Menu
blogid : 319 postid : 1142330

लीक से हटकर इन किताबों पर बनी है बॉलीवुड की ये 10 खास फिल्में

दशकों पहले लेखक जिदंगी के कई फलसफों को पन्नों में उतारकर उसे किताबों का रूप दे देते थे. जिसे जिदंगी के आईने के रूप में देखा जाता था, लेकिन बदलते वक्त के साथ अब किताबों में लिखी कहानियों को फिल्मी पर्दे पर उतारा जाता है. बल्कि बॉलीवुड में बनी ऐसी फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है जो किसी लेखक द्वारा लिखी गई कहानी पर बनी है. आइए हम आपको बताते हैं ऐसी 10 फिल्में, जो किसी किताब की कहानी पर आधारित है.


सात खून माफ (2011) : प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म रस्किन बांड द्वारा लिखी कहानी ‘सुजैन्स सेवन हस्बैंड्स’ पर आधारित थी.

sath khoon maaf


आयशा (2010) : सोनम कपूर ने इस फिल्म में आयशा नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म जेन ऑस्टेन द्वारा लिखी किताब ‘एम्मा’ पर आधारित थी.


ayesha


मकबूल (2003) : तब्बू, पंकज कपूर,इरफान खान और ओमपुरी जैसे कई सितारों से सजी इस फिल्म को शेक्सपीयर द्वारा लिखी किताब ‘मैकबेथ’ पर फिल्माया गया था.


maqbool

आप जानकार हैरान रह जाएंगे पहली बार ऐसे मिले थे, बॉलीवुड के ये 7 मैरिड कपल

द ब्लू अम्ब्रेला (2007) : रस्किन बॉड द्वारा इसी नाम से लिखी गई किताब का नाम बिना बदले हुए ही, निर्देशक विशाल भारद्वाज ने इसी टाइटल के साथ फिल्म बनाई. हांलाकि, यह फिल्म दर्शकों के एक खास वर्ग को ही पंसद आई.



blue umbrella


हैलो (2008) : चेतन भगत के उपन्यास ‘वन नाइट एट द कॉल सेंटर’ पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका सोहेल खान, शर्मन जोशी, ईशा कोपीकर, अमृता अरोड़ा आदि ने निभाई थी.


hello


परिणीता (2005) : मशहूर बंगाली लेखक शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1914 में लिखा गया उपन्यास ‘परिणीता’, पर आधारित इस फिल्म को बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है.


parineeta

बॉलीवुड के मशहूर सितारे, जिन्होंने बिना तलाक लिए की शादी

ओमकारा (2006) : शेक्सपीयर के उपन्यास ‘ऑथेलो’ पर बनी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था.


omkara

सांवरिया (2007) : ये फिल्म फ्योडोर डोस्तोएवस्की की लघुकथा ‘व्हाइट नाइट्स’ से काफी हद तक प्रेरित थी. जिसमें सलमान खान, सोनम कपूर, रानी मुखर्जी और रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका अदा की थी.


swariya

तेरे मेरे सपने (1971) : लेखक एजे क्रोनिन के उपन्यास ‘सिटाडेल’ आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका सदाबहार देवानन्द और खूबसूरत अदाकारा मुमताज ने निभाई थी.


tere mere sapne


गाइड (1956) : आर.के नारायण के उपन्यास ‘द गाइड’ पर आधारित इस फिल्म में देवानन्द और वहीदा रहमान ने दमदार अभिनय किया था…Next

guide

Read more

अपनी शादी में नीतू सिंह और ऋषि कपूर हो गए थे बेहोश, जानिए ऐसा क्या हुआ था

कभी संत कभी अभिनेता तस्वीरों में देखिए बाबा के जलवे

फिल्मों से हटकर ये सब भी करते हैं बॉलीवुड के दबंग, देखें तस्वीरें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh