Menu
blogid : 319 postid : 1363466

6 करोड़ की रिंग पहनती है ये हीरोइन, 7 में से 4 फिल्‍में 100 करोड़ क्‍लब में शामिल

असिन बॉलीवुड की उन हसीनाओं में हैं, जिनकी आधे से अधिक फिल्‍में 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हैं। असिन ने बॉलीवुड में सात फिल्‍में की हैं, जिनमें से चार फिल्‍मों ने 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की है। गजनी की कल्‍पना हो, या रेडी में सलमान के साथ ढिंका चिका करने वाली संजना सिंह। हर किरदार में असिन को दर्शकों ने पसंद किया। असिन कुछ समय से फिल्‍मों से दूर हैं। हाल ही में उन्‍हें एक बेटी भी हुई है। असिन 6 करोड़ रुपये की रिंग पहनती हैं। आज यानी 26 अक्‍टूबर को उनका बर्थडे है। आइये जानते हैं उनकी निजी जिंदगी से लेकर उनके कॅरियर के बारे में।


asin1


15 साल की उम्र में शुरू किया अभिनय


asin


असिन थोट्टूमकल का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को केरल में हुआ। 2001 में सथ्यान अन्थिकड़ की मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन मकन जयाकंथान वाका’ में वे सहायक अभिनेत्री के रूप में पहली बार पर्दे पर दिखाई दीं। तब असिन की उम्र महज 15 साल थी। ‘अम्मा नन्ना ओ तमिल अम्मई’ असिन की पहली तेलुगू फिल्म थी। इस फिल्म में उनके किरदार को खूब सराहा गया। इसके लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का तेलुगू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद दूसरी तेलुगू फिल्म ‘शिवमणि’ के लिए भी असिन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नॉमिनेटेड पुरस्‍कार मिला। वे भरतनाट्यम की ट्रेंड डांसर भी हैं।


सात भाषाएं जानती हैं असिन


Asin2


बताया जाता है कि असिन बहुत अच्‍छी तरह से सात भाषाएं बोल सकती हैं। इनमें मलयालम, तमिल, तेलुगू, संस्‍कृत, अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच शामिल हैं। यह भी कहा जाता है कि शायद ही बॉलीवुड की कोई दूसरी अभिनेत्री होगी, जो इतनी भाषाएं जानती हो। असिन को अपने नाम का मतलब भी पता है, जो दो भाषाओं से बना है। असिन नाम का मतलब ‘शुद्ध और कलंक के बिना’ होता है। वे कहती हैं कि उनके नाम में ‘अ’ अक्षर संस्‍कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘बिना’ और बाकी का नाम ‘सिन’ अंग्रेजी से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘पाप’। असिन ने एमजी यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लेटरेचर में बीए की डिग्री ली है।


डेब्‍यू फिल्‍म से ही बॉलीवुड में हुईं हिट


asin amir


बॉलीवुड में डेब्‍यू से पहले दक्षिण की फिल्‍म इंडस्‍ट्री में असिन स्‍टार बन गई थीं। 2008 में उन्‍होंने आमिर खान के साथ गजनी फिल्‍म से बॉलीवुड में कदम रखा और पहली ही फिल्‍म ने उन्‍हें यहां भी स्‍टार बना दिया। ‘गजनी’ असिन की ही एक सफल फिल्म का रीमेक थी। आमिर और असिन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। असिन की क्यूटनेस और खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए। उन्‍हें इस फिल्म के लिए कई पुरस्कार मिले।


100 करोड़ क्‍लब में बॉलीवुड की चार फिल्‍में


Asin5


गजनी से ही लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली असिन बॉलीवुड में अब तक सात फिल्‍में कर चुकी हैं। इनमें गजनी (2008), लंदन ड्रीम्स (2009), रेडी (2011), हाउसफुल-2 (2012), बोल बच्चन (2012), खिलाड़ी 786 (2012) और ऑल इज वेल (2015) शामिल हैं। बॉक्‍स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, इनमें से गजनी, हाउसफुल-2, रेडी और बोल बच्‍चन ने वर्ल्‍ड वाइड 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की है। वहीं, खिलाड़ी 786 ने भी लगभग 100 करोड़ की कमाई की है।


बर्थ-डे से पहले मिला अनमोल तोहफा


asin akshay rahul


असिन ने जनवरी 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर और व्यापारी राहुल शर्मा से शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी इंगेजमेंट रिंग करीब 6 करोड़ रुपये की है, जो बॉलीवुड हीरोइनों की महंगी रिंग में से एक है। इस बार का बर्थ-डे असिन के लिए काफी खास रहा। जन्‍मदिन के पहले ही उन्‍हें बेटी के रूप में अनमोल तोहफा मिला। असिन ने 24 अक्टूबर 2017 की रात को बेटी को जन्म दिया। इसके बाद उनके अजीज दोस्त अभिनेता अक्षय कुमार असिन से मिलने अस्पताल पहुंचे। इन दिनों असिन की बेटी को गोद में लिए अक्षय की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। शादी के बाद से बड़े पर्दे से गायब असिन के फैंस अब उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं…Next


Read More:

कभी अफरीदी से अफेयर तो कभी लीक कराया अपना MMS! विवादों की क्वीन हैं अर्शी खान Big Boss: किसी ने डराया तो किसी ने फेंका कीचड़, तीसरे दिन ही दुखी दिखीं ढिंचैक पूजातीन बड़े सितारों से रहा रवीना का अफेयर! शादी से पहले बन गई थीं दो बेटियों की ‘मां’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh