Menu
blogid : 319 postid : 2761

कुंवारा बाप बनकर सबको रुलाया

Film Actor Mehmood

कहते हैं कि जो लोग दुनिया को हंसाने का काम करते हैं वो एक दिन दुनिया को रुला भी देते हैं. बॉलीवुड के बारे में कहा जाता है कि बॉलीवुड में ऐसे अभिनेताओं की कमी नहीं है जो अपने दर्शकों को अपने अभिनय से रुला भी सकें और हंसा भी सकें पर बॉलीवुड में ऐसे अभिनेता बहुत कम ही हैं जो हंसाने और रुलाने दोनों के अभिनय को खूबसूरती के साथ निभा सकें. उनमें से ही हैं महमूद जिन्हें बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक गिना जाता था जो अपने अभिनय से अपने दर्शकों को हंसा सकते थे और अपने अभिनय की कला से अपने दर्शकों को रुला भी सकते थे.


mehmood ali khanमहमूद(Mehmood )ने भूत बंगला, लव इन टोक्यो, पड़ोसन, जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय की कला से अपने दर्शकों को खूब हंसाया पर महमूद(Mehmood )ने कुंवारा बाप जैसी हिट फिल्म में ऐसा अभिनय किया कि दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया. कुंवारा बाप जैसी फिल्म को बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक माना जाता है जिसमें एक बेहतर अभिनय देखा जा सकता है. महमूद की फिल्म कुंवारा बाप ने बड़े पर्दे पर तो धमाल मचाया ही और साथ ही दर्शकों के दिल में महमूद की ऐसी जगह बना दी कि जब उन्होंने 2004 में दुनिया को अलविदा कहा तो उनके चाहने वालों के दिल में अंधेरा ही छा गया.


Film Actor Mehmood Comedy

मधुबाला के सामने बिना रिटेक के बोले

महमूद(Mehmood ) की किस्मत का सितारा तब चमका जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री मधुबाला के सामने एक जूनियर कलाकार लगातार दस रिटेक के बाद भी अपना संवाद नहीं बोल पाया. इसके बाद यह संवाद महमूद को बोलने के लिए दिया गया जिसे उन्होंने बिना रिटेक एक बार में ही ओके कर दिया. फिर क्या था महमूद ने यहीं से अपनी कामयाबी का पहला कदम रख दिया था.


Read:Film Actor Mehmood Profile


महमूद: बड़े-बड़े अभिनेताओं को दिया ब्रेक

महमूद (Mehmood )अभिनय की कला को अच्छी तरह जानते थे इसलिए शायद महमूद की नजर उन अभिनेताओं को खोज ही लेती थी जिनमें अभिनय को करने का सही हुनर हो. महमूद(Mehmood )जितनी अच्छी तरह अभिनय को जानते थे उतनी ही अच्छी तरह फिल्म निर्देशक और फिल्म निर्माता की भूमिका को समझते थे. महमूद ने राहुल देव बर्मन को “छोटे नवाब” में ब्रेक दिया वहीं बाद में महानायक बने अमिताम बच्चन को उस समय “बांबे टू गोवा” में नायक की भूमिका दी जब बिग बी के सितारे गर्दिश में थे.


शाहरुख खान जिन्हें दुनिया किंग खान के नाम से जानती है उन्हें भी महमूद ने अपनी फिल्म ‘दुश्मन दुनिया’ में ब्रेक दिया था. महमूद ने लगभग उन सभी सितारों को ब्रेक दिया जिन्हें दुनिया आज बॉलीवुड स्टार के नाम से जानती है.


Film Actor Mehmood Family

महमूद अभिनय में माहिर, बेटा गायिकी में

महमूद(Mehmood ) के अभिनय के चर्चे बॉलीवुड में हर जगह थे और आज भी महमूद के अभिनय को याद किया जाता है. पर किसी ने सच ही कहा है कि जरूरी नहीं कि बेटा पिता के नक्शे कदम पर ही चले. महमूद के बेटे लॅकी अली अभिनय में सफल नहीं हो सके पर गायकी की दुनिया में महमूद के बेटे ने खास नाम कमाया. महमूद के अभिनय की एक खासयित थी कि वे खुशी और दुख दोनों के किरदारों को पर्दे पर अच्छे से निभाना जानते थे और महमूद के बेटे लॅकी अली में भी यही खासियत है कि वो दोनों ही तरह की गायकी करने की खूबी रखते हैं.


Film Actor Mehmood Life

महमूद का जीवन

mehmoodमहमूद(Mehmood )को आज भी बॉलीवुड के कॉमेडी अभिनेता अपने गुरु की तरह मानते हैं और महमूद की फिल्मों से कॉमेडी अभिनय सीखने की कोशिश करते हैं. महमूद का जन्म 29 सितंबर,1932 में हुआ था. महमूद में बचपन से ही अभिनय करने के सारे गुण थे क्योंकि महमूद के पिता मुमाताज अली भी एक अच्छे अभिनेता थे. महमूद की बहन ने भी बचपन से ही अभिनय के सारे गुण सीख लिए थे. महमूद(Mehmood ) की बहन मीनू मुमताज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री रही हैं.


Mehmood Ali Khan Filmography

महमूद की फिल्में और अवार्ड

महमूद (Mehmood )को अपने फिल्मी कॅरियर के शुरुआती दौर में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी थी. महमूद को अपने पिता के सफल अभिनेता होने के कारण बाम्बे टॉकीज की वर्ष 1943 में प्रदर्शित फिल्म “किस्मत” में अभिनेता अशोक कुमार के बचपन की भूमिका निभाने का मौका मिल गया था पर महमूद ने इसके बाद अपने फिल्मी संघर्ष को जारी रखा और फिल्म निर्माता ज्ञान मुखर्जी के यहां बतौर ड्राइवर काम करने लगे जिस कारण उन्हें अभिनय की कला को समझने का मौका मिलता रहा.


वर्ष 1965 में बनी फिल्म ‘गुमनाम’ में महमूद के अभिनय का एक अलग अंदाज दर्शकों के सामने आया. अपने चरित्र में आई एकरूपता से बचने के लिए महमूद ने कई अन्य प्रकार की भूमिकाएं भी कीं. फिल्म पड़ोसन का नाम इनमें सबसे पहले आता है. इसमें महमूद ने नकारात्मक भूमिका निभाई और दर्शकों की वाहवाही लूटने में सफल रहे.


फिल्म हमजोली में महमूद के अभिनय के विविध रूप दर्शकों को देखने को मिले जिससे महमूद ने फिल्मी दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली. मैं सुंदर हूं, कुंवारा बाप, जिनी और जानी और सबसे बड़ा रुपैया उनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में से हैं. 1965 में प्रदर्शित भूत बंगला के साथ महमूद ने निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा.


Film Actor Mehmood Death

महमूद: अलविदा कहने का अंदाज

महमूद(Mehmood ) उन अभिनेताओं में से एक थे जिन्होंने अपने अच्छे अभिनय से अपने फिल्मी दर्शकों को कभी रुलाया तो कभी हंसाया. महमूद ने 23 जुलाई, 2004 को अपने चाहने वालों को फिर से एक बार रोने के लिए मजबूर कर दिया और इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Read: Film Actor Mehmood Comedy


Tags: Mehmood,, Mehmood Ali Khan Profile, Film Actor Mehmood, Hindi Film Actor Mehmood, Actor Mehmood Profile, Indian Film Actor Mehmood, Mehmood Comedy Actor, Actor Mehmood Family, महमूद, महमूद अली खा,Film Actor Mehmood Life, Mehmood Ali Khan Filmography, Film Actor Mehmood Death,Film Actor Mehmood Comedy, Film Actor Mehmood Family

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh