Menu
blogid : 319 postid : 1831

सितारों की दिवाली

Diwali Diyaदिवाली का त्यौहार आने को है. बस कुछ दिनों में सभी इस पर्व के रंग में डूबे नजर आएंगे. दिवाली का जश्न हर वर्ग के लोग मनाते हैं चाहे आम हों या खास. इस दिन सभी वर्ग, वर्ण और जाति को भूल गले मिलते हैं, मिठाइयां बांटते हैं. आम लोगों के साथ फिल्मी दुनिया के सितारे भी इस दिन जमीन पर आकर अपनी खुशी व्यक्त करते हैं. फिल्मी सितारे भी होते तो इंसान ही हैं इसलिए वह भी खुशी के इस पर्व पर अपनी भावनाओं को जाहिर करने में कोई कोताही नहीं बरतते और वैसे भी जहां लक्ष्मी का वास हो वहां इस पर्व की अलग ही धूम होती है. तो चलिए दिवाली से पहले एक नजर डालते हैं फिल्मी सितारों की दिवाली पर.


अक्षय खन्ना: अक्षय खन्ना को यह त्यौहार खूब पसंद है. वह कहते हैं, मुझे दीवाली पर ताश खेलना व देर से सोकर उठना बेहद अच्छा लगता है.


Priyanka Chopraप्रियंका चोपड़ा: बॉलिवुड की इस खूबसूरत हसीना को भी दीवाली दिल से प्यारी है. तो आइए जानते हैं प्रियंका का दिवाली-प्रेम उन्हीं की जुबानी.


“वैसे भी मुझे तो तड़क-भड़क वाली दीवाली पसंद है. ढेर सारे पटाखे हों, खूब मिठाइयां हों, तभी तो मजा आता है. वैसे दीवाली का असली आनंद तभी है, जब आपके अपने आपके पास हों और स्वस्थ व प्रसन्न हों. पापा-मम्मी के साथ लक्ष्मी-गणेश की पूजा करती हूँ और अपने भाई के साथ फुलझड़ियां जलाती हूँ. बचपन में अपने भाई सिद्धार्थ के साथ दीपावली के दिन खूब धमाल किया करती थी. दरअसल मुझे अकेले रहने में बहुत डर लगता है. ऐसे में दीवाली पर अक्सर घरवालों, रिश्तेदारों और दोस्तों की कमी बहुत खलती है, जो देश-विदेश में बिखरे पड़े हैं.”


Shilpa Shetty and Raj-kundraशिल्पा शेट्टी: हमारे यहां हर तरह की सजावट होती है. लाइटिंग को लेकर हम बहुत उत्सुक रहते हैं. हम अपने घर को अलग तरह से सजाते हैं. मम्मी को पारंपरिक दक्षिण भारतीय सजावट करना अच्छा लगता है. हमारे घर में एक बड़ा सा मंदिर है, जहां नियमित पूजा होती है. मम्मी की डेकोरेशन वहीं ज्यादा होती है. हां, दीपावली के मौके पर एक दीया मैं भी रखती हूं.


मेरे ख्याल से दीपावली का सेलिब्रेशन और सादगी से रहना दो अलग-अलग बातें है. हर जगह तड़क-भड़क नहीं होती और हर जगह सादगी भी अच्छी नहीं लगती. त्यौहार है, तो त्यौहार की तरह लगना भी चाहिए. त्यौहार पर घर में इतनी रौनक होती है कि दीवाली के अगले दिन अजीब सा लगता है.


Bipasha basuबिपाशा बसु: मेरे यहां घर की सजावट की तैयारियां दीपावली के कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं. अपने हाथों से घर की साज-सज्जा करने का अलग ही आनंद है. हम पटाखे बिलकुल नहीं जलाते, क्योंकि उससे पूरा माहौल दूषित हो जाता है. घर के आंगन में रंगोली तो बनती है, लेकिन मेरा उसमें कोई योगदान नहीं होता है. हेल्थ-काँशस होने के बाद भी दीवाली के दिन ढेर सारे रसगुल्ले खाने से खुद को नहीं रोक पाती.


बंगाल में दीपावली के दिन लक्ष्मी-पूजा को खासा महत्व दिया जाता है. इस दिन हम अंधकार पर प्रकाश की विजय की घोषणा करते हैं और उसका जश्न मनाते हैं. बॉलीवुड की तड़क-भड़क की दुनिया में तो हमारा हर दिन बीतता ही है, पर दीवाली में मैं उस शानो-शौकत से दूर रहना पसंद करती हूं. मेरे ज्यादातर रिश्तेदार बंगाल में रहते हैं. इसलिए दीवाली में उनकी कमी तो बहुत खलती है.


Sonamसोनम कपूर: बचपन से ही मैं काफी क्रियेटिव रही हूं, इसलिए दीपावली के दिन घर की साज-सज्जा की जिम्मेदारी मुझे दी जाती है. दादी और मम्मी के साथ मिलकर मैं रंगोली भी बनाती हूँ. मुझे दीपावली के दिन मोमबत्तियों से ज्यादा दीयों से अपने घर को रोशन करना ज्यादा अच्छा लगता है. तेज आवाज वाले पटाखे पसंद नहीं है, सो रॉकेट व फुलझड़ियों से ही अपनी खुशी का इजहार करती हूँ. बचपन में दीपावली के दिन आसमान में रॉकेट को देखकर मुझे भी उसकी तरह उड़ने का मन करता था. एक बार, मैं छत पर जाकर रॉकेट की तरह उड़ने की कोशिश करने लगी. आज भी उस बात को याद करके हम खूब हँसते हैं.


कोयना मित्रा: अभिनेत्री कोयना मित्रा इस मौके पर घर में लक्ष्मी पूजा करती हैं. उन्हें दीवाली पर रंगोली से घर सजाना बहुत अच्छा लगता है.


अरशद वारसी: अरशद वारसी भी दीवाली के दिन अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं. हां, आतिशबाजी उन्हें पसंद नहीं है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh