Menu
blogid : 319 postid : 2118

वाह ! सेक्स चेंज करके भी होते हैं सक्सेसफुल

जब भी एक लड़का लड़कियों की तरह हरकतें करता है तो हम डांटते-फटकारते हैं. कहते हैं कि आदमी की तरह बर्ताव कर औरत मत बन. लेकिन अगर आप दुनियाभर के सौ सबसे ज्यादा सेक्सी मॉडल्स की लिस्ट पर नजर मारेंगे तो आपका यह भ्रम टूट सकता है. सेक्स चेंज कराकर मॉडलिंग की दुनिया में गर्मी बढ़ाने वाले लड़कों ने साबित कर दिया है कि अगर मन में कुछ करने की लगन हो तो कुछ भी मुमकिन है.


Andrj Pejikयह हसीनाएं कभी थीं….

दुनिया भर में ऐसे कई मॉडल और लोग हैं जो ट्रांससेक्सुअल हैं और उन्हें देखकर आप कह भी नहीं सकते कि उन्होंने अपना सेक्स चेंज करवाया है. इनमें से एक हैं किम पेट्रास. जर्मनी में जन्मी यह पॉप सिंगर अपने जन्म के समय एक लड़का थी. अपना सेक्स चेंज करवाकर आज यह पॉप संगीत की दुनिया में एक जानी पहचानी हस्ती बन गई हैं. ऐसी ही एक और नाम हैं एंड्रेज पेजिक.


Hot Model Andrej Pejic

ऑस्ट्रेलियन मॉडल एंड्रेज पेजिक (Andrej Pejic) ऐसी उभयलिंगी मॉडल हैं, जो पुरूष एवं महिला परिधानों के साथ मॉडलिंग करती हैं. वर्ष 2011 में एफएचएम मैग्जीन द्वारा एंड्रेज को 100 सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में 98वां स्थान दिया गया था. जबकि मॉडल्स डॉट कॉम वेबसाइट द्वारा उन्हें 50 टॉप मॉडल्स की सूची में 18वां स्थान दिया गया था.


bobbyभारत में भी हैं नमूने

ऐसा नहीं है कि लड़का से लड़की बनकर मॉडलिंग और दुनिया में नाम कमाने का सपना विदेशी ही देखते हैं. भारत में भी ऐसे “नमूने” मौजूद है जो भगवान की दी हुई शक्ति को बदलकर पैसा कमाना चाहते हैं. अगर आपको ध्यान हो तो भारत में भी “बॉबी डार्लिंग” जैसे लोग हैं जिन्होंने अपना सेक्स चेंज करवाकर सिनेमाजगत में धूम मचाने की कोशिश की पर वह सफल ना हो सके.


क्या यह सही है ?

सेक्स चेंज कराकर महिला बन जाना और नाम कमाना एक ओछी हरकत लगती है. दरअसल यह एक मानसिकता का दोष है जिसमें व्यक्ति सोचने लगता है कि औरत बनकर उसे ज्यादा खुशी और ज्यादा सलफता मिलेगी. ऐसे में उसके अंदर औरत बनने की ललक पैदा होने लगती है. उसका चाल चलन, हाव-भाव सब लड़कियों जैसे होने लगते हैं. और यही भावना जब अत्यधिक बढ़ जाती है और व्यक्ति के पास ऐसे साधन आ जाते है कि वह अपने अंदर की भावनाओं और इच्छाओं की पूर्ति कर सके तो वह सेक्स चेंज करा लेता है.


ऐसा करने से वह व्यक्ति पुरुष से स्त्री में तब्दील हो जाता है और अपने इच्छाओं को पूरा करने निकल पड़ता है. उसे ना समाज की कोई चिंता होती है और ना ही परिवार की. ऐसे लोग बड़े शान से जीते हैं. हालांकि ऐसा करना एक नए ट्रेंड को भी जन्म दे रहा है. समाज में गे और महिलाओं जैसे व्यवहार करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो एक सामाजिक पतन की तरफ भी इशारा करती है. अगर इसी तरह लोग अपने सेक्स चेंज कराकर सफल होते रहेंगे तो अन्य भी उनकी राह पर चलेंगे और समाज में एक असंतुलन का दौर आने की संभावना है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh