Menu
blogid : 319 postid : 580756

इनमें 100 करोड़ का दम है !!

हिन्दी सिनेमा में एक समय ऐसा था जब फिल्मों का बजट कम हुआ करता था और फिर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी एक तय सीमा के अंतर्गत कमाई किया करती थीं पर अब बॉलीवुड के निर्माता फिल्मों का बजट करोड़ो में तय करते हैं तथा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो के आंकड़े को भी पार कर जाती हैं। हाल ही में फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर हिन्दी सिनेमा में इतिहास रचा है। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार करते ही शाहरुख और दीपिका की किस्मत तो चमकी ही साथ ही रोहिट शेट्टी को 100 करोड़ के निर्देशक का खिताब दे दिया गया क्योंकि गोलमाल 3`, `सिंघम`, `बोल बच्‍चन` के बाद `चेन्‍नई एक्सप्रेस’ रोहित शेट्टी की लगातार चौथी ऐसी फिल्‍म है जिसने कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

क्या प्यार में हो गई है फकीरों जैसी हालत


‘चेन्‍नई एक्सप्रेस’ ने भले ही तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिखाया हो पर यह ऐसी बॉलीवुड की पहली फिल्म नहीं है जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी करोड़ो की कमाई कर दिखाई हो। पहले भी कई फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने भले ही तीन दिनों में ना सही पर 100 करोड़ का आंकड़ा जरूर पार किया है।


शाहरुख की फिल्म `चेन्‍नई एक्सप्रेस’ से पहले सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने 6 दिनों में 198 करोड़ की कमाई की थी। सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ से पहले उन्हीं की फिल्म ‘दबंग 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 158 करोड़ की कमाई की थी। एक नजर बॉलीवुड की उन फिल्मों पर जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है:


  1. `चेन्‍नई एक्सप्रेस’ 3 दिन में 100 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर (शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण)
  2. ‘एक था टाइगर’ 6 दिन में 198 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर (सलमान खान और कैटरीना कैफ)
  3. ‘दबंग 2’ 6 दिन में 158 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर (सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा)
  4. ‘ये जवानी है दीवानी’ 7 दिन में 190 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर (रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण)
  5. ‘3 इडियट्स’ 9 दिन में 202 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर (आमिर खान और करीना कपूर)
  6. ‘जब तक है जान’ 11 दिन में 120 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर (शाहरुख खान और कैटरीना कैफ)
  7. ‘गजनी’ 16 दिन में 114 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर (आमिर खान और असिन)
  8. ‘बर्फी’ 17 दिन में 120 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर (रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा)
  9. ‘गोलमाल 3’ 17 दिन में 107 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर (अजय देवगन और करीना कपूर)
  10. ‘भाग मिल्खा भाग’ 23 दिन में 104 करोड की कमाई बॉक्स ऑफिस पर (फरहान अख्तर और सोनम कपूर)

करोड़ो में ना सही पर हजारों में लगाते हैं अपनी कीमत


Web Title:bollywood-100-crore-club

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh