Menu
blogid : 319 postid : 957

किंग खान और दबंग नंबर वन – 56 वां फिल्मफेयर अवार्ड

मुबंई में 29 जनवरी को आयोजित 56 वें फिल्मफेयर अवार्ड में एक बार फिर साबित हो गया कि शाहरुख खान बॉलिवुड के असली किंग है और साथ ही फिल्मफेयर पुरस्कारों की निष्पक्षता पर भी कई सवाल खडे कर दिए है. एक बार फिर लगा कि फिल्मफेयर अवार्ड में कई बार जजों से कहीं न कहीं गलती हो ही जाती है या फिर वह काम की जगह नाम को महत्व देने लगते है.


Filmfare Awardsकाजोल और शाहरुख की जोड़ी का कमाल


बॉलिवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक फिल्मफेयर अवार्ड में इस बार 2010 के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता का पुरस्कार जहां शाहरुख खान को मिला वहीं सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का पुरस्कार गया काजोल की झोली में. करण जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ को कुल तीन पुरस्कारों से नवाजा गया.  बेस्ट ऐक्टर शाहरुख खान, बेस्ट डायरेक्टर करण जौहर और बेस्ट एक्ट्रेस काजोल समेत तीनों अवॉर्ड ‘माई नेम इज खान’ ने नाम कर लिए.


दबंग का धमाल


2010 की सबसे सफल फिल्म दबंग को कुल दस पुरस्कार मिलें. जहां एक तरह “दबंग” को  सर्वश्रेष्ट फिल्म का पुरस्कार मिला वहीं दबंग की हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा को बेस्ट न्यूकमर का अवार्ड मिला. फिल्म “दबंग” के सुपरहित गीत “मुन्नी” के लिए संगीतकार ललित पंडित को भी फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड मिला.


udaan“उड़ान” ने लगाई ऊंची उड़ान


बॉलीवुड में निर्देशक के तौर पर कदम रखनेवाले विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘उड़ान’ को सबसे अधिक आठ पुरस्कार मिले. इस फिल्म ने बेहतरीन स्क्रीनप्ले के साथ ही सर्वश्रेष्ठ पटकथा का खिताब भी अपने नाम किया. इसके अलावा इस फिल्म को कई अन्य वर्गों में भी खिताब दिया गया.


इन पुरस्कारों के साथ मन्ना डे को लाइफटाइम अचीवमेंट आवर्ड दिया गया और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 40 वर्ष पूरे होने और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.


फिल्मफेयर अवार्ड्स की संपूर्ण सुची पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh