसमें रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी हैं, जो नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर आधारित इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये है…Next

 

Read More:

बॉलीवुड की वो 5 हिट हीरोइनें, जिन्होंने साउथ की फिल्मों से शुरू किया था करियर टेस्ट क्रिकेट में भारत के 5 सबसे सफल विकेटकीपर, धोनी का है ये नंबर
घर बैठे आधार से लिंक करें मोबाइल नंबर, जानें क्‍या है तरीका

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh