Menu
blogid : 319 postid : 1395834

शादी के बाद फिल्मों में मौसमी चटर्जी ने की थी एंट्री, ‘मैडम नो ग्लिसरीन’ के नाम से को-स्टार के बीच थीं मशहूर

जब भी बात 60-70 के दशक के कलाकारों की होती है, तो ऐसे सितारों का नाम जरूर लिया जाता है जो फिल्मों में अपने अलग हटकर रोल और चार्मिंग फेस के लिए जाने जाते हैं।  मौसमी चटर्जी एक ऐसी ही अभिनेत्री हैं, जो फिलहाल राजनीति में अपनी पारी शुरू कर चुकी हैं। अब ऐसे में देखना यह है कि राजनीति में मौसमी अपना जादू कितना चला पाती हैं। आज उनका जन्मदिन है, आइए जानते हैं उनके फिल्मी सफर से जुड़ी खास बातों को।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal26 Apr, 2019

 

 

शादी के बाद फिल्मों में शुरू किया था काम
मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में हुआ था। उनके पिता प्रांतोष चट्टोपाध्याय आर्मी ऑफीसर थे। मौसमी का असली नाम इंदिरा चटर्जी है। बंगाली फिल्मों के डायरेक्टर तरुण मजूमदार ने उनका नाम बदलकर मौसमी रख दिया था। उन्होंने कम उम्र में ही प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से शादी की। मौसमी और जयंत की दो बेटियां हुईं- पायल और मेघा। पहली बेटी के जन्म के वक्त उनकी उम्र केवल 18 साल थी। मौसमी ने शादी के बाद ही हिन्दी फिल्मों में काम करना शुरू किया।

 

 

 

बालिका वधू से फिल्मों में की थी एंट्री
मौसमी ने साल 1967 में बंगाली फिल्म बालिका वधू से डेब्यू किया था, जबकि हिन्दी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म अनुराग थी जो कि साल 1972 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान, बेनाम, सबसे बड़ा रुपया, स्वर्ग नरक, घर एक मंदिर जैसी कई सुपरहिट फिल्में कीं।

 

 

फिल्म के सेट पर हो गया था ऐसा हादसा
फिल्म रोटी कपड़ा और मकान (1974) की शूटिंग के दौरान मौसमी चटर्जी प्रेग्नेंट थीं। शूटिंग के दौरान उनके ऊपर ढेर सारा आटा गिर गया। अपनी हालत देखकर मौसमी चटर्जी रोने लगीं। मौसमी के मुताबिक, ‘उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थीं और नीचे गिरने से ब्लीडिंग होने लगी थीं। मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मैं खुशकिस्मत थी कि मैंने बच्चे को नहीं खोया।’

 

 

इमोशनल रोल में रोने के लिए नहीं पड़ती थी ग्लिसरीन की जरूरत
मौसमी चटर्जी को इमोशनल रोल करने में इतनी महारत हासिल थी, कि उन्हें रोने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ती थी। इस वजह से उनके साथ काम करने वाले कई सितारे उन्हें ‘मैडम नो ग्लिसरीन’ नाम से पुकारा करते थे।…Next

 

Read More :

कभी लॉटरी लगने पर छोड़कर चली गई थी मिलिंद सोमन की गर्लफ्रैंड! अब बीती बातें भूलकर दोनों मालदीव में बिता रहे हैं छुट्टियां

जया बच्चन और अमिताभ को 24 घंटे के अंदर इस वजह से करनी पड़ी थी शादी, 15 साल की उम्र में शुरू किया था कॅरियर

प्यार में दीवानी होकर शाहिद कपूर को अपना पति कहने लगी थी यह एक्ट्रेस, परेशान होकर शाहिद को करानी पड़ी थी पुलिस रिपोर्ट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh