Menu
blogid : 319 postid : 1537

जन्मदिन विशेषांक : जेनेलिया डीसूजा


युवा पीढ़ी की लोकप्रिय अभिनेत्री जेनेलिया डीसूजा (Genelia D’Souza)का आज जन्मदिन है. फिल्म “जाने तु या जाने ना” से हिन्दी फिल्मों में लोकप्रिय होने वाली जेनेलिया डीसूजा को लोग उनके आकर्षक व्यक्तित्व और बबली इमेज के लिए पसंद करते हैं.


Genelia D'SouzaGenelia D’Souza’s Profile

05 अगस्त, 1987 को मुंबई में जन्मी जेनेलिया का परिवार कैथोलिक है.

उनकी मां जिनेट डीसूजा (Jeanette D’Souza) ने उन्हें कॅरियर में आगे बढ़ने में बहुत मदद की है.


बांद्रा के अपोस्टोलिक कार्मेल हाई स्कूल (Apostolic Carmel High School)  से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जेनेलिया ने स्नातक की डिग्री सेंट एंड्रयूज कॉलेज (St. Andrew’s College) से पूरी की.



Genelia D’Souza’s Career

पार्कर पेन के एक विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए जेनेलिया सबसे पहले चर्चा में आईं. साल 2003 में पार्कर पेन में उनके काम को देखते हुए तमिल निर्देशक एस. शंकर ने “बॉयज” में काम करने के लिए जेनेलिया को अप्रोच किया. इस फिल्म को एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज किया गया. हिन्दी में “तुझे मेरी कसम”, तमिल में “बॉयज” और तेलुगु में “सत्यम”. इस फिल्म में जेनेलिया के अभिनय की बहुत सराहना हुई और उनके पास नए-नए ऑफर आने लगे. हसीन चेहरा और बोल्ड लुक के साथ जेनेलिया ने हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.


Genelia-D'Souza-small-4इसके बाद जेनेलिया ने फिल्म “मस्ती” में काम किया जो सफल नहीं रही पर इसके बाद साउथ की फिल्मों ने जेनेलिया के कॅरियर को नई ऊंचाई प्रदान करवाई खासकर “हैप्पी” और “राम” ने. साल 2006 में आई तेलुगु फिल्म “बोरीमिल्लू” (Bommarillu) जेनेलिया की कॅरियर के लिए टर्निंग प्वांइट साबित हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें कई खिताब मिले जिनमें तेलुगु फिल्मफेयर अवार्ड (Telugu Filmfare Award for Best Actress), नंदी स्पेशल ज्यूरी अवार्ड (Nandi Special Jury Award) और संतोषम अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस शामिल हैं. तमिल में बनी संतोष सुब्रमण्यम (Santhosh Subramaniam) भी उनके कॅरियर की एक विशेष फिल्म है.


Genelia D'Souza Indian Actressसाल 2008 में जेनेलिया ने फिल्म “मेरे बाप पहले आप” से पांच साल बाद दुबारा हिन्दी फिल्मों का रुख किया पर वह इस फिल्म में कोई खास छाप नहीं छोड़ पाईं. लेकिन इसी साल “जाने तु या जाने ना” ने जेनेलिया के कॅरियर को नई ऊंचाइयां दीं. हालांकि इस फिल्म के बाद भी जेनेलिया कोई खास छाप छोड़ने में विफल रही हैं. उनकी आने वाली फिल्म “हूक या क्रूक” है.


जेनेलिया बहुत ही धार्मिक विचारों की हैं. मॉडर्न स्टाइल की दीवानी जेनेलिया को उनके बबली कैरेक्टर के लिए पसंद किया जाता है.

Ritesh Deshmukh and Genelia D'Souzaहाल के सालों में अभिनेता रितेश देशमुखके साथ उनके प्रेम-प्रसंग के चर्चे बहुत उड़े हैं. एक खबर के अनुसार दोनों सितारे शादी तक करना चाहते थे लेकिन रितेश देशमुख के पिता विलासराव देशमुख ने इससे इंकार कर दिया. दोनों कई अवार्ड शो में एक साथ देखने को मिलते हैं. लेकिन अब जेनिलिया रितेश को सिर्फ दोस्त ही मानती हैं.


बॉलिवुड में इन दिनों नए सितारों की बाढ़ आई हुई है और इसी बाढ़ में से जेनेलिया को भी आप एक मान सकते हैं. लेकिन अगर जेनेलिया को भीड़ से अलग दिखना है तो कुछ अलग करना ही होगा.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh