Menu
blogid : 319 postid : 1348753

सलमान के भाई से लेकर ऋतिक रोशन तक, इन सितारों ने की है अलग धर्म में शादी

बॉलीवुड में धर्म और उम्र नहीं देखी जाती. इस बात का सबूत हैं वो बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने अपने से अलग धर्म के लोगों को अपना जीवन साथी बनाया. बॉलीवुड में आपको ऐसे कई सारे कपल मिल जाएंगे जिन्होंने अलग धर्म वाले का हाथ थामा. इन स्टार्स को देखकर तो यही लगता है कि धर्म से बढ़कर उनके लिए प्यार था. हालांकि इनमें कुछ सितारे अलग हो गए हैं, फिर भी वे एक कमाल के कपल के तौर पर जाने जाते हैं.

cover star


1. शाहरुख खान


shah-rukh-khan-family


बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी छिब्बर (अब गौरी खान) की मुलाकात साल 1984 में हुई थी. दोनों ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली थी. गौरी एक हिंदू परिवार से आती हैं, जबकि शाहरुख खान मुस्लिम परिवार से. दोनों के तीन बच्चे हैं. बेटी सुहाना और दो बेटे आर्यन व अबराम खान.


2. सैफ अली खान


Saif And Kareena


अभिनेता सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की थी. दोनों अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. करीना हिंदू हैं, जबकि सैफ मुस्लिम हैं. पिछले साल दोनों एक बेटे तैमूर अली खान के पैरेंट्स बने हैं. सैफ की पहली शादी भी दूसरे धर्म में हुई थी.


3. ऋतिक रोशन


Hrithik


अभिनेता ऋतिक रोशन ने 20 दिसंबर 2000 को सुजैन खान से बंगलुरू में शादी की थी. ऋतिक ने कहा था कि अलग धर्मों से होने के बावजूद भी वे सुजैन के धर्म में भी उतना ही यकीन रखते हैं, जितना कि अपने धर्म में. दोनों के दो बेटे रेहान (2006) और रिदान (2008) हैं. दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और साल 2013 में दोनों अलग हो गए, जिसके बाद साल 2014 में उनका तलाक हो गया.


4. अरबाज खान


Arbaaz


बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में अरबाज खान से शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक कॉफी ऐड शूट के दौरान हुई थी. अलग-अलग धर्म से होते हुए भी दोनों ने एक-दूसरे से शादी की. 9 नवंबर 2002 को दोनों एक बेटे के पैरेंट्स बने. शादी के लगभग 18 साल बाद दोनों अलग हो गए.


5. आमिर खान


aamir-khan-


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान ने 28 दिसंबर 2005 को किरण राव से शादी की थी. दोनों अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है. आमिर की पहली शादी जिनसे हुई थी, वो भी अलग धर्म से थीं.


6. फराह खान


farah-khan-


कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान के पति न केनल उनसे 8 साल छोटे हैं, बल्कि दूसरे धर्म से भी हैं. फराह ने 9 दिसंबर 2004 को शिरीष कुंदर से शादी की थी. फराह मुस्लिम हैं, जबकि शिरीष हिंदू. साल 2008 में दोनों तीन बच्चों के पैरेंट्स बने. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है…Next


Read More:

सड़कों पर पेन बेचकर गुजारा करता था ये मशहूर कॉमेडियन, आज है 190 करोड़ की संपत्ति का मालिक

बॉलीवुड की इस फिल्म ने खत्म कर दिया इन 3 क्रिकेटर्स का कॅरियर!

संजय दत्त से लेकर सैफ तक, इन 5 बॉलीवुड सितारों की पहली और दूसरी पत्नी से हैं बच्‍चे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh