Menu
blogid : 319 postid : 1141

लिज टेलर: एक मादक खूबसूरती का अवसान

अपनी मादक खूबसूरती, अत्याधुनिक, रफ्तार भरी जीवन शैली और बिंदास बातों के लिए मशहूर हॉलीवुड के इतिहास की सबसे आकर्षक अभिनेत्री 79 वर्षीय लिज टेलर का 23 mमार्च, 2011 को हृदयगति रुकने से निधन हो गया. अस्वस्थ होने के कारण वह पिछले दो महीनों से लॉस एंजिलिस के सीडार्स-सिनाई अस्पताल में भर्ती थीं.


Elizabeth taylorहॉलीवुड में उनकी शोहरत की मिसालें दी जाती हैं. माना जाता है कि नीली आंखों वाली लिज ने जितनी शोहरत अपने जीवन काल में पाई, वह किसी शख्स को आज तक हासिल नहीं हुई. उनकी खूबसूरती, उनका अभिनय और उनकी निजी जिंदगी हमेशा चर्चा का विषय रही. पूरी दुनिया में उन्हें चाहने वाले मौजूद हैं.


अपनी आठ शादियों के अतिरिक्त पॉप संगीत के दिवंगत बादशाह माइकल जैक्सन के साथ उनकी मित्रता ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनकी बिंदास जीवन शैली ने अगर असंख्य दिल जीते, तो जाने कितने दिल तोड़े भी. अभिनेता रिचर्ड बर्टन के साथ उनके प्रेम और विवाह ने खूब चर्चा पाई. बर्टन से लिज ने दो बार शादी की और दो बार तलाक लिया.


हॉलीवुड की फिल्म और टेबलायड पत्रकारिता को ग्लैमरस बनाने में उनके जीवन से पांचवें और छठे दशक में जुड़े स्कैंडलों का का बड़ा योगदान रहा. एलिजाबेथ टेलर का निधन हॉलीवुड सिनेमा के एक युग का अंत है.


एलिजाबेथ टेलर एक परिचय


जीवन अवधि: 27 फरवरी 1931 – 23 मार्च 2011


पूरा नाम: डेम एलिजाबेथ रोजमंड टेलर. वह लिज टेलर के नाम से लोकप्रिय हुईं.


Elizabethबाल कलाकार: लिज की मां रंगमंच की अभिनेत्री थीं. लिज ने बाल कलाकार के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखा. मात्र नौ साल की उम्र में उन्होंने पहली फिल्म ‘देयर इज वन बॉर्न एवरी मिनट’ की. निर्माता कंपनी, यूनिवर्सल पिक्चर्स ने उनका आगे का अनुबंध रद्द कर दिया और कहा कि नन्हीं लिज को न नाच आता है, न गाना और न अभिनय.


पहली सफलता: फिल्म नायिका के रूप में उन्हें पहली सफलता ‘अ प्लेस इन द सन’ (1951) से मिली. उस वक्त उनकी उम्र 21 वर्ष थी.


ऑस्कर: लिज को तीन ऑस्कर अवार्ड मिले. पहले दो पुरस्कार बटरफील्ड 8 (1960) और हू इज अफ्रेड ऑफ वर्जीनिया वूल्फ (1966) फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मिले. उन्हें तीसरा ऑस्कर मानवता की सेवा के कार्यों के लिए 1993 में दिया गया.


प्रमुख फिल्में: पांचवें दशक में वह हॉलीवुड की सबसे बड़ी शख्सियत के रूप में उभरीं. उनकी प्रमुख फिल्में हैं: फादर ऑफ द ब्राइड, अ प्लेस इन द सन, बटरफील्ड 8, रेन ट्री कंट्री, हू इज अफ्रेड ऑफ वर्जीनिया वूल्फ, कैट ऑन द हॉट रूफ टिन, सडनली लास्ट समर, द अपार्टमेंट, क्लियोपेट्रा.


सबसे पहले 10 लाख: एलिजाबेथ टेलर हॉलीवुड की पहली अभिनेत्री थीं, जिन्होंने फिल्म के लिए 10 लाख डॉलर की फीस प्राप्त की.1960 में उन्होंने ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स कंपनी से फिल्म क्लियोपेट्रा के लिए यह रकम ली. फिल्म तीन साल में बनकर पूरी हुई. करीब साढ़े चार करोड़ डॉलर में नी अपने समय की यह सबसे महंगी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.


शादियां और संतानें: एलिजाबेथ टेलर की ख्याति आठ शादियों के लिए भी है. उनके सात पति थे. अभिनेता रिचर्ड बर्टन से उन्होंने दो बार शादी की. उनके दो बेटे और दो बेटियां हुईं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh