Menu
blogid : 319 postid : 1389814

कभी दिलीप कुमार की दीवानी थीं जया बच्चन, आज 1.98 अरब की संपत्ति की हैं मालकिन

आज जन्मदिन है मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन का, जिन्हें आज भी लोग उनके फिल्मी किरदार ‘गुड्डी’ और ‘मिली’ के लिए याद करते हैं। जया बच्चन एक दौर की सबसे सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थी, आज भी वो कुछ फिल्मों में मजर आती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1988 की अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ को जया बच्चन ने ही लिखा था, ऐस में चलिए एक नजर जया के सफर पर।

 

 

 

पुणे फिल्म संस्थान से गोल्डस मेडलिस्टल हैं

 

 

जया का जन्‍म 9 अप्रैल 1948 को मध्‍यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी की तीन बेटियों में जया सबसे बड़ी हैं। जया ने अपनी शिक्षा भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने पुणे फिल्म संस्थान में दाखिला ले लिया। उन्‍हें खेल में भी विशेष रुचि थी, उन्‍होंने छह साल तक ‘भरतनाट्यम’ का भी प्रशिक्षण लिया था। जया फिल्‍म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट पुणे से गोल्‍ड मेडलिस्‍ट हैं।

 

15 साल की उम्र में की पहली फिल्म

 

 

70 के दशक में अभिनेत्री बनने का सपना लेकर जया ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रखा। उन्‍होंने मात्र 15 साल की उम्र में जानेमाने निर्माता-निर्देशक सत्यजीत रे की बांग्‍ला फिल्‍म ‘महानगर’ में काम किया। इसके बाद उन्‍होंने बांग्ला कॉमेडी फिल्म ‘धन्नी मेये’ में काम किया जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही। आपको जानकर हैरानी होगी कि जया अभिनेता दिलीप कुमार की बड़ी प्रशंसक रही हैं और उन्हें बेहद पंसद करती थीं।

 

गुड्डी फिल्म आज भी लोगों को है याद

 

 

जया ने साल 1971 में निर्माता-निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्‍म ‘गुड्डी’ में काम किया। फिल्‍म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार नि भाया था जिसे फिल्‍में देखने का बहुत शौक है और धर्मेंद्र से प्‍यार करती है। उनके चुलबुले किरदार को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं।

 

सेट पर हुई अमिताभ से मुलाकात

 

 

‘गुड्डी’ के सेट पर ही ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ और जया की मुलाकात कराई थी। हालांकि इससे पहले दोनों पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में मिल चुके थे। वहीं फिल्‍म ‘अभिमान’ में काम करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान जया बच्चन गर्भवती थीं और फिल्म में उन्होंने ‘राधा’ का किरदार निभाया था।

 

शादी के बाद फिल्मों में काम कर दिया था बंद

 

 

 

जया बच्चन ने अपना पत्नी धर्म भी बखूबी निभाया। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। उन्होंने बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक को जन्म दिया और दोनों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी। अमिताभ-जया बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं समझते। जया ने बच्चों के साथ पति के करियर को भी अच्छी तरह संभाला।

 

पद्मश्री से सम्‍मानित हैं जया

 

 

जया बच्‍चन को 1992 में सरकार द्वार पद्मश्री से सम्‍मानित किया जा चुका है। उन्‍हें वर्ष 2007 में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से भी नवाजा जा चुका है। उन्‍हें 3 बार ‘फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड और 3 बार ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का पुरस्कार मिल चुका है। जया बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के अलावा राजनीति में भी सक्रिय है।

 

1.98 अरब रुपये के संपत्ति की हैं मालकिन

 

 

हाल ही में जया ने एक शपत्र पत्र दिया था जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का जिक्र किया था। जया के पास 1.98 अरब रुपये की संपत्ति है, जया के नाम पर 26 करोड़ रुपये की ज्वैलरी है। जबकि अमिताभ बच्चन के पास 8.03 अरब रुपये की जायदाद है।Next

 

 

 

 

 

Read More:

आयरन मैन से बाहुबली तक, इन 5 सुपरहीरोज को TV के कलाकारों ने दी हिंदी में आवाज

80-90 के दशक की ये 5 हिट जोड़ियां फिर मचाएंगी बड़े पर्दे पर धमाल!

‘दिल मिल गए’ में करण के साथ इन 9 कलाकारों ने शेयर किया था स्‍क्रीन, आज भी हैं पॉपुलर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh