
Posted On: 14 May, 2019 Bollywood में
2763 Posts
670 Comments
1946 से शुरू हुए मशहूर कान्स फिल्म फेस्टिवल को इस साल 72 साल पूरे हो गए हैं। इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019, 14 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा और इसमें दुनियाभर की 21 फिल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। हर बार की तरह इस बार भी भारतीय सितारे कान्स में दिलचस्प अंदाज के साथ एंट्री करेंगे। आइए, एक नजर डालते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में शिरकत करने आए भारतीय सितारों के लुक पर।
ऐश्वर्या राय बच्चन
करीब 17 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही, ऐश्वर्या राय पिकॉक ड्रेस में कुछ ऐसे लुक के साथ नजर आई थीं। ऐश ‘Girls of The Sun’ फिल्म के प्रीमियर पर ऐसे लुक में थी।
दीपिका पादुकोण
‘Ash Is Purest White’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर दीपिका अपनी इस पिंक ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लग रही थी।
सोनम कपूर
व्हाइट कलर के गाउन में सोनम ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा था। इस दौरान सोनम कुछ ऐसी लग रही थीं।
कंगना रनौत
‘Ash Is The Purest White’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर कंगना हमेशा की तरह इस बिंदास अंदाज में नजर आईं थीं।
मल्लिका सेहरावत
‘Sorry Angel’ फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त मल्लिका का अंदाज कुछ ऐसा था।
हुमा कुरैशी
पहली बार कान्स में जलवा बिखरेने आई हुमा ‘Sorry Angel’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर इस ड्रेस के साथ पहुंची थीं।…Next
Read More :
Rate this Article: