Menu
blogid : 319 postid : 651592

ताज के बदले गुमनामी का दंश

कुछ ही समय बाद बिग बॉस सीजन 7 समाप्त होने वाला है. ऐसे में घर के सभी सदस्य बिग बॉस के घर का विजेता बनने का सपना देख रहे हैं. जैसा कि हम पहले ही कयास लगा चुके हैं कि बिग बॉस के घर का विजेता काम्या या तनीषा में से कोई एक बनेगा अब ऐसे में हम उन्हें इस बात की भी याद दिलाना चाहते हैं कि जिन हस्तियों ने बिग बॉस के घर के विजेता का ताज पहना है उनको बदले में गुमनामी ही मिली है. बिग बॉस के घर में कैद होने वाले हर सदस्य का नाम टीआरपी की दुनिया में काफी मशहूर हो जाता है और जब इन्हीं सदस्यों में से कोई एक बिग बॉस के घर का विजेता बन जाता है तो कुछ समय के लिए उसे चटपटी दुनिया का खास चेहरा बना दिया जाता है. पर जैसा कि आप जानते ही हैं कि ज्यादा समय के लिए ड्रामा दिखाकर टीआरपी अपने नाम नहीं की जा सकती है.


कुछ ऐसा ही इन सबके साथ हुआ. जब ये बिग बॉस शो के विजेता बने तो मीडिया द्वारा कुछ समय के लिए इन्हें सुर्खियों का हिस्सा बनाया गया पर जैसे-जैसे समय व्यतीत होता गया वैसे-वैसे ही बिग बॉस के घर के विजेता चटपटी दुनिया की सुर्खियों से धीरे-धीरे उतरते गए.


बिग बॉस सीजन 1: विजेता (राहुल रॉय)

फिल्म ‘आशिकी’ से सबके दिलों पर राज करने वाले अभिनेता राहुल रॉय ‘बिग बॉस सीजन 1’ के विजेता बने पर उसके बाद भी इनके फिल्मी कॅरियर को कुछ खास उड़ान नहीं मिल सकी.

एक-दूसरे के प्यार को महसूस कर रहे हैं !


बिग बॉस सीजन 2: विजेता (आशुतोष कौशिक)

साल 2007 में ‘रोडीज 5’ शो के विनर रहे आशुतोष कौशिक ‘बिग बॉस सीजन 2’ के विजेता बने पर इसके बाद भी वो अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाए. आशुतोष कौशिक की इच्छा थी कि वो बिग बॉस के घर के विजेता बनकर एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाएं पर ऐसा हो ना सका.


बिग बॉस सीजन 3: विजेता (बिंदु दारा सिंह)

मशहूर कुश्ती पहलवान ‘दारा सिंह के बेटे बिंदु को बिग बॉस के घर में कैद होने से पहले शायद ही कोई जानता था पर शो के विजेता बनने के बाद इन्हें फिल्मों में कॉमेडी रोल भी मिले पर कुछ समय बाद फिल्मों में काम करने का मौका मिलने का सिलसिला समाप्त हो गया.


बिग बॉस सीजन 4: विजेता (श्वेता तिवारी)

टीवी धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी’ में प्रेरणा का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाने वाली अभिनेत्री श्वेता तिवारी ‘बिग बॉस सीजन 4’ की विजेता रहीं पर इन्हें भी विजेता बनने के बाद बदले में गुमनामी ही मिली.


बिग बॉस सीजन 5: विजेता (जूही परमार)

टीवी धारावाहिक ‘कुमकुम’ के जरिए जूही परवार का नाम छोटे पर्दे की बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हुआ इसके बाद ‘बिग बॉस सीजन 5’ की विजेता बनकर इनका नाम कुछ समय के लिए मशहूर जरूर हो गया लेकिन फिर हाथ में गुमनामी ही आई.


बिग बॉस सीजन 6: विजेता (उर्वशी ढोलकिया)

‘कसौटी जिंदगी’ नाम का धारावाहिक काफी मशहूर रहा और इस धारावाहिक में ‘कोमोलिका’ नाम का किरदार टीवी दर्शकों का चेहता बन गया. इस किरदार को उर्वशी ढोलिकिया ने निभाया था और फिर इसके बाद वो ‘बिग बॉस सीजन 6’ में नजर आईं पर इन्हें भी बिग बॉस के घर का विजेता बनने के बाद गुमनामी ही मिली.

यह जोड़ियां करेंगी रोमांस की सारी हदें पार


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh