
Posted On: 1 Dec, 2018 Bollywood में
2498 Posts
670 Comments
दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक के बाद शादी करने का अगला नंबर कॉमेडियन कपिल शर्मा का है । जी हां, कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं । कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। 10 दिसंबर को जागरण होगा। इसके बाद चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी और शादी का आयोजन होगा। 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा। शादी का कार्ड कपिल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और पहली बार उनहोंने गिन्नी के बारे में लोगों के पिछले साल बताय था तो चलि एजानते हैं आखिर कैसी है गिन्नी और कपिल की लव स्टोरी।
दिसंबर में होगी कपिल की शादी
अपनी कॉमेडी से दुनियाभर में छाये कॉमेडियन कपिल शर्मा का पिछला वक़्त बेशक अच्छा नहीं गुज़रा। सत्रह कलाकारों से विवाद के बाद उनका शो बंद हो गया। नए शो को टीआरपी और कपिल की हेल्थ की वजह से बंद करना पड़ा। अब एक साल घर पर बैठने के बाद कपिल जल्दी ही टीवी पर नज़र आने वाले हैं। लेकिन उससे भी बड़ी खबर ये है कि कपिल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपिल शर्मा दिसम्बर महीने में अपनी खास दोस्त भवनीत उर्फ़ गिन्नी चतरथ से शादी करने वाले हैं।
हंस बलिये में साथ किया था काम
कपिल अपने बचपन की दोस्त गिन्नी से शादी कर अपने इस रिश्ते को नाम दे रहे हैं। गिन्नी और कपिल एक ही शहर से हैं। जहां दोनों साथ में कॉलेज में थे और फिर दोनों ने करियर की साथ में शुरुआत की। गिन्नी और कपिल ने साथ में करियर की शुरुआत की थी। उस समय कपिल बहुत बड़ा नाम नहीं थे। उन्होंने हंस बलिये में गिन्नी के साथ बतौर जोड़ी परफॉरमेंस दी। जहां दोनों को ही खूब तारीफें मिली। इसके बाद गिन्नी अपने शहर वापस लौट गई और कपिल अपने शो में बिजी हो गए। इसके बाद भी दोनों का रिश्ता बना रहा।
कपिल का साथ दोबारा काम करना मुश्किल- गिन्नी
हाल ही में गिन्नी ने एक इंटरव्यू दिया और उन्होंने कहा कि, कपिल के साथ दोबारा काम करने के बारे में गिन्नी का कहना है, “मैं अभी पापा के साथ बिजनेस देख रही हूं। पहले भी शो करने के बाद मैं अपनी एमबीए पढ़ाई पूरी करने चली गई। अभी अपनी क्लोदिंग लाइन का काम संभालना है।
प्रीती सिमोंस से थी कपिल के अफेयर की खबरें
इस दौरान कहा गया कि कपिल अपने ही शो की क्रिएटिव हेड प्रीती सिमोंस को डेट कर रहे हैं। लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी। दोनों के बीच काफी विवाद हुआ जिसकी मीडिया में खूब खबरे चली। हालांकि अब कपिल और प्रीती दोनों आगे बढ़ गए हैं।…Next
Read More:
राहुल महाजन ने 18 साल छोटी मॉडल के साथ की तीसरी शादी, टीवी पर रचा चुके हैं स्वयंवर
‘द कपिल शर्मा शो’ सीजन 2 का टीजर हुआ रिलीज, शादी का कार्ड भी हो रहा है वायरल
दीपवीर के मुंबई रिसेप्शन में आएंगी कैटरीना कैफ, खुद रणवीर सिंह ने भेजा है न्यौता
Rate this Article: