Menu
blogid : 319 postid : 1396417

इन 5 फिल्मों में आलोकनाथ ने ‘संस्कारी’ छवि से हटकर निभाए हैं ये अलग किरदार

आलोकनाथ बॉलीवुड के वो अभिनेता जिन्हें ‘संस्कारी बाबूजी’ के नाम से जाना जाता है। इसकी वजह से उन्होंने कई फिल्मों में बाबूजी या दादाजी का किरदार निभाया है। वहीं, दूसरी तरफ असल जिंदगी की बात करें, तो पिछले साल #metoo मूवमेंट के दौरान आलोकनाथ का नाम भी आया था, जिसके बाद से कई दिग्गजों ने इस मुद्दे पर अपनी राय भी रखी।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal10 Jul, 2019

 

 

बहरहाल, फिल्मों में उनके ‘बाबूजी’ के टाइपकास्ट रोल के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को उनकी नेगेटिव रोल वाली फिल्में याद होगी। आइए, एक नजर आलोकनाथ की ऐसी फिल्मों पर जिनमें वो ‘संस्कारी’ छवि से हटकर रोल निभा रहे हैं-

 

गांधी (1982)

 

‘गांधी’ फिल्म में आलोकनाथ ने तैयब मोहम्मद का किरदार निभाया था। यह एक ऐसे व्यक्ति का किरदार था जिसे बात-बात पर गुस्सा आता रहता है।

 

कामाग्नि (1987)


‘कामाग्नि’ फिल्म में आलोकनाथ ने बोल्ड किरदार निभाया है। उन्होंने अभिनेत्री रुपा गांगुली के साथ कई बोल्ड सीन देकर सनसनी फैला दी थी, हालांकि तब आलोकनाथ अपनी पहचान बनाने के लिए कोशिशें कर रहे थे।

 

षड्यंत्र (1990)

इस फिल्म में आलोकनाथ पुलिस ऑफिसर के किरदार में थे। जो बुरे कारनामे करके अपनी जेब भरता रहता था।

 

बोल राधा बोल (1992)


इस फिल्म में आलोकनाथ का किरदार एक सरप्राईज पैकेज की तरह था। फिल्म के क्लाइमेक्स में उनकी असलियत सभी के सामने आ जाती है।

 

विनाशक (1998)

 

विनाशक फिल्म में ग्रे शेड किरदार में आलोकनाथ की खूब तारीफ हुई थी। इस फिल्म में सुनील शेट्टी और रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका में थे।…Next

 

Read More :

मैक्स चैनल पर क्यों आती है बार-बार ‘सूर्यवंशम’ हंसी-मजाक से अलग अब असली वजह जान लीजिए

कभी गरीबी में जीने वाला लड़का ऐसे बना ‘क्वीन हरीश’ बॉलीवुड ही नहीं विदेशों में भी छोड़ी थी अपने नृत्य की छाप

हनी सिंह के नए गाने के इन शब्दों की वजह से हुआ केस, इन 4 विवादों में भी आया नाम

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh