Menu
blogid : 319 postid : 1396361

पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं कॉमेडियन भारती सिंह, ऐसे शुरू हुई थी उनकी लव स्टोरी

“जन्म के समय मेरा वजन 5 किलो के आसपास था, जिसे असामान्य कहा जाता है, इसलिए मैं जन्म के पहले दिन से ही ओवरवेट थी। स्कूल के दिनों में मोटापे के कारण मुझे ‘मोटी’ और ‘हाथी का बच्चा’ जैसे शब्दों से चिढ़ाया जाता था। बढ़े वजन की वजह से मैं रात-रातभर रोया करती थी, फिर मैंने अपने मोटापे को ही लोगों को खुशी देने का जरिया बना लिया”

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal3 Jul, 2019

 

 

 

यह कहानी है कॉमेडियन भारती सिंह की, जिन्होंने अपने लुक को अपने टैलेंट के आड़े नहीं आने दिया बल्कि इसे ही अपना हथियार बना लिया। आज भारती का जन्मदिन है, आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

गरीबी में बीता बचपन, नहीं मिलता था भरपेट खाना
एक इंटरव्यू में भारती ने बताया था कि वह एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और वह तीन भाई-बहन हैं। अपनी मां और पिता के बारे में भारती ने बताया कि जब वह दो साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया था और उस वक्त मां सिर्फ 26 साल की थी लेकिन उन्होंने दूसरी शादी नहीं की बल्कि तीनों भाई-बहनों को पाला। उनका बचपन पूरी तरह से गरीबी में बीता। बड़े भाई-बहन का दिन-रात हमारे लिए खाना और सुरक्षित छत जुटाने में बीतता था। उनके हालात इतने खराब थे कि कभी-कभी उन्हें आधा पेट खाना खाकर ही सोना पड़ता था।

 

 

पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं भारती
सभी को हंसाने के टैलेंट के अलावा भारती पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। भारती राइफल शूटर बनना चाहती थीं। कॉलेज के दिनों में नेशनल और स्टेट लेवल के कॉम्पिटीशन में पंजाब को रिप्रेजेंट किया है लेकिन बाद में उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया। भारती ने पिस्टल शूटिंग इसलिए छोड़ दी, क्योंकि उनकी फैमिली उनकी ट्रेनिंग का खर्च नहीं उठा सकती थी। भारती ने इतिहास में एमए किया है।

 

 

पहली बार भारती को किया किसी ने प्रपोज, शुरू हुई लव स्टोरी
भारती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता था उनकी कभी शादी ही नहीं होगी क्योंकि कभी उनसे किसी ने प्यार ही नहीं किया। उनका कहना था कि मैं जोक्स की क्वीन थी लेकिन रिलेशनशिप में जीरो, फिर मेरी मुलाकात हर्ष से हुई जिन्होंने प्यार को लेकर मेरे सारे विचार बदल दिए। हर्ष और भारती ‘कॉमेडी सर्कस’ के सेट पर मिले। जहां हर्ष एक जूनियर राइटर हुआ करते थे। एक दिन उन्होंने भारती की स्क्रिप्ट लिखी थी। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और दोनों काफी क्लोज आ गए। एक साल बाद हर्ष ने भारती को एक मैसेज के जरिए प्रपोज किया। उस समय भारती ने कोई जवाब नहीं दिया क्योंकि उनको कुछ समझ नहीं आ रहा था। लाइफ का यह पहला प्रपोजल था। प्रपोजल के दो हफ्ते तक दोनों में कुछ बात तक नहीं हुई थी। फिर हर्ष के कमिटमेंट की वजह से दोनों करीब 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे। दिसंबर 2 साल 2017 में दोनों ने एक-दूसरे के हो गए।…Next

 

Read More :

थाइलैंड के राजा ने अपनी बॉडीगार्ड को बनाया पत्नी, 3 शादियां और 7 बच्चों के पिता हैं राजा वाजिरालोंगकोर्न

सलमान खान की दबंग-3 में नहीं दिखेंगी मलाइका अरोड़ा, फिल्म के बारे में जानें 5 दिलचस्प बातें

कभी लॉटरी लगने पर छोड़कर चली गई थी मिलिंद सोमन की गर्लफ्रैंड! अब बीती बातें भूलकर दोनों मालदीव में बिता रहे हैं छुट्टियां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh