Menu
blogid : 319 postid : 1608

अन्ना के समर्थन में बॉलिवुड

संसद में अपनी तीन मांगों का प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीवादी अन्ना हजारे ने 13वें दिन 288 घंटे लंबा अपना अनशन खत्म कर दिया. प्रभावी लोकपाल बिल की मांग में अन्ना हजारे 16 अगस्त से ही अनशन पर थे. इस दौरान अन्ना हजारे के समर्थन में देशभर में समर्थन की बयार देखने को मिली.


युवा हों या बुजुर्ग या फिर बच्चे दिल्ली के रामलीला मैदान में हर उम्र के लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. आम जनता की मौजूदगी इस बात की गवाह थी कि कितनी बड़ी तादाद में आज लोग भ्रष्टाचार से परेशान हैं. आम जनता के साथ इस मौके पर बॉलिवुड ने अपनी प्रतिक्रिया जम कर जाहिर की. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, महेश भट्ट, जॉन अब्राहम, समेत लगभग सभी बड़ी हस्तियों ने अन्ना हजारे का खुलकर समर्थन किया.


ट्विटर के जरिए अनुपम खेर और अमिताभ बच्चन ने देश में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रभावी लोकपाल का समर्थन करते हुए अन्ना हजारे का साथ दिया तो वहीं जॉन अब्राहम ने जन्माष्टमी के अवसर पर “मैं अन्ना हजारे हूं” की गांधी टोपी पहनकर अपना समर्थन दर्शाया.


इतना ही नहीं फिल्मी सितारों ने रामलीला मैदान में जाकर भी अपना समर्थन दर्ज कराया. रामलीला मैदान पहुंचने वाले कुछ मशहूर फिल्मी सितारे निम्न हैं:


kailash_kherकैलाश खेर: अन्ना हजारे के समर्थन में कैलाश खेर 22 अगस्त को रामलीला मैदान पहुंचे. वहां उन्होंने ना सिर्फ अन्ना जी से बात की बल्कि वहां उपस्थित हजारों लोगों के सामने लाइव गाने भी गाए. देशभक्ति के गाने से कैलाश खेर ने जो समां बांधा लोग उसे काफी लंबे समय तक याद रखेंगे. कैलाश खेर ने अन्ना हजारे के समर्थन में एक गाना भी तैयार किया है.


Aamir khanआमिर खान: अन्ना हजारे के प्रति समर्थन जताने के लिए मशहूर बॉलिवुड एक्टर आमिर खान भी रामलीला मैदान पहुंचे. मिस्टर परफेक्टनिस्ट ने अन्ना हजारे से अनशन तोड़ने की अपील की. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अन्ना हजारे ही असली हीरो हैं जो असल जिंदगी में लोगों को न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं. आमिर खान के रामलीला मैदान आने से एक बात तो साफ हो गई कि बॉलिवुड भी समाज के सभी मुद्दों पर जागरूक रहता है और चाहे कितना भी व्यस्त हो एक नागरिक के तौर पर देश के सही-गलत में साथ देता ही है.


Om puriओम पुरी: अन्ना हजारे के समर्थन में रामलीला मैदान पहुंचे ओम पुरी ने भाषण देते वक्त कुछ ज्यादा ही जोश दिखा दिया जिसकी वजह से हो सकता है उन्हें आने वाले दिनों में कोई परेशानी हो जाए. पर उन्होंने जो भी कहा वह एक सच था और सच तो कड़वा होता ही है. अन्ना के समर्थन में मंच पर उतरे ओम पुरी ने कहा, ‘एक चपरासी की भर्ती होती है तो उससे उसकी शैक्षिक योग्यता पूछी जाती है, लेकिन संसद या विधान सभा के चुनाव में गंवार को भी टिकट दे दिया जाता है.’ अपने भाषण के दौरान ओम पुरी ने नेताओं को नालायक और गंवार भी कह डाला जिसकी वजह से उन्हें हो सकता है मानहानि का केस झेलना पड़े.


सोनू निगम: कैलाश खेर के अलावा सोनू निगम भी रामलीला मैदान पहुंचे. सोनू ने अपनी गायिकी से लोगों के उत्साह को दुगुना किया.


राजू श्रीवास्तव: अपनी हास्य रचनाओं और चुटकुलों से आम जनता को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव भी अन्ना हजारे के समर्थन में रामलीला मैदान पहुंचे. मंच से उन्होंने लोगों को अपने चुटीले अंदाज में भाषण भी दिया.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh