Menu
blogid : 319 postid : 1613

बॉलिवुड के असली महानायक – दिलीप कुमार

हिन्दी फिल्मों में अगर बिग बी यानि अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक माना जाता है तो इस महानायक के महानायक को भी कभी भुलाया नहीं जा सकता. हिन्दी फिल्मों में कालजयी किरदार निभा कर दिलीप कुमार ने मात्र 54 फिल्मों के अपने कॅरियर में वह मुकाम हासिल किया जो अच्छे-अच्छे अभिनेता अपनी पूरे कॅरियर में हासिल नहीं कर पाते. दिलीप कुमार हिन्दी सिनेमा जगत के कई बड़े सितारों के लिए रोल मॉडल रहे हैं.


Dilip Kumar दिलीप कुमार की प्रोफाइल

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर, 1922 को वर्तमान पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था. उनके बचपन का नाम मोहम्मद युसूफ खान (Muhammad Yusuf Khan) था. उनके पिता का नाम लाला गुलाम सरवर(Lala Ghulam Sarwar) था जो फल बेचकर अपने परिवार का पेल पालते थे.


विभाजन के दौरान उनका परिवार मुंबई आकर बस गया. उनका शुरुआती जीवन तंगहाली में ही गुजरा. पिता के व्यापार में घाटा होने के कारण वह पुणे की एक कैंटीन में काम करने लगे थे. यहीं देविका रानी की पहली नजर उन पर पड़ी और उन्होंने दिलीप कुमार को अभिनेता बना दिया. उन्होंने ही युसूफ खान की जगह नया नाम दिलीप कुमार रखा. पच्चीस वर्ष की उम्र में दिलीप कुमार देश के नंबर वन अभिनेता के रूप में स्थापित हो गए थे.


Dilip Kumarदिलीप कुमार का कॅरियर

दिलीप कुमार ने फिल्म “ज्वार भाटा” से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत की. हालांकि यह फिल्म सफल नहीं रही. उनकी पहली हिट फिल्म “जुगनू”( Jugnu) थी. 1947 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉलिवुड में दिलीप कुमार को हिट फिल्मों के स्टार की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया.


1949 में फिल्म “अंदाज” में दिलीप कुमार ने पहली बार राजकपूर के साथ काम किया. यह फिल्म एक हिट साबित हुई. दीदार (1951) और देवदास(1955) जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हें ट्रेजिडी किंग कहा जाने लगा. मुगले-ए-आज़म (1960) में उन्होंने मुगल राजकुमार जहांगीर की भूमिका निभाई.


Dilip Kumar in Ram and Shyam“राम और श्याम” में दिलीप कुमार द्वारा निभाया गया डबल रोल आज भी लोगों को गुदगुदाने में सफल साबित होता है. 1970, 1980 और 1990 के दशक में उन्होंने कम फिल्मों में काम किया. इस समय की उनकी प्रमुख फिल्में थीं: क्रांति (1981), विधाता (1982), दुनिया (1984), कर्मा (1986), इज्जतदार(1990) और सौदागर(1991). 1998 में बनी फिल्म “किला” उनकी आखिरी फिल्म थी.


अपने बेहतरीन फिल्मी कॅरियर के बावजूद भी दिलीप कुमार ने मात्र 54 फिल्मों में ही काम किया जिसकी वजह वह फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन को बनाए रखना बताते हैं.


एक समय ऐसा था जब बॉलिवुड में देवानंद, राजकपूर और दिलीप कुमार की त्रिमूर्ति को सफलता की कसौटी माना जाता था.


दिलीप कुमार की लव लाइफ

Dilip Kumarदिलीप कुमार और मधुबाला: बॉलिवुड में अपनी फिल्मों से भी ज्यादा दिलीप कुमार ऑफ स्क्रीन लव अफेयर के लिए भी चर्चा में रहते थे. दिलीप कुमार की प्रेमिकाओं में पहला नाम आप मधुबाला को मान सकते हैं. दिलीप कुमार और मधुबाला के प्यार के बारे में सब जानते हैं. फिल्मी दुनिया में यह जोड़ा अपने प्यार और तकरार के लिए खासा चर्चित रहा है. मधुबाला-दिलीप कुमार ने एक साथ सिर्फ चार फिल्में की. इनमें ‘मुगल-ए-आजम’ (1960) उनकी अंतिम फिल्म है, जिसे लोग इन दोनों की प्रेम कहानी के रूप में ही देखना पसंद करते हैं. मधुबाला भी दिलीप कुमार की तरह भावुक हृदय थीं. दोनों को साथ-साथ काम करते करते प्यार हो गया और दिलीप साहब तो उनसे शादी करने पर ही आतुर हो गए पर परिवार की नाराज गी की वजह से ऐसा हो ना सका.


Dilip-kumarदिलीप कुमार और वैजयंती माला: दिलीप कुमार के साथ वैजयंती माला ने अद्भुत सफल ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई और उनके साथ ‘नया दौर’, ‘गंगा-जमुना’ और ‘मधुमती’ जैसी हिट फिल्मों में दिखीं. बॉलिवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म ‘गंगा जमुना’ में अपने अपोजिट वैजयंती माला को साइन किया. पहली ही फिल्म में वैजयंती माला का जादू दिलीप कुमार के मन मस्तिष्क पर काफी गहराई से पड़ा और यही वजह थी कि वह हर निर्माता से उन्हें ही अपनी फिल्म की नायिका बनाने के बारे में बोलते थे.


Actor Dilip Kumarदिलीप कुमार और सायरा बानो: दिलीप कुमार ने 1966 में ब्यूटी क्वीन सायरा बानो से शादी की थी. जिस समय दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी हुई थी उस समय सायरा बानो 22 और दिलीप साहब 44 साल के थे. आज यह जोड़ी बॉलिवुड की सबसे प्रसिद्ध जोड़ियों में से एक है.


दिलीप कुमार को दिए गए पुरस्कार

सबसे अधिक अवार्ड जीतने वाले दिलीप कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी दर्ज है. अपने जीवनकाल में दिलीप कुमार कुल आठ बार फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पा चुके हैं और यह एक कीर्तिमान है जिसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका.


पहली बार उन्हें 1953 में फिल्म ‘दाग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार‍ दिया गया था. इसके अलावा आजाद (1955), देवदास (1956), नया दौर (1957), कोहिनूर (1960), लीडर (1964) तथा राम-श्याम (1967) और शक्ति (1982) के लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार‍ से नवाजा गया.


1993 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया था.


actor-dilip-kumar-gets-standing-ovation-at-national-awardsभारत सरकार ने उन्हें 1991 में पद्‍मभूषण की उपाधि से नवाजा था और 1995 में फिल्म का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्डभी प्रदान किया.पाकिस्तान सरकार ने भी उन्हें 1997 में निशान-ए-इम्तियाज (Nishan-e-Imtiaz,)से नवाजा था, जो पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.


फिल्मों के साथ-साथ ट्रेजड़ी किंग दिलीप कुमार राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. आज भी दिलीप कुमार बॉलिवुड के अहम पुरस्कार और अवार्ड शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं. अपने काम के प्रति उनकी लगन को देखकर ही लोग उन्हें बॉलिवुड का असली महानायक और परफेक्शनिस्ट मानते हैं.

चित्र साभार: गूगल


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh