Menu
blogid : 319 postid : 1978

टीवी पर भी है टोटल एंटरटेनमेंट

पुरुषों के लिए टीवी पर आने वाले हमेशा के सास-बहू के सीरियल से परेशान होना कोई बड़ी बात नहीं है. टीवी पर आने वाले डेली सीरियल महिलाओं के लिए तो उनकी जान हैं पर यंगस्टर्स और पुरुषों के लिए “जान की आफत” माने जाते हैं. लेकिन ऐसा हर घर में नहीं होता. क्यूंकि अब टीवी पर कुछ ऐसे सीरियल भी आते हैं जिसमें विषय सास-बहू से हटकर मौज-मस्ती, प्यार और अहसासों पर आधारित होते हैं.


हाल ही में सोनी चैनल और सब टीवी कुछ ऐसे सीरियल लेकर आए हैं जिन्हें देख आपका मूड बल्ले-बल्ले हो जाएगा. आप चाहे पुरुष हों या स्त्री अगर शाम को घर वापस जाने पर मूड फ्रेश करने के लिए सिर्फ टीवी है तो अब आपको सास-बहू की चिक-चिक से परेशान होने की जरूरत नहीं. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे सीरियल जो आपको वाकई पसंद आएंगे.


bade achhe lagte hain बड़े अच्छे लगते हैं… (सोनी चैनल): यह शो सोनी चैनल पर रात 10.30 बजे आता है. रात के 10.30 पर इस शो को दिखाने का तर्क यह है कि इस समय तक महिलाओं के अधिकांश घर के कामकाज खत्म हो जाते हैं और मियां जी भी आराम फरमाने के मूड में होते हैं. बालाजी आर्ट्स के निर्माण में बने इस शो की पटकथा 45-46 साल के एक व्यवसायी और 35-36 साल की एक कामकाजी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. ‘कहानी घर घर की’ की पार्वती यानी साक्षी तंवर इस शो में मुख्य किरदार यानि प्रिया के रूप में है और दूसरे किरदार के रूप में हैं राम कपूर. अगर सीरियल को ऊपर ऊपर से समझा जाए तो कहानी एक बड़े उम्र के तंदुरुस्त (मोटे) आदमी और उसकी उम्र में छोटी और फिट पत्नी की है. दोनों की शादी उनकी मर्जी के मुताबिक ना होकर एक समझौता है पर दोनों चाहते हैं कि जो प्यार उन्हें शादी से पहले नहीं हुआ वह उन दोनों को एक-दूसरे से शादी के बाद हो जाए. कहानी बड़ी ही दिलचस्प है.


kuch toh log kahengeकुछ तो लोग कहेंगे (सोनी चैनल): यह शो भी सोनी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे आता है. यानि महिलाओं के साथ यंगस्टर्स को टारगेट करने के इरादे से इस धारावाहिक को उतारा गया है. यह फिल्म डॉ. आशुतोष (रजनीश बहल) के आसपास घूमती है. कहानी के बारे में कहें तो डॉ. आशुतोष बचपन में अनाथ था. जिस व्यक्ति ने उसे पाला, किसी वजह से उसे त्याग देता है. यहां तक कि जिस लड़की से उसने प्यार किया, वह भी उसे छोड़कर चली गई. इतनी विषम परिस्थितियों में उसे अपने से आधी उम्र वाली लड़की से प्यार हो जाता है. अगर आपको याद हो तो रजनीश बहल ने इसके पहले “संजीवनी” और “एक लड़की अंजानी सी” में भी डॉक्टर का किरदार निभाया था. “संजीवनी” के लिए रजनीश बहल को आज भी दर्शकों के बीच याद किया जाता है. यह सीरियल आपके दिल में भी प्यार को जवां कर देगा.


डोंट वरी चाचू (सब चैनल): यह शो हिन्दी टीवी पर सबसे मनोरंजक और हल्के-फुल्के धारावाहिक देने वाले चैनल सब पर सोमवार से शुक्रवार तक शाम 7.30 बजे आता है. इस शो को मुख्यत: बच्चों के लिए बनाया गया है. शो “चितंन पोपटलाल” पर आधारित है जो जरूरत से ज्यादा ही चिंता करते है. शो में इनके कारनामे देखकर आप हंसी से लोट-पोट हो उठेंगे.


इस शो में दादाजी के अपने टिपिकल लुक में नजर आ रहे हैं अनंग देसाई जिन्होंने इससे पहले “खिचड़ी” में भी दादाजी का रोल निभाया था.


आने वाले मनोरंजक धारावाहिक

आर.के.लक्ष्मण की दुनिया: कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण के हास्य चित्रों पर आधारित इस धारावाहिक के लिए लोग बहुत उत्साहित हैं. यह शो 28 नवंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे आएगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh