Menu
blogid : 319 postid : 1663

डिनो मोरिया: मॉडलिंग से एक्टिंग तक

हिन्दी फिल्मों में मॉडल टर्न एक्टरों का सफल हो पाना बेहद मुश्किल होता है. मॉडलिंग से एक्टिंग की तरफ रुख करने वाले अधिकतर अभिनेताओं को असफलता अधिक हाथ लगती है. मॉडलिंग से एक्टिंग की तरफ कदम रखने वाले ऐसे ही एक अभिनेता हैं डीनो मोरिया.


Dino Morea डिनो मोरिया की प्रोफाइल

9 दिसम्बर, 1975 को बंगलुरू में जन्मे डिनो के पिता इटालियन और माता एंग्लो इंडियन हैं. डिनो मोरिया ने सेंट जोसेफ कॉलेज (St. Josephs College) से ग्रेजुएशन पूरी की. वह पहली बार एक फैशन कंपनी की मॉडलिंग करते हुए चर्चा में आए.


डिनो मोरिया का कॅरियर

अपने लुक और बेहतरीन बॉडी की बदौलत डिनो मोरिया ने मॉडलिंग जगत में खूब नाम कमाया. उन्होंने अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत ‘प्यार में कभी-कभी’ से की थी. लेकिन इस फिल्म में उनका शानदार व्यक्तित्व उनके साधारण अभिनय पर हावी रहा और ‘प्यार में कभी-कभी’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गयी.


इसके बाद भट्ट कैंप की ‘राज’ के साथ सुपर मॉडल डिनो मोरिया ने पहली बार बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखा. फिल्म ‘राज’ ने बॉलिवुड में डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की जोड़ी को हॉट एंड हिट बना दिया. ‘राज’ के बाद उनकी झोली में ढेर सारी फिल्में तो आयीं, पर वे सफल नहीं हो सकीं.


डिनो मोरिया की फिल्मोग्राफी

‘गुनाह’, ‘बाज- ए बर्ड इन डेंजर’, ‘रक्त’, ‘अक्सर’, ‘टॉम डिक एंड हैरी’, ‘फाइट क्लब’ जैसी फिल्मों में डिनो मोरिया ने अभिनय किया लेकिन वह फिल्म “राज” की सफलता को दुबारा दुहराने में असफल ही साबित हुए.


फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ डिनो मोरिया अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्लॉक वर्क के बैनर तले ऐड फिल्म्स का निर्माण कर रहे हैं. टीवी कमर्शियलों के निर्माण के बाद अपनी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले फिल्में बनाने की भी डिनो की योजना है.


डिनो मोरिया खतरों के खिलाड़ी सीजन-3 के एक प्रतियोगी भी रह चुके हैं.

हाल के सालों में डिनो मोरिया अपनी किसी फिल्म से खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं पर उन्हें अब अभिनय की बजाय फिल्म निर्माण में अपना कॅरियर बनते हुए दिख रहा है. उम्मीद है डिनो मोरिया फिल्म निर्माण में जरूर सफल होंगे.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh