Menu
blogid : 319 postid : 1601

आफताव शिवदसानी (Aftab Shivdasani) : मस्त से शुरू होकर हुए पस्त

अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत मस्त जैसी फिल्मों से करने वाले आफताब शिवदसानी बॉलिवुड में वह सफलता नहीं हासिल कर सके जिसकी कल्पना उन्होंने की थी. बॉलिवुड में एक चॉकलेटी हीरो की छवि से शुरुआत करने वाले आफताब अभी तक अपनी इस छवि से बाहर नहीं आ सके हैं.


Aftab Shivdasaniआफताब शिवदसानी की प्रोफाइल

25 जून, 1978 को जन्मे आफताब शिवदसानी का बचपन मुंबई में बीता. मायानगरी में रहने के कारण फिल्मों की तरफ आकर्षण आम बात है. मुंबई के सेंट जेवियर हाई स्कूल (St. Xavier’s High School) से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने स्नातक की शिक्षा एच.आर.कॉलेज ऑफ कॉमर्स (H. R.College of Commerce) से पूरी की.


बाल कलाकार के रूप में आफताब

आफताब शिवदसानी के लिए बारे में एक दिलचस्प बात है कि वह 14 महीने की उम्र में ही एक विज्ञापन में दिखे थे. बच्चों के खाद्य साम्रगी के एक विज्ञापन में उन्होंने काम किया था. उसके बाद उन्होंने और कई विज्ञापन किए. बाल कलाकार के रूप में पहली बार उन्होंने 1987 में सुपरहिट फिल्म “मिस्टर इंडिया” में काम किया था. इसके बाद शहंशाह, चालबाज और इंसानियत जैसी फिल्मों में काम किया.


Aftab Shivdasani Biographyआफताब शिवदसानी का कॅरियर

बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले आफताब को एक्टर के रूप में पहला ब्रेक रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म “मस्त” में दिया था. मस्त में आफताब अपनी चॉकलेटी इमेज के कारण लोकप्रिय हो गए. इसके बाद कसूर में आफताब का रूप बदला-बदला नजर आया. इस फिल्म के गंभीर किरदार में वे बिल्कुल फिट नजर आए. “आवारा पागल दीवाना”, “लव के लिए कुछ भी करेगा”, “हंगामा” और “दीवाने हुए पागल” में आफताब ने हल्की-फुल्की भूमिकाएं भी निभाईं और पसंद भी किए गए. 2002 में आई फिल्म “कसूर” में आफताब शिवदसानी ने निगेटिव रोल अदा किया जिसे बहुत पसंद किया गया. इस फिल्म के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला.


हाल ही में आफताब शिवदसानी “आलू चाट” और “बिन बुलाए बाराती” जैसी फिल्मों में नजर आए और इन फिल्मों में दर्शकों ने आफताब की कॉमेडियन छवि को बहुत पसंद किया.


मुस्लिम मां और हिन्दू पिता के संस्कार प्राप्त आफताब के रिश्ते अपने सह-कलाकारों के साथ हमेशा ही अच्छे रहे हैं. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में एक आफताब शिवदसानी अपनी फिल्मों के साथ-साथ प्रेम संबंधों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. याना गुप्ता के साथ उनके प्रेम संबंधों की चर्चा बहुत गर्म हुई थी.


खुद को एक स्टार के साथ-साथ अच्छे अभिनेता के रूप में भी स्थापित कर पाने में आफताब अभी तक तो सफल नहीं हो पाए हैं पर उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वह खुद को सफल बना ही लेंगे.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh