Menu
blogid : 319 postid : 1384302

‘पद्मावत’ से ‘एक विलेन’ तक, जब खलनायकों के कारण बॉक्स ऑफिस पर मची धूम

बॉलीवुड में फिल्म अक्सर हीरो को ध्यान रखकर बनाई जाती है। फिल्मों में हीरो को अक्सर ऐसा दर्शाया जाता है कि लोग उनके कायल हो जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसे भी मौके आए जब फिल्मों में हीरो से ज्यादा विलेन के लिए तालियां बजी और फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। ऐस में चलिए एक नजर ड़ालते हैं उन फिल्मों पर जिनमें विलेन पर हीरे पड़े भारी।

cover


1. पद्मावत


padmavati


फिल्म पद्मावत की चर्चा हर तरफ है। चर्चा विवादों पर भी है, चर्चा एक्टिंग और लुक की भी है। फिल्म में रणवीर सिंह को क्रिटिक्स से काफी तारीफें मिल रही हैं। रणवीर इस फिल्म में विलेन अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं, लेकिन वो हर एंगल से फिल्म के हीरो शाहिद कपूर पर भारी पड़े हैं। यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड में इस तरह क फिल्में बनी हैं। इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में आई हैं जहां खलनायक, नायक से भारी पड़ा है।


2. डर


dar


साल 1993 में आई फिल्म डर में सनी देओल हीरो थे, जबकि शाहरुख खान फिल्म में निगेटिव किरदार में थे। उस वक्त सनी देओल जाना माना नाम थे, और शाहरुख बड़े हीरो नहीं थे। लेकिन इस फिल्म ने सब कुछ बदल दिया। शाहरुख हिट हो गए और सनी देओल इस फिल्म में हीरो बनकर भी वो नहीं कर पाए जो शाहरुख ने निगेटिव रोल के साथ कर दिखाया। शाहरुख को अपने इस रोल के शाहरुख को उस साल का बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर भी मिला था।

3. संघर्ष


sangarsh

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म संघर्ष में अभिनेता अक्षय कुमार लीड रोल में थे। लेकिन फिल्म हिट हुई तो आशुतोष राणा की वजह से। विलेन के किरदार में आशुतोष ने जो डर लोगों के जहन में बसाया, आज भी लोग उनके किरदार को याद रखते हैं।


4. अग्निपथ


agnipath


साल 2012 में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म अग्निपथ ने बॉलीवुड को एक खूंखार विलेन दिया। कांचा के रोल में संजय दत्त ने खतरनाक रोल किया। कांचा के रोल ने ऋतिक रौशन के हीरो वाले किरदार को भी फीका कर दिया।


5. एक विलेन


ek-villain-

सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म से अपनी चॉकलेट ब्वॉय की इमेज तोड़ते हुए विलेन बने, जिसके बाद ऑडियंस ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स ने भी उनकी तारीफ की, लेकिन फिल्म के असल हीरो रहे रितेश जिन्होंने खुद का एक अलग रुप दिखाया और एक सीरियल किलर के तौर पर खुद को पेश किया।…Next



Read More:

हॉलीवुड की ‘पद्मावत’ हैं ये 5 फिल्में, कई देशों में लगा है बैन

बॉलीवुड के वो 5 बड़े सितारे, जिन्‍हें आज तक नहीं मिला फिल्‍मफेयर का बेस्‍ट एक्‍टर अवॉर्ड

किसी ने 36 तो किसी ने 60, इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस उम्र में की शादी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh