Menu
blogid : 319 postid : 1178183

शूटिंग के दौरान मौत के मुंह से वापस लौटे ये 7 बॉलीवुड सितारे

फिल्मी सितारों को देखकर कभी न कभी आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि इनकी जिदंगी कितनी आलीशान होती है. वहीं ज्यादातर लोगों का मानना होगा कि बॉलीवुड सितारों को आम आदमी की तुलना में कम करके भी कितना कुछ मिल जाता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि कभी-कभी फिल्मों में कोई सीन करते हुए इन सितारों की जिदंगी भी खतरे में पड़ जाती है. आइए, हम आपको बताते हैं ऐसे 7 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में, जिन्हें फिल्मों का कोई सीन इतना मंहगा पड़ गया था कि उनकी जान पर बन आई थी.
सनी लियोनी
फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ की शूटिंग के दौरान सनी लियोनी भी एक हादसे से गुजर चुकी हैं. दरअसल, एक रोमांटिक सॉन्ग के लिए सनी को अपने को-एक्टर तनुज विरमानी के साथ बीच पर शूटिंग करनी थी. समुद्र में फिल्माएं जाने वाले इस शॉट के दौरान सनी और तनुज दोनों ही समुद्र की तेज लहरों के साथ बह गए. फिल्म की टीम ने दो बार उन्हें पानी से बाहर निकाला, लेकिन एक तेज लहर उन्हें दोबारा पानी में ले गई. ऐसे में वहां मौजूद रेस्क्यू टीम ने उन्हें बाहर निकाला.
ऋतिक रोशन
‘कृष’ की शूटिंग के दौरान एक सीन के लिए केबल के जरिए एक ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ रहे थे कि अचानक गिर पड़े. हालांकि, नीचे लगीं कैनोपीज ने उन्हें संभाल लिया. बताया जाता है कि जिस ऊंचाई से वे गिरे थे, वह करीब 50 फीट थी. साथ ही ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग के दौरान भी ऐसा ही हादसा हुआ था. दरअसल, ऋतिक एक सीन के दौरान ऋतिक का गंभीर एक्सीडेंट हुआ. तब उनके सर में ब्लड के क्लॉट बन गया, जिसकी वजह से उन्हें ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी.
आयशा टाकिया
‘डोर’ के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान आयशा को ट्रेन पकड़ने के लिए भागना होता है. इस दौरान अचानक उनका पैर स्लिप हो गया और वे तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के बगल वाली पटरी पर जा गिरीं. दरअसल उनका एक पैर पाइप पर पड़ गया था.
जॉन अब्राहम
‘शूटआउट एट वडाला’ की शूटिंग के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर ने एक ब्लैंक बुलेट जॉन अब्राहम की ओर दागी. इस दौरान दोनों के बीच दूरी 15 फीट होनी चाहिए थी लेकिन यह असल में 1.5 मीटर थी. बुलेट जॉन के गर्दन के राइट साइड में लगी लेकिन अच्छी बात ये थी कि जॉन को ज्यादा चोट नहीं आई.
लारा दत्ता
‘अंदाज’ ) की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता एक चट्टान से फिसलकर समंदर में गिर गई थीं. तब खिलाड़ी अक्षय कुमार ने उनकी जान बचाई थी. इस घटना के बाद लारा इतना डर गई थी कि कई दिनों तक शूटिंग को रोकना पड़ा था.
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय उस वक्त ‘खाकी’  की शूटिंग कर रही थीं, तब एक अनियंत्रित जीप उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई, जिससे वे सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरीं. इसके तुरंत बाद ऐश को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन मनमोहन देसाई डायरेक्टेड ‘कुली’ (1983) की शूटिंग कर रहे थे। तब पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन के दौरान उन्हें ऐसी चोट लगी कि वे 59 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉक्टर ने अमिताभ को मृत घोषित कर दिया था. लेकिन जया बच्चन ने हिम्मत नहीं छोड़ी. वो आईसीयू से बाहर खड़ी होकर लगातार अमिताभ को देख रही थी. इतने वो चिल्लाई की उन्होंने अमिताभ की पैरों की अंगुलियों को हिलते हुए देखा है. डॉक्टर ने फिर से कोशिश की और अमिताभ की सांसे चलने लगी.

फिल्मी सितारों को देखकर कभी न कभी आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि इनकी जिदंगी कितनी आलीशान होती है. वहीं ज्यादातर लोगों का मानना होगा कि बॉलीवुड सितारों को आम आदमी की तुलना में कम काम करके भी कितना कुछ मिल जाता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि कभी-कभी फिल्मों में कोई सीन करते हुए इन सितारों की जिदंगी भी खतरे में पड़ जाती है. आइए, हम आपको बताते हैं, ऐसे 7 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में, जिन्हें फिल्मों का कोई सीन इतना मंहगा पड़ गया था कि उनकी जान पर बन आई थी.



सनी लियोनी

फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ की शूटिंग के दौरान सनी लियोनी भी एक हादसे से गुजर चुकी हैं. दरअसल, एक रोमांटिक गाने  के लिए सनी को अपने को-एक्टर तनुज विरमानी के साथ बीच पर शूटिंग करनी थी. समुद्र में फिल्माएं जाने वाले इस शॉट के दौरान सनी और तनुज दोनों ही समुद्र की तेज लहरों के साथ बह गए. फिल्म की टीम ने दो बार उन्हें पानी से बाहर निकाला लेकिन एक तेज लहर उन्हें दोबारा पानी में ले गई. ऐसे में वहां मौजूद रेस्क्यू टीम ने उन्हें बाहर निकाला.


sunny



ऋतिक रोशन

‘कृष’ की शूटिंग के दौरान एक सीन के लिए केबल के जरिए एक ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ रहे थे कि अचानक गिर पड़े. हालांकि, नीचे लगीं कैनोपीज ने उन्हें संभाल लिया. बताया जाता है कि जिस ऊंचाई से वे गिरे थे, वह करीब 50 फीट थी. साथ ही ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग के दौरान भी ऐसा ही हादसा हुआ था. दरअसल, ऋतिक एक सीन के दौरान ऋतिक का गंभीर एक्सीडेंट हुआ. तब उनके सर में ब्लड के क्लॉट बन गया, जिसकी वजह से उन्हें ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी.


hr


सोशल बैरियर पर चोट करती हैं बॉलीवुड की ये 14 फिल्में


आयशा टाकिया

‘डोर’ के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान आयशा को ट्रेन पकड़ने के लिए भागना होता है. इस दौरान अचानक उनका पैर स्लिप हो गया और वे तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के बगल वाली पटरी पर जा गिरीं. दरअसल उनका एक पैर पाइप पर पड़ गया था.


at


जॉन अब्राहम

‘शूटआउट एट वडाला’ की शूटिंग के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर ने एक ब्लैंक बुलेट जॉन अब्राहम की ओर दागी. इस दौरान दोनों के बीच दूरी 15 फीट होनी चाहिए थी लेकिन यह असल में 1.5 मीटर थी. बुलेट जॉन के गर्दन के राइट साइड में लगी लेकिन अच्छी बात ये थी कि जॉन को ज्यादा चोट नहीं आई.


john

क्रिकेट विश्व कप मैच में इन बॉलीवुड स्टारों ने की कमेंट्री


लारा दत्ता

‘अंदाज’ की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता एक चट्टान से फिसलकर समंदर में गिर गई थीं. तब खिलाड़ी अक्षय कुमार ने उनकी जान बचाई थी. इस घटना के बाद लारा इतना डर गई थी कि कई दिनों तक शूटिंग को रोकना पड़ा था.


lara and akshay




ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय उस वक्त ‘खाकी’  की शूटिंग कर रही थीं, तब एक अनियंत्रित जीप उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई, जिससे वे सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरीं. इसके तुरंत बाद ऐश को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.

aish 123




अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन मनमोहन देसाई डायरेक्टेड ‘कुली’ (1983) की शूटिंग कर रहे थे. तब पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन के दौरान उन्हें ऐसी चोट लगी कि वे 59 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉक्टर ने अमिताभ को मृत घोषित कर दिया था. लेकिन जया बच्चन ने हिम्मत नहीं छोड़ी. वो आईसीयू से बाहर खड़ी होकर लगातार अमिताभ को देख रही थी. इतने वो चिल्लाई की, उन्होंने अमिताभ की पैरों की अंगुलियों को हिलते हुए देखा है. डॉक्टर ने फिर से कोशिश की और अमिताभ की सांसे चलने लगी…Next


amitabh bacchan

Read more

रियल लाइफ में ‘वन नाइट स्टैंड’ कर चुके हैं ये मशहूर बॉलीवुड स्टार

बॉलीवुड में काम करके सफल हुईं ये 6 हॉट विदेशी अभिनेत्री

खलबली मचाने वाले ये हैं बॉलीवुड के 11 चर्चित स्कैंडल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh