Menu
blogid : 319 postid : 786956

जब सिमी गरेवाल के पूरे शरीर पर कालिख पोत दी गई, जानिए हिंदी सिनेमा से जुड़ी कुछ रोचक बातें

जिस तरह की गुणवत्ता आप फिल्मों में देखते हैं उसके पीछे कलाकारों की बेहिसाब मेहनत होती है. अपने सीन को वास्तविक बनाने के लिए पुराने जमाने से ही कलाकार किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते थे.


Simi_Garewal


हरिश्चन्द्र की नायिका

भारत की पहली कथा फिल्म राजा हरिश्चन्द्र की नायिका के लिए दादा फालके एक लड़की की तलाश में थे, पर समाज में उस समय लड़कियाँ परदे में रहती थी.  जब दादा को खोजने पर भी कोई लड़की नहीं मिली तो वे वेश्याओं की कोठी पर गए. वहाँ पैसे, अच्छा खाना, कपड़े आदि का लालच देने के बाद भी जब कोई वेश्या फिल्म में काम करने को राजी नहीं हुई तो एक वेटर को इस फिल्म में लिया गया जिसका हाव-भाव औरतों से मिलता था.पुरूष होने के कारण हर चार घंटे में उसके चेहरे पर बालों की खूटियाँ दिखने लगती थी.  इसलिए सेट पर ही एक नाई की व्यवस्था की गई जो हर चार घंटे पर उसके दाढ़ी बनाता था ताकि उसके चेहरे पर लड़की जैसी चिकनाहट बनी रहे. इस तरह भारत की पहली कथा फिल्म में महारानी का किरदार अण्णा सालुंके नाम के एक पुरूष ने निभाया.



A_scene_from_film,_Raja_Harishchandra,_1913

Read: स्मार्टफोन के लिए रखा अपनी गर्लफ्रेंड को गिरवी, रेट लिस्ट भी जारी की


सिमी गरेवाल के पूरे शरीर पर कालिख पोत दी गई


सत्यजीत रे की फिल्म अरण्येर दिनरात्रि में एक ऐसी लड़की चाहिए थी जो आदिवासी या संथाली लड़की जैसी दिखती हो, पर जब वैसी कोई लड़की नहीं मिली तो आदिवासी जैसी दिखने के लिए फिल्म की नायिका सिमी गरेवाल के पूरे शरीर पर कालिख पोत दी गई.’


10354939_706392832788044_1734260622171403982_n


मरने वाला सीन


दादामुनि या अशोक कुमार राखी फिल्म में अभिनय कर रहे थे. इसके एक सीन में उन्हें मरना था. वो कोशिश करने के बाद भी मौत से पहले की घरघराहट वाला वास्तविक प्रभाव नहीं ला पा रहे थे, तब निर्देशक ने उन्हें फ्रिज का बीस पच्चीस गिलास पानी पीने को कहा. दादामुनि ने वो पानी पी लिया. इससे उनको बुखार आ गया.  उनके गले के टिश्यू खराब हो गए और उन्हें जीवन भर के लिए साँसों की बीमारी हो गई.



mqdefault


क्यो बैठे भिखारी के साथ दिलीप


उन्होंने दिलीप कुमार को किसी अंधे-भिखारी के साथ रहने को कहा. वो एक भिखारी के पास में रोज जा कर बैठने लगे. तब जाकर उन्होंने उस फिल्म में अंधे भिखारी का किरदार निभाया.



dilipkumar


Read: कुछ इस तरह किसानों ने सिखाया रिश्वतखोरों को सबक


राखी को पड़ी थप्पड़


जब तक राखी कुछ समझ पाती तब तक निर्देशक ने उन्हें एक झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया. राखी को रोना आ गया और शॉट्स भी पूरा हो पाया.



rakhi gulzar new

Read more:

क्या होगा यदि एक डॉलर हो जाए एक रुपये के बराबर? क्या आप अंदाजा भी लगा सकते हैं इतने बड़े बदलाव का?


अपने अविष्कारों से इन महान वैज्ञानिकों ने गढ़ी अपनी ही मौत की कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh