Menu
blogid : 319 postid : 1396714

श्रीदेवी की मां ने ‘मिस्टर इंडिया’ में काम के बदले बोनी कपूर से मांगी थी इतनी रकम, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

श्रीदेवी एक ऐसा नाम जिन्हें एवरग्रीन हीरोइन के तौर पर याद किया जाता है। दुनिया को अलविदा कह देने के बाद भी श्रीदेवी आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। उनके शानदार अभिनय वाली फिल्मों के प्रति आज भी फैंस का क्रेज देखने को मिलता है। वहीं, अभिनय की दुनिया से हटकर उनकी जिंदगी के कई ऐसे पहलू रहे हैं, जिनके बारे में आज भी चर्चा होती है। एक नजर उनसे जुड़े किस्सों पर-

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal13 Aug, 2019

 

 

 

चार साल की उम्र में शुरू किया था कॅरियर

श्रीदेवी ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत महज चार वर्ष की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उनकी पहली फिल्म बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘थुनविन’ थीं। नन्ही श्रीदेवी को मलयालम मूवी पूमबत्ता (1971) के लिए केरला स्टेट फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने इस दौरान कई तमिल-तेलगु और मलायलम फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें कई अवार्डों से सम्मानित भी किया गया।

 

sridevi 1

 

मिथुन के साथ गुपचुप शादी

मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की मुलाकात फिल्म ‘हम पांच’ के दौरान हुई थी। इसका निर्देशन बोनी कपूर कर रहे थे। इसी फिल्म के दौरान दोनों में दोस्ती हुई। जल्दी ही ये दोस्ती प्यार मे बदल गई। दोनों एक-दूसरे को डेट करने लग गए। फैंस मैगजीन के मुताबिक 1985 में मिथुन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ शादी की। यह शादी 3 साल तक चली लेकिन दोनों की ओर से इस बात की कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई। खबरों के मुताबिक 1988 में श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती से अपने तीन साल के रिश्ते को तोड़ने का फैसला किया। इसकी वजह यह बताई गई कि शादी के बाद भी मिथुन ने अपनी पहली पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस योगिता बाली को तलाक नहीं दिया था। योगिता को जब ये बात पता चली थी तो उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की, जिससे मिथुन की हिम्मत टूट गई और उन्हें श्रीदेवी को छोड़ना पड़ा।

 

 

श्रीदेवी की मां ने ‘मिस्टर इंडिया’ में मांगी थी इतनी रकम

बोनी कपूर ने पहली बार श्रीदेवी को फिल्मों में देखा था, उन्हें देखने के बाद बोनी ने श्रीदेवी को अपनी फिल्मों में लाने की तैयारी कर ली। श्रीदेवी उस दौरान साउथ की फिल्मों में काम कर रही थी। कुछ समय बाद बोनी ने श्रीदेवी की फिल्म सोलवां सावन (1979) देखी। इसके बाद वो श्रीदेवी से मिलना चाहते थे और उनके साथ काम करना चाहते थे इसलिए एक फिल्म के सेट पर ही उनसे मिलने पहुंच गए। आखिरकार उन्होंने श्रीदेवी की मां से मिलकर उनको अपनी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ ऑफर किया। बोनी 70 के दशक से श्रीदेवी की तमिल फिल्में देखते थे और उन्हें पसंद करते थे। कई बार बोनी श्रीदेवी से मिलने चेन्नई तक जाते थे। साल 1987 में बोनी कपूर ने अपनी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए श्रीदेवी को साइन किया था। फिल्म को साइन करने से पहले ही बोनी कपूर श्रीदेवी को पसंद करते थे। श्रीदेवी ने बताया था कि साल 1984 में बोनी कपूर उनके पास फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में सीमा के रोल के लिए आए थे। ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए श्रीदेवी की मां ने उनसे 10 लाख मांगे थे लेकिन बोनी ने उन्हें 11 लाख देकर उन्हें हैरान कर दिया था।

 

 

श्रीदेवी से बोनी की शादी
इन मुलाकातों का अंजाम यह हुआ कि पहले से शादी-शुदा बोनी कपूर ने अपने परिवार की परवाह नहीं की और अपनी पहली पत्नी से झूठ बोलकर श्रीदेवी को अपने घर पर रखा। यह बात बोनी की पहली पत्नी से ज्यादा दिनों तक छुप नहीं पाई। श्रीदेवी शादी से पहले ही मां बनने वाली थी। बोनी कपूर ने कोई रास्ता न देखते हुए आखिरकार श्रीदेवी से शादी रचा ली।  …Next

 

 

 

Read More:

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से टूटा इन सितारों का रिश्ता, किसी ने 23 तो किसी ने 18 साल बाद लिया तलाक

श्रीदेवी ने 4 तो तब्बू ने 9 साल में किया था कॅरियर शुरू, इन 6 अभिनेत्रियों ने कम उम्र में ही पाई कामयाबी

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की पत्नी से करण जौहर करते थे एकतरफा प्यार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh