Menu
blogid : 319 postid : 1386847

दिव्‍या भारती ने शादी के बाद कबूल किया था इस्‍लाम, रख लिया था ये नाम!

बॉलीवुड में जब भी हिट अभिनेत्रियों की बात आती है, तो दिव्या भारती का नाम जरूर याद आता है। दिव्या भारती ने कई हिट फिल्में दी थीं। कहा जाता है कि दिव्या भारती किस्मत की बहुत धनी थीं, इसी वजह से वे जो भी फिल्म साइन करती थीं, वह जरूर हिट होती थी। दिव्‍या ने जितनी कम उम्र में जबरदस्‍त सफलता पाई, उसे पाने के लिए बॉलीवुड में कइयों का पूरा कॅरियर निकल जाता है। दिव्‍या अपने फिल्‍मी कॅरियर को लेकर जितनी चर्चा में रहीं, उतना ही उनका अफेयर भी सुर्खियों में रहा। मगर अफसोस कि दिव्‍या ने दुनिया को भी बहुत कम उम्र में अलविदा कह दिया। दिव्‍या की आखिरी फिल्‍म भी उनकी मौत के बाद रिलीज हुई। आज यानी 25 फरवरी को दिव्‍या का जन्‍मदिन है। आइये इस मौके पर हम आपको उनके अफेयर, शादी और आखिरी फिल्‍म के बारे में बताते हैं।


divya bharti1


सेट पर हुई साजिद से मुलाकाल


divya bharti2


महज 16 साल की उम्र में साजिद नाडियाडवाला से दिव्या भारती की पहली मुलाकात हुई थी। 1990 में जब फिल्मसिटी में गोविंदा और दिव्या फिल्म ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग कर रहे थे, तब साजिद अपने दोस्त गोविंदा से मिलने सेट पर गए थे। गोविंदा ने ही दोनों को पहली बार मिलवाया था। फिर रोजाना साजिद सेट पर आने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ा। एक इंटरव्यू में साजिद ने बताया था कि 15 जनवरी 1992 को दिव्या ने शादी करने की मांग की। इसके अगले ही दिन वे अपना नाम दूसरे को-स्टार से जोड़े जाने पर बेहद परेशान थीं। इन सभी अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह शादी करना चाहती थीं।


बॉलीवुड में जमा चुकी थीं पैर


divya bharti3


जब दोनों ने शादी का फैसला किया, तब दिव्या भारती न सिर्फ एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री थीं, बल्कि बॉलीवुड में पूरी तरह अपने पैर जमा चुकी थीं। वहीं, उस समय साजिद नाडियाडवाला ने अपने कॅरियर की शुरुआत ही की थी। 20 मई, 1992 को हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में दिव्या-साजिद की शादी हुई थी। दिव्या ने इस्लाम कबूला और अपना नाम बदलकर ‘सना नाडियाडवाला’ रखा। साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमने शादी की बात छिपाए रखी, क्योंकि दिव्या का कॅरियर दांव पर लगा था। यह बात बाहर निकलती, तो प्रोड्यूसर डर जाते। दिव्या हमेशा से अपनी शादी की बात सबको बताना चाहती थीं, लेकिन मैंने उन्हें बार-बार मना किया।


मौत के 9 महीने बाद रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्‍म


divya bharti4


शादी के चंद महीनों बाद ही 5 अप्रैल 1993 को महज 19 साल की उम्र में दिव्‍या ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आशंका जताई गई कि उन्होंने छत से कूदकर अपनी जान दे दी, लेकिन कई लोग इसे आत्महत्या की जगह हत्या मानते हैं। उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। दिव्‍या की मौत न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बनी रही। आज भी उनकी मौत लोगों के लिए एक पहेली है। खासबात यह थी कि इस शानदार अभिनेत्री की आखिरी फिल्‍म भी मौत के बाद रिलीज हुई। दिव्‍या की मौत के 9 महीने बाद रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘शतरंज’ सुपरहिट साबित हुई थी…Next


Read More:

किसी हीरो से कम नहीं दिखते ये राजनेता, कोई 34 तो कोई है 40 पार

बदल गए ये 5 नियम, जानें आप पर क्‍या पड़ेगा असर

गांधी-शास्त्री की ये बातें रखें याद, सिखाती हैं जीवन जीने की कला

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh