Menu
blogid : 319 postid : 598114

इन्होंने भी पत्नी से लड़ाई के चलते मौत को गले लगाया !!

हर व्यक्ति किसी भी कीमत पर अपनी शादी को तलाक की डगर तक पहुंचने देना नहीं चाहता है. पर बहुत बार ऐसी कठिन परिस्थितियां आ जाती हैं कि दोनों के बीच तलाक तो नहीं पर हां, रास्ते जरूर अलग-अलग हो जाते हैं.


इसी साल जून में आत्महत्या करने वाली फिल्म अभिनेत्री जिया खान के स्टाइलिस्ट रहे अनिल चेरियन की रहस्यमयी मौत हो गई. पुलिस ने गोराई तट के पास एक बंगले से उनका शव बरामद किया है. कुछ सूत्रों के अनुसार अनिल चेरियन का उनकी पत्‍‌नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. दो दिन पहले जब अनिल की पत्नी शिवानी ने उनको कॉल किया तो उनका फोन बंद था फिर इसके बाद शिवानी ने अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अनिल चेरियन के करीबी लोगों का तो यह तक कहना है कि वो अपने शादी के रिश्ते से काफी दुखी थे. अनिल की मौत का रहस्य अभी तक रहस्य ही बना हुआ है पर फिलहाल अनिल चेरियन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं


guru duttसालों पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था. 10 अक्टूबर, 1964 को हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और निर्देशक गुरुदत्त का निधन हो गया था और उस समय उनकी उम्र महज 39 साल थी. जिस रात के काले अंधेरों के आगोश में गुरुदत्त मौत की नींद सो गए थे उस रात उन्होंने जमकर शराब पी थी, इतनी उन्होंने पहले कभी नहीं पी थी.


गुरुदत्त की पत्नी गीता और उनके बीच हमेशा अलगाव रहता था और दोनों के बीच अलगाव इस हद तक हो चुका था कि गीता उनकी बेटी से उन्हें मिलने नहीं देती थीं. गुरुदत्त अपनी पत्नी को बार–बार फोन करते थे पर वह उन्हें बेटी से बात तक नहीं करने देती थीं. कुछ इसी तरह गुरुदत्त की जिंदगी चलती रही और एक दिन उनकी लाश एक कमरे में बंद मिली. कुछ ऐसी घटनाएं याद दिलाती हैं कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों ने ही नहीं बल्कि अभिनेताओं ने भी अपनी पत्नी की बेवफाई को सहन किया है.

सात सालों के लंबे इंतजार के बाद मिली ‘हां’

आशा परेशान हुईं जब-जब लता दी से उनकी तुलना हुई


Web Title: bollywood actors death

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh