Menu
blogid : 319 postid : 953

फिल्मफेयर में भी दबंग का जलवा

56वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) के नामांकन घोषित हो चुके हैं. नामांकन की तस्वीर देखकर साफ नजर आता है कि किस कदर बॉलिवुड के दोनों खानों के बीच तलवारें खींच गई हैं. जहां ‘माय नेम इज खान’ के लिए शाहरुख बेस्ट एक्टर खिताब पाने की दौड़ में हैं तो इसी दौड़ में दंबग खान या सलमान खान भी रेस में हैं.


56th-Filmfare-Award-2011इस बार “माय नेम इज खान” को कुल आठ वर्गों में नामांकन हासिल हुआ है. तो वहीं “दबंग” को भी छह वर्गों में नामांकित किया गया है. ‘माई नेम इज़ ख़ान’ और सलमान खान की ‘दबंग’ को सर्वेश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक वर्गों में नामांकित किया है. अब देखना यह है कि किस के सर सजेगा ताज और कौन मलेगा हाथ.

वैसे आइए एक नजर डाल लेते हैं 2010 के फिल्म फेयर नामांकन पर जिसमें कई सितारों की किस्मत दांव पर लगी होगी.


सर्वश्रेष्ट अभिनेता


सर्वश्रेष्ठ अभिनेता वर्ग में शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान के अलावा ‘गुज़ारिश’ के लिए ऋतिक रोशन, ‘राजनीति’ के लिए रणबीर कपूर और ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’ के लिए अजय देवगन शामिल हैं. और अगर अभिनेता के अभिनय को पैमाना मान कर अवॉर्ड दिए जाएंगे तो ऋतिक रोशन का अभिनय हो सकता है दबंग खान और किंग खान पर भारी पड़े.


सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री


सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए इस बार जंग बड़ी दिलचस्प होगी. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में ऐश्वर्या राय बच्चन (गुज़ारिश), काजोल (माई नेम इज़ ख़ान), विद्या बालन (इश्किया), करीना कपूर (गोलमाल 3) और अनुष्का शर्मा (बैंड बाजा बारात) शामिल हैं. इनमें से काजोल और ऐश्वर्या के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा मानी जा रही है.


सर्वश्रेष्ट फिल्म


2010की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए दबंग, पीपली लाइव, माय नेम इज खान, उड़ान और बैंड बाजा बारात को नामांकन मिला है. उड़ान कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में कई खिताब जीत चुकी है तो वहीं पीपली लाइव कुछ दिनों पहले ऑस्कर से बाहर हुई है और फिल्म दबंग तो 2010 की सबसे बड़ी हिट रही है. अब ऐसे में कौन सी फिल्म होगी नंबर वन यह कह पाना बेहद मुश्किल होगा.


बेस्ट डायरेक्टर


बेस्ट डायरेक्टर के लिए अनुराग कश्यप (दबंग), करण जौहर (माय नेम इज खान), मनीष शर्मा (बैंड बाजा बारात), संजय लीला भंसाली (गुजारिश), विक्रमादित्य (उड़ान) के लिए नामांकित किए गए हैं.


बेस्ट म्यूजिक


बेस्ट म्यूजिक के लिए प्रीतम (वंस अपॉन अ टाइम), साजिद-वाजिद (दबंग), शंकर एहसान लॉय(माय नेम इज खान), विशाल भारद्वाज (इश्किया), विशाल शेखर (अंजाना अंजानी, आई हेट लव स्टोरी) को नामांकित किया गया है.


उल्लेखनीय है कि फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) 2010 की घोषणा 29 जनवरी 2010 को होगी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh