Menu
blogid : 319 postid : 1307069

ये 7 सितारे नहीं देख पाए अपनी आखिरी फिल्म, रिलीज से पहले हो गई मौत

जिंदगी कब साथ छोड़ जाए ये कहना बहुत मुश्किल है. अभी हाल ही में बॉलीवुड के दमदार अभिनेता ओम पुरी के निधन ने सबको हैरत में डाल दिया. उन्होंने अचानक ही दुनिया को अलविदा कह दिया. आपको बता  दें निधन से पहले ओम पुरी सलमान के साथ एक फिल्म कर रहे थे, लेकिन अब वो अपने किरदार को पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. हालांकि वो अकेले ऐसे सितारे नहीं हैं, इससे पहले भी कई बड़े सितारे अपनी आखिरी फिल्म पुरी तो कर गए लेकिन उसे देख नहीं पाए.


cover


1. ओम पुरी


om


ओम सलमान के साथ फिल्म ‘ट्यूब्लाइट’ के लिए काम कर रहे थे, लेकिन अब वो अपने किरदार को पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. इससे पहले उन्होंने सलमान के साथ फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया था. इसके अलावा ओम पुरी को आप करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘द ग़ाज़ी अटैक’ में भी देख सकेंगे, ये फिल्म 17 फरवरी को पर्दे पर आएगी.


2. राजेश खन्ना


rajesh-khanna

एक वक्त था जब बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की हिंदी सिनेमा में तूती बोलती थी, लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया जब उनके पास फिल्में नहीं थी. 2011 में उनकी दो फिल्में ‘जानलेवा ब्लैकब्लड’ और ‘रियासत’ की शूटिंग तो पूरी हो गई थी, लेकिन उसके बाद उन्हें कैंसर हो गया और उनका देहांत हो गया. निधन के 2 साल बाद उनकी फिल्म ‘रियासत’ रिलीज हुई थी.


3. शम्मी कपूर


shammi-kapoor

बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक शम्मी कपूर ने अपने पोते की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में एक छोटा सा रोल किया था. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग खत्म करके कुछ दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई और वो खुद को आखिरी बार पर्दे पर नहीं देख पाए. ये फिल्म बेहद हिट रही थी.


4. अमरीश पुरी


kachi


बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी भी अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाए थे. उनकी फिल्म ‘कच्ची सड़क’ की शूटिंग पूरी हो गई थी लेकिन 2005 में उनका देहांत हो गया और फिल्म सितम्बर 2006 में रिलीज़ हुई थी.


Read: इस सीन से हिट हुई मंदाकिनी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से भी थे रिश्ते


5. दिव्या भारती


divya1


महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती का निधन हो गया था. उनकी मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था. उनकी मौत के 9 महीने बाद रिलीज हुई ‘शतरंज’ सुपरहिट साबित हुई थी.


6. संजीव कपूर


snjeev

संजीव कपूर एक मल्टी-टैलेंटेड एक्टर थे. उन्होंने 47 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत के बाद उनकी 10 फिल्में रोक दी गई थी, जिसमें उन्हें काम करना था. फिल्म ‘प्रोफेसर की पड़ोसन’ संजीव के मौत के बाद रिलीज की गई थी.


7. फ़ारूक़ शेख


farook


रनबीर कपूर के पिता के रोल में दिखे थे…Next


Read More:

इस मशहूर अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर के सामने से निकाली थी अपनी बारात

फल बेचने वाले पर पहली नजर में फिदा हो गई थी ये किसिंग क्वीन, बना दिया मशहूर अभिनेता

अपने स्टार पति के लिए इस अभिनेत्री ने बदला धर्म, लेकिन कभी नहीं पहनी उनकी दी हुई साड़ी

इस मशहूर अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर के सामने से निकाली थी अपनी बारात
फल बेचने वाले पर पहली नजर में फिदा हो गई थी ये किसिंग क्वीन, बना दिया मशहूर अभिनेता
अपने स्टार पति के लिए इस अभिनेत्री ने बदला धर्म, लेकिन कभी नहीं पहनी उनकी दी हुई साड़ी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh