Menu
blogid : 319 postid : 2149

आइडिया फिल्मफेयर अवार्ड 2012 पर एक नजर

Filmfare Awards 2012

साल 2011 में कई फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने हिन्दी सिनेमा प्रेमियों को कई हसीन पल दिए. साल की शुरूआत में यमला पगला दीवाना और दिल तो बच्चा है जी जैसी हास्य फिल्में आईं तो वहीं 2011 के अंत होते होते साल एक्शन फिल्मों से भर गया. रेडी और बॉडीगार्ड से सलमान खान ने अपनी दमदार परफॉर्मेंश दी तो वहीं सिंघम में भी एक्शन को रोहित शेट्टी ने कैश किया. साल के अंत में रा वन, रॉकस्टार और द डर्टी पिक्चर जैसी हटके फिल्में भी देखने को मिलीं. साल की एक अहम फिल्म “जिन्दगी ना मिले दुबारा” भी रही जिसने बेशक बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाका तो नहीं किया पर समीक्षकों की नजर में यह साल की एक बेहतरीन फिल्म रही.


साल 2011 में कलाकारों की मेहनत का फल उन्हें उस साल फिल्मफेयर अवार्ड के द्वारा दिया गया. बॉलिवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड फिल्मफेयर के जरिए एक बार फिर भारतीय हिन्दी सिनेमा जगत के सितारों को उनके काम का पुरस्कार दिया गया.


Filmfare Awards 2012कुछ तो गोलमाल है

हालांकि हर साल की तरह इस साल भी फिल्मफेयर अवार्ड पर सिफारिशों और पुरस्कार बेचने के आरोप लगे. अगर साल के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की बात करें तो यहां बाजी रणबीर कपूर के हाथों में गई जिन्होंने साल 2011 में सिर्फ एक ही हिट फिल्म की थी वहीं इस पुरस्कार से सलमान खान को फिर वंचित रखा गया जिन्होंने साल 2011 में रेडी और बॉडीगार्ड जैसी हिट फिल्में दी थीं. ऐसे और भी कई पुरस्कार हैं जिन्हें लोग शक की निगाहों से देख रहे हैं.


आइए एक नजर डालते हैं 57 वें आइडिया फिल्मफेयर पुरस्कारों पर:


Farhan Akhtar in Filmfare AwardsFilm Fare Awards 2012(फिल्म फेयर अवार्ड 2012)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – रणबीर कपूर (रॉकस्टार)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – विद्या बालन (डर्टी पिक्चर)

सर्वश्रेष्ठ फिल्म – जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – जोया अख्तर (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)

सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक – फरहान अख्तर (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)

स्क्रीनप्ले – अक्षत वर्मा (देल्ही बेली)

सर्वश्रेष्ठ कहानी – संजय चौहान (आई एम कलाम)

सहायक अभिनेता – फरहान अख्तर (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)

स्पेशल फिल्म फेयर अवार्ड – पार्थो गुप्ते (स्टेनली का डब्बा)

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – अरूणा ईरानी


IDEA FILMFARE AWARDSफिल्म फेयर संगीत अवार्ड

सर्वश्रेष्ठ संगीतकार – ए आर रहमान (रॉकस्टार)

सर्वश्रेष्ठ गीतकार – इरशाद कामिल (नादान परिंदे)

सर्वश्रेष्ठ पा‌र्श्वगायिका – रेखा भारद्वाज और उषा उत्थुप (डार्लिंग… सात खून माफ)

आर डी बर्मन अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई प्रतिभा) – कृष्णा (तनु वेड्स मनु)

सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक – बोस्को कैसर (सेनोरिटा.. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh