Menu
blogid : 319 postid : 1396277

मधुबाला की एक तस्वीर ने यश जौहर की बदल दी थी किस्मत, मिठाई की दुकान से ऐसे पहुंच गए बॉलीवुड

फिल्में तो हर कोई बनाता है लेकिन अपनी छाप कम ही लोग छोड़ पाते हैं। बॉलीवुड के निर्माता यश जौहर की छवि कुछ ऐसी ही थी। उनकी हर फिल्म आज भी दर्शकों को याद है। आज उनका जन्मदिन है। आइए, जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें-

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal26 Jun, 2019

 

 

बेमन से दुकान पर बैठा करते थे करण जौहर
यश जौहर का जन्म 1929 में लाहौर में हुआ था। विभाजन के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया, जहां यश जौहर के पिता ने ‘नानकिंग स्वीट्स’ नाम से मिठाई की दुकान खोली। अपने 9 भाई-बहनों में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे होने की वजह से उन्हें दुकान पर बैठा दिया था जबकि यश को दुकान पर बैठना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। यश जौहर की मां को जब ये बात पती चली तो उन्होंने कहा, ‘तुम मुंबई चले जाओ मिठाई की दुकान संभालने के लिए तुम नहीं बने हो।’ उनकी मां ने यश जौहर के मुंबई जाने से एक हफ्ते पहले ही घर से गहने और कुछ पैसे गायब कर दिए। इसका शक सिक्योरिटी वाले पर गया और उसकी पिटाई भी हुई लेकिन यश की मां तो बेटे को मुंबई भेजने के लिए पैसे का जुगाड़ कर रही थीं। उन्हें काफी बाद में ये सच्चाई पता चली।

 

 

मधुबाला की फोटो ने बदल दी तकदीर
मुंबई पहुंचकर वो टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूजपेपर में फोटोग्राफर बनने के लिए स्ट्रगल करने लगे। उन दिनों ‘मुगल ए आजम’ की शूटिंग चल रही थी। उसी के सेट पर उन्होंने मधुबाला की फोटो खींची थी। मधुबाला के बारे में कहा जाता था कि वो किसी को अपनी तस्वीर नहीं लेने देती थीं लेकिन यश जौहर पढ़े-लिखे थे और अंग्रेजी भी बोल लेते थे। जिससे इम्प्रेस होकर मधुबाला ने उन्हें तस्वीर लेने की इजाजत दे दी। यही नहीं मधुबाला यश जौहर से इतना ज्यादा इम्प्रेस हो गईं कि अपना गार्डन भी घूमा लाईं। इसके बाद तो यश जौहर की चांदी हो गई और उन्हें ऑफिस में नौकरी मिल गई।

 

 

पहली फिल्म ने नहीं किया कोई कमाल
यश जौहर ने बतौर निर्माता पहली फिल्म अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ‘दोस्ताना’ बनाई थी। यह फिल्म हिट रही थी लेकिन इसके बाद उनकी ज्यादा फिल्में चली नहीं इसलिए वो फिल्म प्रोड्यूस करने के साथ इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस भी करते थे।

 

 

कामयाब रहा प्रोडक्शन हाउस
यश जौहर ने बतौर को-प्रोड्यूसर के रूप में देवानंद के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ गए। उन्होंने गाइड, ज्वेलथीफ, प्रेम पुजारी, हरे रामा हरे कृष्णा जैसी शानदार फिल्मों को परदे पर लाने में अपना अहम योगदान दिया। यश जौहर ने साल 1977 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन शुरू की।…Next

 

 

Read More :

आठ बहन-भाईयों के साथ झुग्गी में रहते थे गौतम अडानी, आज इतनी दौलत के हैं मालिक

सलमान खान की दबंग-3 में नहीं दिखेंगी मलाइका अरोड़ा, फिल्म के बारे में जानें 5 दिलचस्प बातें

हिन्दी सिनेमा की पहली ‘किसिंग क्वीन’ थीं देविका रानी, फल बेचा करते थे दिलीप कुमार उन्हें बना दिया स्टार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh