Menu
blogid : 319 postid : 1393336

इस घटना के बाद आशुतोष को डायरेक्टर ने सेट से कर दिया था बाहर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक आशुतोष राणा आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका जन्म 10 नवंबर 1967 में हुआ था। पर्दे पर कड़क और रौबदार नजर आनेवाले आशुतोष राणा दिल के बेहद साफ और संस्का री इंसान है। पिछले काफी सालों से लोग उनकी अदाकारी के कायल है। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब गुस्सेप में फिल्मलकार महेश भट्ट ने उन्हें सेट से बाहर निकलवा दिया था। तो चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं, उनके बारे में कुछ खास बातें।

Shilpi Singh
Shilpi Singh10 Nov, 2018

 

 

बचपन में नाटक किया करते थे राणा
बॉलीवुड के धुरंधर अभिनेता आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1964 में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव गदरवारा में हुआ था। अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने निवास स्थान में ही संपन की। बचपन में अपने गांव में वे गली-गली घूमकर नाटक किया करते थे और होने वाली रामलीला में रावण का किरदार निभाया करते थे।

 

एनएसडी के 1994 बैच के छात्र हैं आशुतोष
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के 1994 बैच के छात्र रहे आशुतोष राणा का कहना है कि वह मध्य प्रदेश के रहने वाले एक सामान्य से छात्र थे और एलएलबी की पढ़ाई के बाद वकालत में अपना करियर बनाने की सोच रहे थे, लेकिन उनके गुरु का आदेश हुआ कि वह फिल्मों में जाएं और इसके लिए वह एनएसडी से अभिनय प्रशिक्षण लें.’ आशुतोष ने बताया था कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें एनएसडी में ही नौकरी का ऑफर हुआ और वह भी मोटी सैलरी पर, लेकिन उन्होंने फिल्म जगत में आने का रास्ता चुना

 

पहले सीरियल का स्वामभिमान
आशुतोष राणा ने बतौर टीवी एक्टार डेली सोप स्वा भिमान से अपना करियर शुरू किया। इसके बात उन्होंाने कई टीवी शा किए जैसे फर्ज, साजिश, कभी कभी और वारिस आदि। उन्हों ने एक टीवी शो बाजी किसकी को भी होस्ट किया था। उन्हों ने बतौर फिल्नकम स्टावर कामयाब होने के बाद लंबा गैप लेकर वापसी भी की और टीवी शो काली एक अग्निा परीक्षा में काम किया। आशुतोष राणा जिनका पूरा नाम आशुतोष राणा रामनरायण नीखरा है 2004 में फिल्मट परदेसी रे से अपने करियर की शुरूआत की, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म दुश्मवन में एक क्रूर कातिल के निगेटिव रोल में। आशुतोष राणा को फिल्मउ दुश्म न के लिए बेस्ट विलेन के लिए फिल्म फेयर और स्क्री न वीकली अवॉर्ड मिले जबकि सन 2000 में फिल्म् संघर्ष में बेस्टर निगेटिव रोल के लिए जी सिने अवॉर्ड और फिल्मीफेयर अवॉर्ड मिले हैं।

 

 

जब महेश भट्ट ने सेट से बाहर निकलवा दिया
एक इंटरव्यूट में आशुतोष राणा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाश था,’ मुझे फिल्मट निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट से मिलने के लिए कहा गया। मैं भट्ट जी से मिलने गया और हमारी भारतीय परंपरा के अनुसार उनके पांव छू लिये। लेकिन मेरे पाव छूते ही वे भड़क उठे, क्योरकि उन्हेंा पैर छूनेवालों से नफरत थी’। ‘दुश्मेन’ अभिनेता ने आगे बताया,’ उन्होंकने (महेश भट्ट) ने मुझे सेट से बाहर निकलवा दिया। आशुतोष ने बताया, ‘आखिरकार महेश भट्ट ने मुझसे पूछ ही लिया कि तुम मेरे पैर क्योंह छूते हो, जब की मुझे इससे नफरत है। मैंने कहा कि बड़ों के पैर छूना मेरे संस्का र है, जिसे मैं छोड़ नहीं सकता। मेरी इस बात का सुनकर महेश भट्ट ने मुझे गले लगा लिया और टीवी सीरीयल ‘स्वा भिमान’ में मुझे पहला रोल दिया, जिसमें मेरा रोल एक गुंडे का था। इसके बाद मैंने महेश भट्ट के साथ कई फिल्मोंा में काम किया जिसमें जख्म , दुश्मंन जैसी फिल्में शामिल है।

 

रेणुका शहाणे की है शादी
आशुतोष राणा ने रेणुका शहाणे से शादी की है। रेणुका और आशुतोष की पहली मुलाकात फिल्म ‘जयति’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद कई महीनों तक दोनों में कोई बात नहीं हुई। 1998 अक्टूबर में आशुतोष ने रेणुका को फोन कर दिवाली की बधाई दी। इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने लगातार रेणुका को फोन किया। उसके बाद 3 महीने तक दोनों फोन पर ही बात करते रहे। रेणुका की एक शादी पहले ही टूट चुकी थी। अब दोनों के दो बच्चे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं

…Next

 

Read More:

21 साल में अदिति राव हैदरी ने की थी पहली शादी, राजसी परिवार से रखती हैं ताल्लुक

भारती से युविका तक, टीवी एक्ट्रेस जो मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ

अनुष्का विराट के लिए तो सोनम आनंद के लिए, पहली बार करवाचौथ का व्रत रखेंगी ये एक्ट्रेस

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh