Menu
blogid : 319 postid : 1179059

फिल्मों में नहीं हैं बॉलीवुड सितारों के ये बच्चे, करते हैं ये काम

आज का हिंदी सिनेमा एक फैमली बिजनेस की तरह हो गया है. परिवार का कोई सदस्य बॉलीवुड में एक्टर है तो उसे जल्द ही फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिल जाता है. यह एक आम धारणा है लेकिन कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो इन धारणाओं को तोड़कर फिल्म के अलावा दूसरे क्षेत्रों में कॅरियर को अपनाया है. ये वो बच्चे हैं जो फिल्मी सितारों के घर जन्म लेने के बावजूद भी अपनी लाइफ को अलग तरह से जी रहे हैंं.


Collage



शबा अली खान

सैफ अली खान और सोहा अली खान की बहन शबा अली खान के घर हर कोई सितारा है. भाई-बहन के अलावा उनकी मां शर्मिला टैगोर एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जबकि उनके पिता नवाब पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के एक बड़े खिलाड़ी रह चुके हैं. यहां तक की उनकी भाभी करीना कपूर भी फिल्मों से जुड़ी हुई हैं. ऐसे में उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका आसानी से मिल सकता है. इसके बावजूद भी उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग में अपना कॅरियर बनाने के बारे में सोचा.


36


रिद्धिमा कपूर

प्रसिद्ध कपूर परिवार में जन्मी रिद्धिमा कपूर अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की पुत्री हैं. इनके भाई रणबीर कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. अमेरिकन इंटरकॉन्टीनेंटल यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद रिद्धिमा फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग का काम करती हैं.


Riddhima


आहना देओल

अभिनेत्री हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेद्र देओले की पुत्री आहना देओल को भी बॉलीवुड की दुनिया लुभा न सकी. आहना ने फिल्मों की जगह अपनी मां की तरह शास्त्रीय नृत्य में रुचि दिखाई और उसी को अपना कॅरियर भी चुना. आज वह इंडियन क्लासिकल ओडिशी डांस की प्रोफेशनल डांसर हैं.


read: क्रिकेट विश्व कप मैच में इन बॉलीवुड स्टारों ने की कमेंट्री


ahana-deol


श्वेता बच्चन नंदा

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की पुत्री श्वेता बच्चन नंदा भी एक बॉलीवुड परिवार से हैंं. पिता और माता के अलावा भाई अभिषेक और भाभी ऐश्वर्या बच्चन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से हैं. एक फिल्मी परिवार से जुड़े होने के बावजूद उनका झुकाव फिल्मों की तरफ नहीं गया.


shweta

रेहा कपूर

अनिल कपूर की बेटी रेहा कपूर भी फिल्मी दुनिया से हैं फिर भी उन्होंने फिल्मों में काम करने की बजाय निर्माता बनने के बारे में सोचा. वह चाहती तो अभिनेत्री बन सकती थी.


rhea-kapoor


मल्हार पाटेकर

बहुत ही कम लोग हैं जो नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर के बारे में जानते हैं. एक बड़े अभिनेता के पुत्र होने के बावजूद भी उन्होंंने अभिनय की जगह निर्देशन को चुना. उन्होंने राम गोपाल वर्मा के सहायक के तौर पर भी काम किया है…Next


Wallpaper


read more:

ये हैं बॉलीवुड के अब तक के इतिहास में बनी 7 सबसे दमदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्में

ये 7 बॉलीवुड सितारे रियल लाइफ में कर चुके हैं भूतों का सामना, बताया अपना अनुभव

सोशल बैरियर पर चोट करती हैं बॉलीवुड की ये 14 फिल्में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh