Menu
blogid : 319 postid : 1397008

480 रुपए सैलेरी में गोलगप्पे और ऑफिस से मिला खाना खाकर गुजारा करते थे अमिताभ, कुछ ऐसे थे संघर्ष के दिन

कहते हैं, दुनिया में सबसे बलवान वक्त है। इंसान को अर्श और फर्श के महत्व को सिखा देता है। मनोरंजन की दुनिया में कई सितारों के संघर्ष से जुड़ी कहानियां हमें पढ़ने-सुनने को मिलती रहती है। इसी तरह बॉलीवुड के ‘शंहशाह’ कहे जाने वाले अमिताभ की कहानी भी है। उन्हें भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ मिलने की घोषणा हुई है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार शाम ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। ऐसे में उनके कॅरियर के उतार-चढ़ाव वाले दिनों की फिर से यादें ताजा हो गई। आइए, जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal25 Sep, 2019

 

 

पहले कोलकाता में करते थे काम
पहली मूवी में काम करने से पहले अमिताभ बच्चन 1962 से 1969 तक कोलकाता में रहे। यहां उन्होंने 7 साल में 4 अलग-अलग कंपनियों में जॉब की। उनकी पहली जॉब कोलकाता में ब्रिटिश कोल फर्म ‘बर्ड एंड कंपनी’ में बतौर एक्जीक्यूटिव लगी थी। वहां से रिजाइन के बाद दूसरी जॉब ‘मैकिनन मैकेंजी’ में, तीसरी ‘शॉ वैलेस’ में और लास्ट जॉब के तौर पर ब्रिटिश शिपिंग कंपनी ‘ब्लैकर एंड कंपनी’ में बतौर मार्केटिंग एक्जीक्युटिव काम किया।

 

गोलगप्पे खाकर गुजारा करते थे अमिताभ
अपने एक ब्लॉग में अमिताभ ने अपने संघर्ष के दिनों की यादों को अपने फैंस के साथ शेयर किया था।अमिताभ को उस दौरान करीब 480 रूपये सैलरी मिलती थी, जिसमें से 350 रूपये उनके हॉस्ल का रहने और खाने का खर्चा था, ऐसे में उनके पास बहुत कम पैसे बचते थे, इसलिए वो ऑफिस का मुफ्त खाना खाते और शाम को 2 रूपये के गोलप्पे खाकर अपना गुजारा करते थे।

 

View this post on Instagram

… On fleek !!!

Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

रेकॉर्डिंग सेंटर में कमाते थे 50 रुपए
जी हां, अमिताभ जब मुंबई आए उस दौरान उनके पास काम नहीं था। जलाल आगा ने एक विज्ञापन कंपनी खोल रखी थी, जो विविध भारती के लिए विज्ञापन बनाती थी। जलाल, अमिताभ को वर्ली के एक छोटे से रेकॉर्डिंग सेंटर में ले जाते थे, और एक-दो मिनट के विज्ञापनों में वे अमिताभ की आवाज रिकॉर्ड करते और उन्हें बदले 50 रुपए देते थे।

 

बिस्कुट खाकर रहते थे कई बार
अमिताभ के पास तब इतने पैसे नहीं थे कि वो पेट भर खाना खा सकते थे। 50 रुपये बहुत थे, लेकिन उनका खर्चा इससे कहीं ज्यादा था। हर दिन सुबह वो काम की तलाश में भटकते और रात को बचे पैसों से बेकरी के सस्ते बिस्कुट आधे दाम में खरीद लेते औऱ वही खाया करते थे।

 

View this post on Instagram

बड़े दिनों के बाद गाँव की खटिया और बैलगाड़ी की सवारी का सौभाग्य प्राप्त हुआ 🙏🌹🌿

Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

यहां लिया पहला घर
आनंद’ और ‘परवाना’ फिल्मों में काम करने के बदले अमिताभ को तीस-तीस हजार रुपए मिले थे। उस वक्त अमिताभ अनवर अली के साथ रहत थे। पैसै आते ही सबसे पहले अमिताभ ने अनवर अली के फ्लैट को छो़ड़कर जुहू-पार्ले स्कीम में नार्थ-साउथ रोड पर सात नंबर के मकान में रहने लगे।

 

12 फिल्में हुई थी फ्लॉप
अमिताभ का सफर बेहद कठिन था, उनकी 12 फिल्में ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब काम किया था। कोई भी अमिताभ के साथ काम करने को तैयार नहीं था, ऐसे में उनकी झोली में आ गिरी उनकी 13वें फिल्मी ‘जंजीर’ और इसी फिल्म ने अमिताभ को बॉलीवुड में रातों-रात स्टार बना दिया।

 

View this post on Instagram

My application picture for a job in movies .. 1968.. no wonder I was rejected !!

Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

इतने घरों के मालिक हैं अमिताभ
मुंबई में अमिताभ के करीब पांच घर है। बिग बी, के पास पहले से जलसा, प्रतीक्षा, जनक, वत्स नाम से कुल पांच बंगले हैं। हालांकि, बच्चन परिवार जलसा में रहता है। जनक बंगले में बिग बी ने अपना ऑफिस बनाया है।

 

इन शानदार कारों के हैं मालिक
अमिताभ के पास पनी कार कलेक्शन के लिए भी फेमस हैं। उनके पास रॉल्स रॉयल, फैंटम, पोर्शे, बीएमडब्ल्यू टोयोटा लैंड क्रूसर जैसी कारें हैं। अमिताभ बच्चन की ज्यादातर कारों को उनकी जरूरत के हिसाब से कंपनियों ने कस्टमाइज करके दिया है। ये बुलेटप्रूप और रेडियल टायर वाली कारें हैं। एक टायर की कीमत 2. 5 लाख रुपए है।

 

View this post on Instagram

The Sunday at the gates of JALSA .. been like this every Sunday for past 35 years.. since Coolie accident .. humbled overwhelmed and filled with gratitude ..

Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

करोड़ो की है संपत्ति
अमीर एक्टर्स की लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का भी स्थान आता है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 2,800 करोड़ रुपए की है। अगर पूरी बच्चन फैमिली की बात की जाए तो बच्चन परिवार 400 मिलियन डॉलर का मालिक है। अमिताभ कई ऐड करते हैं, जिससे उन्हें कई गुना पैसे मिलते हैं।…Next

 

Read more

…तो इन्होंने पॉल वॉकर के मरने के बाद फास्ट एंड फ्युरियस7 फिल्म को पूरा किया, जाने कौन हैं ये

अपने ब्यॉयफ्रेंड को पीछे छोड़ बॉलीवुड में नाम कमाया इन स्टार अभिनेत्रियो ने

बॉलीवुड में एक्टिंग करने से पहले ये एक्टर थे चौकीदार, जानिये इनकी कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh