Menu
blogid : 319 postid : 1396730

सुनिधि चौहान को देखे बिना ही लता मंगेशकर ने बना दिया था रिएलिटी शो का विनर, इस गाने के बाद चल पड़ा उनका कॅरियर

सुनिधि चौहान संगीत की दुनिया का एक ऐसा नाम, जिन्हें हर कोई जानता है। उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ावों से भरी रही है लेकिन फिर भी कई चुनौतियों को पार करते हुए अपना नाम बनाया। आज सुनिधि का जन्मदिन है, आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा-

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal14 Aug, 2019

 

Pic : Sunidhi Instagram Account

 

बिना चेहरा देखे और नाम जाने लता ने सुनिधि को चुना
1996 में दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्डन रियलिटी शो ‘मेरी आवाज़ सुनो’ में सुनिधि ने भाग लिया था। सुनिधि ने ये प्रतियोगिता जीती और लता मंगेशकर से ट्रॉफी ली। इस रिएलिटी शो की खास बात ये थी कि जज को बिना किसी सिंगर का चेहरा और उनका नाम जाने अंतिम निर्णय लेना था। इसके साथ-साथ सुनिधि को HMV के साथ अपना पहला एलबम ‘ऐरा गैरा नत्थू खैरा’ लॉन्च करने का मौका भी मिला था, जो कि बुरी तरह फ्लॉप हो गया। इस कारण सुनिधि के परिवार को बड़ा झटका लगा था। कहां ये सोचा था कि कॅरियर की गाड़ी चल पड़ेगी लेकिन इस गाने का सुनिधि को कोई फायदा नहीं मिला। इसके बाद सुनिधि सोनू निगम से मिलीं और उनके कॅरियर को एक नई दिशा मिली।

 

 

ऐसे मिला ‘मस्त’ का गाना
सोनू निगम ने सुनिधि का हुनर देखते हुए उन्हें म्यूजिक डायरेक्टर संदीप चौटा से मिलवाया। संदीप तब राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘मस्त’ के लिए म्यूजिक पर काम कर रहे थे। इस मुलाकात के बाद सुनिधि को ‘रुकी रुकी-सी जिंदगी झट से चल पड़ी’ गाना मिल गया। इसके बाद सुनिधि का कॅरियर ट्रैक पर लौट आया। उन्हें लगातार फिल्मों में गाना गाने के ऑफर मिलने लगे। सुनिधि अब तक करीब 3000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

Love this picture 😍

Sunidhi Chauhan (@sunidhichauhan5) on

 

कामयाब नहीं हो पाई थी पहली शादी
सुनिधि का कॅरियर तो बहुत अच्छा चला लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव आए। सुनिधि ने 18 साल की उम्र में अपने से 14 साल बड़े डायरेक्टर बॉबी खान से शादी कर ली थी। सुनिधि की फैमिली इस शादी के खिलाफ थी। सुनिधि ने बॉबी से चुपचाप शादी की और उनके साथ रहने लगीं लेकिन एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया। सुनिधि के पैरेंट्स ने भी उनसे रिश्ते तोड़ दिए थे। इस मुश्किल वक्त में अनु मलिक ने सुनिधि को अपने घर में पनाह दी थी। इस दौरान सुनिधि के कॅरियर पर भी ब्रेक लग गया था लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और फिर से गाना शुरू किया। सुनिधि ने शादी टूटने के 9 साल बाद म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की।…Next

 

Read More :

मैं तुम्हें भूल जाऊं, ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ, ये मैं होने नहीं दूंगा… सुनील शेट्टी के 10 यादगार डायलॉग

मैक्स चैनल पर क्यों आती है बार-बार ‘सूर्यवंशम’ हंसी-मजाक से अलग अब असली वजह जान लीजिए

बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे इन फिल्मों से करने वाले थे डेब्यू, लेकिन किसी ने छोड़ी फिल्म तो किसी को हटा दिया गया

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh