Menu
blogid : 319 postid : 1320523

17 सालों से सुनील ग्रोवर फिल्मों में कर रहे हैं काम, क्या आपको याद है उनकी ये फिल्में

गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉक्टर मशूहर गुलाटी के नाम से लोकप्रिय सुनील ग्रोवर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. सुनील का हर किरदार लोगों को याद रहता है. सुनील एक छोटे से शहर आते हैं लेकिन आज उनका नाम देश ही नहीं विदेशों में भी फैला हुआ है. सुनील को असली पहचान वैसे तो कपिल शर्मा के शो से मिली है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो में आने से पहले वो फिल्मों और कई शो का हिस्सा भी रह चुके हैं.


snil new




जसपाल भट्टी को मानते हैं अपना गुरू



snil01


सुनील ने अपने कॅरियर की शुरुआत दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी के साथ की थी. उन्हें सबसे पहला काम भी जसपाल के द्वारा ही मिला था. वह दूरदर्शन पर 90 के दशक में आने वाले मशहूर शो ‘फुल टेंशन’ में नजर आए थे. सुनील ने कई बार अपने इंटरव्यू में जसपाल भट्टी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘उन्होंने ही मुझे एक्टिंग करना और कैमरा फेस करना सिखाया था.’


कहां से शुरू हुआ छोटे पर्दे पर काम


champu

सुनील को टीवी पर पहला मौका ‘चला लल्लन हीरो बनने’ से मिला था. हालांकि यह शो बहुत फेमस नहीं हुआ था. उन्होंने ‘फिल्मी’ चैनल में बतौर ब्रॉड अंबेसडर काम किया था. इसके साथ ही बतौर होस्ट उन्होंने ‘कौन बनेगा चंपू’ और ‘क्या आप पांचवीं फेल चंपू हैं’ में भी काम कर चुके हैं.


2000 में किया बॉलीवुड डेब्यू


sunil bhagat

अगर आपको लगता है कि सुनील का फिल्मी कॅरियर हाल-फिलहाल का है,  तो आप गलत हैं. सुनील ने साल2000 में अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. याद करें तो इस फिल्म में सुनील ने एक नया किरदार किया था, जिसने अजय देवगन की मूछें काट दी थी. उसके बाद दोबारा वह अजय देवगन के साथ ही फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में नजर आए, लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी.यह वह दौर था जब सुनील बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.


आमिर खान संग फिल्म गजनीमें आए नजर


ghanjni


2008 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ में सुनील ग्रोवर भी थे, याद आया सुनील ने कौन सा किरदार निभाया था. दिमाग पर जोर दें और याद करें इस फिल्म में सुनील ने ‘संपत’ का किरदार अदा किया था, जो कि आसिन का दोस्त है. इस फिल्म में वो आमिर खान की नकल करते हुए देखे जाते हैं, लेकिन यह किरदार भी सुनील को खास पहचान नहीं दिलवा सका.



Read: रिंकू भाभी का हसबैंड आया सामने ‘जिसने की थी उनकी जिंदगी बर्बाद’, देखिए वीडियो



इन फिल्मों का भी रहें हैं हिस्सा


snil films


सुनील को सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ से सफलता नहीं मिली, लेकिन सुनील ने हार नहीं मानी और उन्होंने ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘हीरोपंती’ जैसी फिल्मों में भी छोटे किरदार निभाए. वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में एक दमदार किरदार में भी नजर आ चुके हैं. वैसे हाल ही में सुनील ने फिल्म ‘कॉफी विद डी’ में मुख्य किरदार निभाया था. इस तरह सुनील का अबतक बॉलीवुड में 17 साल का कॅरियर रहा है.


कहां से दिमाग में आया गुत्थी का किरदार


snil guthi

सुनील जब स्कूल में पढ़ा करते थे उस दौरान उनके साथ पढ़ने वाली कुछ लड़कियों का किरदार गुत्थी से मिलता जुलता था. सुनील का कहना है कि, ‘उनके साथ पढ़ने वाली कुछ लड़कियां गुत्थी की तरह थीं. उन्होंने उन सब में से छोटे-छोटे किरदारों को जोड़कर इस किरदार को जन्म दिया’. ये किरदार आज भी लोगों के दिलों में है, हालांकि अब ये किरदार पर्दे पर नजर नहीं आता…Next


Read More:

पर्दे के पीछे ‘कपिल शर्मा के शो’ के सेट पर होता है ये सब, देखें तस्वीरें

कपिल चलाते हैं Range Rover तो सुनील के पास BMW, जानें किसके पास है कौन-सी लग्जरी कार

आपको हंसाकर इतना कमाते हैं कपिल और उनकी टीम, जानें इन 6 किरदारों की मोटी कमाई

पर्दे के पीछे ‘कपिल शर्मा के शो’ के सेट पर होता है ये सब, देखें तस्वीरें
कपिल चलाते हैं Range Rover तो सुनील के पास BMW, जानें किसके पास है कौन-सी लग्जरी कार
आपको हंसाकर इतना कमाते हैं कपिल और उनकी टीम, जानें इन 6 किरदारों की मोटी कमाई

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh