Menu
blogid : 319 postid : 791

बॉलीवुड को कोर्ट नोटिस

Salman Khan सपनो की दुनियां बॉलीवुड, जहां बरसता है पैसा. फिल्म रिलीज के मामले में बॉलीवुड सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, जहां हर साल अनेकों फिल्में रिलीज होती हैं. इन सब के बीच बॉलीवुड की ग्लैमर की दुनियां सबसे बड़ी विवादों की दुनिया भी है. कहते हैं कि यहां जितनी फिल्में बनती नहीं है उससे ज़्यादा विवाद खड़े हो जाते हैं. बॉलीवुड को विवादों की ऐसी लत लगी है कि शायद ही कोई फिल्म हो जिससे साथ कोई विवाद नहीं जुड़ा हो.

पैसा कमाने के मामले में वर्ष 2010 बॉलीवुड के लिए सुहाना रहा. चाहे माई नेम इज़ खान हो या दबंग दर्जनों फिल्मों ने करोड़ों का व्यापार किया. लेकिन पैसा कमाने के साथ-साथ इस फिल्मों को जितने कोर्ट के नोटिस आए शायद उतने किसी वर्ष आए हों.

कोर्ट, कचहरी और लीगल नोटिस का यह सिलसिला जनवरी माह से ही शुर हो गया. कोर्ट नोटिस का पहला स्वाद सलमान खान की फिल्म वीर ने चखा जब गुडगाँव के एक लेखक पवन चौधरी ने वीर को उनकी किताब “’ट्राईलॉजी ऑफ विस्डन’ से प्रभावित कहा. वहीं इश्किया भी विवादों से नहीं बच सकी. इस फिल्म के एक गाने “इब्नबतूता” के बोलों को सर्वेश्वरदयाल सक्सेना की नर्सरी कक्षा की कविता से चुराया हुआ बताया गया. हालांकि बाद में गीतकार गुलज़ार ने दोनों के बोलों में असमानता होने की पुष्टि की.

Rajneetiरामू भी इन विवादों से नहीं बच सके. विवादों के चलते उनको अपनी फिल्म रण से एक गाना “’जण गण रण’ हटाना पड़ा. इसके बाद आई फिल्म माई नेम इज़ खान जो तो रिलीज होने से पूर्व ही विवाद के घेरे में आ गयी. एक समय तो इस फिल्म के रिलीज डेट पर ही प्रश्नचिन्ह लग गया था. दो महीनों तक थमने के बाद यह विवाद एक बार फिर उठा. इस बार विवाद के घेरे में आई साजिद खान की फिल्म हाउसफुल. हाउसफुल के एक गाने “अपनी तो जैसे तैसे” पर प्रकाश मेहरा प्रोडक्शन ने कॉपीराइट का उल्लंघन करने का इलज़ाम लगाया. प्रकाश मेहरा के बाद अब बारी प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ की थी. एक काँग्रेस कार्यकर्ता ने इस फिल्म में कटरीना कैफ़ के किरदार को सोनिया गांधी के किरदार से प्रभावित कह कर इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग तक कर दी. इस फिल्म से जुड़े विवाद यहीं खत्म नहीं हुए. फिल्म कथा लेखक योगेन्द्र कोंकर ने इस फिल्म पर उनकी स्क्रिप्ट चोरी का इलज़ाम लगाया. हालांकि बाद में दोनों इलज़ाम खारिज़ कर दिए गए.

हालांकि “’आई हेट लव स्टोरी’ बिना किसी विवाद के शुरू हुई लेकिन बाद में सोनम कपूर और फिल्म के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा का शोभा डे से वादविवाद का सिलसिला बहुत लंबा खिंचा. तेरे बिन लादेन को तो पाकिस्तान में बैन कर दिया गया.

वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई को लीगल नोटिस हाजी मस्तान के गोद लिए हुए बेटे शेखर मिर्ज़ा ने भेजा. शेखर का कहना था कि बालाजी टेलीफिल्म्स से उनके पिता पर फिल्म बिना उनके परिवार से अनुमति लेकर बनाई. इसी तरह अमीर की फिल्म ‘पीपली लाइव’ को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने फिल्म में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर लीगल नोटिस भेजा.

बालीवुड के निर्देशकों का मानना है कि वह हालीवुड से प्रेरणा लेते हैं. लेकिन इस बार यह प्रेरणा महंगी पड़ गई जब सेंचुरी स्टूडियो ने नाकाउट हिंदी फिल्म कोmunni-malaika-to-endorse-zandu-balm फोन बूथ की हूबहू नक़ल कहकर 15 करोड़ के मुवावजे की मांग कर दी.

इस वर्ष बॉलीवुड का सबसे बड़ा विवाद सलमान खान की फिल्म दबंग के साथ हुआ. इस फिल्म का गाना “मुन्नी बदनाम हुई” को सभी ने बहुत पसंद किया लेकिन इमामी इस गाने से काफ़ी नाराज़ दिखी क्योंकि इस गाने में उनके उत्पाद “झंडु बाम” का प्रयोग था. लेकिन बाद में शांतिपूर्ण तरीकों से इस विवाद को सुलझा लिया गया.

बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में बनती हैं और बहुत से विवाद उठते हैं. शायद दोनों एक-दूसरे की पूरक हैं. क्योंकि जहां पैसा होता है वहां विवाद तो होते ही हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh