Menu
blogid : 319 postid : 1397501

4 साल की उम्र में गाना लिखना शुरू किया और 18 साल की होते ही जीते 5 ग्रैमी अवॉर्ड

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर म्‍यूजिक के लिए सर्वश्रेष्‍ठ काम करने वाले आर्टिस्‍ट को अवॉर्ड ग्रैमी प्रदान किया गया। लांस एंजलिस में रविवार को आयोजित समारोह में अलग अलग कैटेगरी के विजेताओं को यह अवार्ड सौंपा गया। इस बार की खास यह रही कि 18 साल की सिंगर, राइटर और म्‍यूजिक कंपोजर को रिकॉर्ड 5 कैटेगरी में यह अवॉर्ड दिया गया है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan27 Jan, 2020

 

 

 

 

 

35 कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड
म्‍यूजिक के क्षेत्र में उम्‍दा प्रदर्शन करने वाले लोगों को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से सालाना वितरित किए जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड हासिल करना हर आर्टिस्‍ट के जीवन का सपना होता है। 62वें ग्रैमी अवॉर्ड समारोह में मुख्‍य 13 कैटेगरी में विजेताओं को अवॉर्ड प्रदान किए गए हैं। जबकि, इसके अलावा भी कई अन्‍य कैटेगरी में करीब 35 अवॉर्ड प्रदान किए गए।

 

 

 

View this post on Instagram

Brother/sister powerhouse duo. 💥 @finneas + @billieeilish 💥 #GRAMMYs

Recording Academy / GRAMMYs (@recordingacademy) on

 

 

 

मां से गाना लिखना सीखा और छा गईं
अमेरिका के लॉस एंजलिस में दिसंबर 2001 में जन्‍मीं बिली एलिश ने चार साल की उम्र में ही गाने लिखना शुरू कर दिया था। बिली को घर में ही म्‍यूजिकल माहौल मिला क्‍योंकि उनकी मां म्‍यूजिक से जुड़ी हुई थीं। इसलिए बेली को मां से ही गाने लिखने की बेसिक ट्रेनिंग मिली। 8 साल की उम्र में बिली ने पहले म्‍यूजिक टैलेंट शो में हिस्‍सा लिया था।

 

 

 

View this post on Instagram

Congratulations @lizzobeeating 👏👏👏 Best Pop Solo Performance winner! #TruthHurts #GRAMMYs

Recording Academy / GRAMMYs (@recordingacademy) on

 

 

 

18 साल की बिली को 5 ग्रैमी अवॉर्ड
ग्रैमी अवॉर्ड्स की वेबसाइट के मुताबिक यह पहली बार है जब‍ 18 साल की गायिका को रिकॉर्ड 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल हुआ है। बिली एलिश को सांग ऑफ द ईयर के लिए भी चुना गया है। इसके अलावा उन्‍हें 4 और बेस्‍ट न्‍यू आर्टिस्‍ट, बेस्‍ट पॉप वोकल एलबम, रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और बेस्‍ट एलबम ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। बिली एलिश ग्रैमी अवॉर्ड हासिल करने वाली सबसे युवा आर्टिस्‍ट हैं।

 

 

 

 

 

 

लिज्‍जो, तान्‍या और मिशेल ओबामा को भी ग्रैमी
बिली एलिश के अलावा अमेरिकन पॉप सिंगर लिज्‍जो भी ग्रैमी अवॉर्ड में छाई रहीं। लिज्‍जों को सबसे ज्‍यादा 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल हुआ और उन्‍होंने बिली एलिश के बाद सर्वाधिक 3 ग्रैमी अवॉर्ड हासिल किए। इसी तरह द कैमिकल ब्रदर्स ग्रुप को दो ग्रैमी और अमेरिकन म्‍यूजिकल आर्टिस्‍ट तान्‍या टकर को दो ग्रैमी, म्‍यूजीशियन विल्‍ली नेलशन को दो ग्रैमी अवॉर्ड प्रदान किए गए। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की वाइफ मिशेल ओबामा को उनकी ऑडियो बायोग्राफी बीकमिंग को बेस्‍ट स्‍पोकेन वर्ड कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड प्रदान किया गया।…NEXT

 

 

Read More:

विनोद खन्‍ना के ऑफर को बिपासा बसु ने इसलिए ठुकराया था

2019 में सबसे ज्‍यादा सुना गया केसरी का गाना, ये फिल्‍म बनी मूवी ऑफ द ईयर, लिस्‍ट देखिए

सलमान खान ने जूठे बर्तन धोये और गंदा टॉयलेट साफ किया तो कलाकार शर्म से जोड़ने लगे हाथ

450 से ज्‍यादा फिल्‍मों में बोल्‍ड डांस कर मशहूर हुईं सिल्‍क स्मिता के इन गानों को जरूर सुनिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh