Menu
blogid : 319 postid : 1391202

घर से 500 रुपए लेकर भागे थे रवि किशन, आज हैं भोजपुरी के सुपरस्टार

‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’…. रवि किशन का ये डायलॉग आज लगभग हर किसी को याद है। भोजपुरी फिल्मों के नायक रवि किशन आज  अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले रवि किशन को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया, तब जाकर आज वो सफलता हासिल कर पाएं हैं।

Shilpi Singh
Shilpi Singh17 Jul, 2018

 

 

 

बेहद गरीब परिवार में हुआ जन्म

 

ravi-

 

रवि किशन का जन्म मुंबई में ही हुआ था, लेकिन उनके पिता का बिजनेस बंद हो गया जिस वजह से उन्हें वापस अपने गांव जौनपुर जाना पड़ा। उस दौरान वो कच्चे घर में रहे और उनके पिता किसानी करते थे। रवि किशन शुरू से ही फिल्मों के शौकिन थे और अक्सर अमिताभ की फिल्में देखते थे। ऐसे में उन्हें एक्टिंग का शौक था और इसी वजह से उन्होंने रामलीला में सीता का किरदार तक निभाया।

 

पिता के गुस्से की वजह से छोड़ा घर

 

Ravi-Kishan-with-his-father

 

जहां एक तरफ रवि खुद को अभिनेता के तौर पर निखार रहे थे, वहीं उनके पिताजी को ये काम बेहद खटक रहा था। उनके पिता चाहते थे कि रवि किशन उनके कामों में मदद करे, नाचने-गाने से जीवन नहीं चलेगा। जब रवि 17 साल के हुए तो उन्हें उनकी मां 500 रुपये देकर मुंबई भाग जाने को कहा और रवि किशन ने भी अपने सपनों को पर देने के लिए अपना घर और परिवार छोड़ दिया।

 

1991 में आई पहली फिल्म

 

 

रवि किशन मुंबई पहुंच गए थे और उसी चॉल में जाकर रहे जहां उनका परिवार पहले रहा करता था। लेकिन उनके पास काम नहीं था, धक्के खाने के बाद आखिरकार रवि को 1991 में फिल्म ‘पितांबर’ में काम करने का मौका मिला। हालांकि ये बी ग्रेड फिल्म थी लेकिन रवि किशन का काम करने से मतलब था जो उन्हें मिला।

 

टीवी पर शुरु किया काम

 

 

रवि किशन को धीरे-धीरे ही सही पहचान मिलने लगी थी और अब उन्हें टीवी सीरियल ‘हैलो इंस्पेक्टर’ में काम मिला। रवि किशन की किस्मत तब खुली जब उन्हें सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने पंडित का किरदार किया था और यहीं से उनका एक नया सफर शुरू हुआ।

 

भोजपुरी फिल्मों के आने लगे ऑफर

 

ravi1

 

रवि किशन को भोजपुरी फिल्म ‘सईया हमार’ में काम करने का मौका मिला, उन्होंने अपनी मां से बात करके इस फिल्म की तरफ कदम बढ़ाया और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता उनके कदमों में आती रही। रवि किशन ने अबतक करीब भोजपुरी की 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

 

बिग बॉस का बन चुके हैं हिस्सा

 

1ravi

 

‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’….ये डायलॉग पहली बार रवि किशन ने बिग बॉस में ही बोला था और उन्हें यहां से एक अलग पहचान मिली थी। उनके गानों पर आज हर कोई झूमता हुआ नजर आता है। इतना ही नहीं आज रवि किशन के पिता भी उनके मुकाम को देखकर बेहद खुश हैं।…Next

 

 

Read More:

जब लोकल ट्रेन में से गए थे सलमान, स्टेशन पर गुजारनी पड़ी थी रात

सनी लियोनी से करीना कपूर तक, आइटम डांस की इतनी फीस लेती हैं ये एक्ट्रेस

पहली फिल्म से हुए थे मशहूर, बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड जीतने के बाद पर्दे से गायब हो गए ये स्टार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh