Menu
blogid : 319 postid : 1396451

60 साल की उम्र में ‘रामायण’ में हनुमान बने थे दारा सिंह, एक एपिसोड के लिए मिलती थी इतनी फीस

भक्ति फिल्मों, टीवी सीरियल्स में हनुमान का रोल तो बहुत से कलाकारों ने निभाया है लेकिन बात करें दारा सिंह की, तो उन्हें इस किरदार ने फिल्मों से ज्यादा पहचान दी। रामानंद सागर निर्मित ‘रामायण’ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस दौर में इस टीवी सीरियल का इतना क्रेज था, कि इसके प्रसारण से आधे घंटे पहले ही सड़कों पर लोग दिखना बंद हो जाते थे। जिन घरों में टीवी नहीं था, वो पड़ोसियों के घरों में जाया करते थे। वहीं नुक्कड़ पर चाय या छोटी दुकानों पर लगी टीवी के सामने भी दर्शक जुट जाते थे। हनुमान का किरदार निभाते दारा सिंह रामायण का अहम हिस्सा थे और ज्यादातर लोगों के चहेते भी। इस सीरियल का एक-एक किरदार इतना मशहूर हो गया था कि लोग उन्हें असली नाम की जगह सीरियल के किरदार से बुलाने लगे थे।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal12 Jul, 2019

 

 

60 साल की उम्र में दारा को मिला था हनुमान का किरदार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दारा सिंह को हनुमान का रोल इत्तेफाक से मिल गया था। साल 1986 में रामानंद सागर जब ‘रामायण’ सीरियल की कास्टिंग कर रहे थे, तो उन्होंने दारा सिंह को फोन किया। उन्होंने कहा- ‘दारा तुम मेने नए टीवी शो में हनुमान का रोल कर रहे हो।’ दारा सिंह ने पहले तो इस रोल को करने से इनकार कर दिया था। दारा सिंह ने रामानंद सागर को कहा- ‘सागर, साहब मैं करीब 60 साल का हो गया हो। आप किसी जवान लड़के को क्यों नहीं ले लेते।’ तब रामानंद सागर ने कहा कि तुम इस रोल के लिए परफेक्ट हो। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि ‘रामायण’ से 10 साल पहले भी उन्होंने फिल्म ‘बजरंगी’ में हनुमान का रोल निभाया था।

 

 

एक एपिसोड के लिए मिलते थे 40 लाख
इस सीरियल को रामानंद सागर ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया था। कहा जाता है कि उस वक्त इस सीरियल की व्यूअर शिप 82 फीसदी थी। किसी भी भारतीय टेलीविजन सीरियल के लिए इतनी व्यूअर शिप लाना अपने आप में में एक रिकॉर्ड है। जानकारी के मुताबिक हर एपिसोड से दूरदर्शन करीब 40 लाख रुपये की कमाई करता था। हालांकि, दारा ने अपनी कमाई को लेकर कभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा। साल 2012 में आज के दिन दारा सिंह दुनिया को अलविदा कह गए थे।…Next

 

Read More :

आठ बहन-भाईयों के साथ झुग्गी में रहते थे गौतम अडानी, आज इतनी दौलत के हैं मालिक

सलमान खान की दबंग-3 में नहीं दिखेंगी मलाइका अरोड़ा, फिल्म के बारे में जानें 5 दिलचस्प बातें

हिन्दी सिनेमा की पहली ‘किसिंग क्वीन’ थीं देविका रानी, फल बेचा करते थे दिलीप कुमार उन्हें बना दिया स्टार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh