
Posted On: 9 Mar, 2019 Bollywood में
2767 Posts
670 Comments
तारे जमीन पर, एक ऐसी फिल्म जिसने सबको रुलाया, वो एक ऐसी फिल्म थी जिसे हॉस्टल में मम्मी-पापा से दूरे रहने वाले हर बच्चे ने कई-कई बार देखा और अपनी दिल हल्का किया। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि उस फिल्म को रिलीज हुए एक दशक बीत गया, ऐसा लगता है मानो कल की ही बात है। उस फिल्म के जरिए बॉलीवुड का सबसे यादगार डेब्यू करने वाले दर्शील सफारी अब काफी बड़े हो चुके हैं। अपनी एक्टिंग स्किल्स से उस वक्त दर्शील ने पूरे बॉलीवुड को हिला दिया था। उस वक्त महज 10 साल के दर्शील अब 20 साल के हो चुके हैं। चलिए एक नजर उनके सफर पर।
शामक डावर के स्कूल में डांस करते थे दर्शील
दर्शील को जब फिल्म के लिए चुना गया था तो वो शामक डावर के स्कूल में डांस की क्लास लिया करते थे। स्क्रिप्ट राइटर और क्रिएटिव डायरेक्टर आमोल गुप्ते ने उन्हें वहां से खोजा और रातोंरात दार्शिल सुपरस्टार बन गए। 2008में उन्हें अपनी जोरदार परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स की तरफ से बेस्ट एक्टर चुना गया तो वहीं Zee Cine अवॉर्ड्स में भी वो बेस्ट एक्टर चुने गए।
इन फिल्मों में नहीं चले दर्शील
बता दें, ‘तारे जमीन पर’ के बाद दर्शील प्रियदर्शन की फिल्म ‘बम बम बोले’ में दिखे थे। ये फिल्म मजीद मजीदी की फिल्म चिल्ड्रेन ऑफ हेवेन का रीमेक थी। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद दर्शील डांस रियलटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 5’ में भी नजर आए थे।
छोटे पर्दे पर किया है काम
साल 2016 में दर्शील छोटे पर्दे का हिस्सा बने, दर्शील धारावाहिक ‘ये है आशिकी’ में भी नजर आए हैं, दर्शील के अभिनय की तारीफ हमेशा से होती आई है। फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में उन्होंने जिस तरह का अभिनय किया था उसे देख लोग दंग रह गए। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड भी मिल चुका है।
खुद के काम को निखार रहे थे दर्शील
दर्शील कई सालों के बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और इतने दिन वो पर्दे से दूर इसलिए थे ताकि वो अपनी एक्टिंग को निखार सकें, दर्शील ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने थिएटर में काम करना शुरू किया है ताकि उनकी एक्टिंग और निखर कर आ सके।
अब क्या कर रहे हैं दर्शील ?
दर्शील ने साल 2015 में अपना स्कूल पूरा किया और फिर से एक्टिंग की दुनिया में मुड़ गए। फिलहाल दर्शील थिएटर कर रहे हैं, साल 2016 में उन्होंने Can I Help You? नाम के प्ले के साथ अपना थिएटर डेब्यू किया, जिसे अभिषेक पटनायक ने डायरेक्ट किया था।
दर्शील सफारी की पर्दे पर वापसी
एक्टर दर्शील सफारी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे, लेकिन इस बार कुछ अलग अंदाज में और शायद इस अंदाज को आप पहचान भी ना पाएं। दरअसल दर्शील जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
इस नई फिल्म के साथ होगी वापसी
दर्शील फिल्म क्विकी (Quickie) के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह एक ऐसी कहानी है जो आजकल के युवाओं की कहानी और उनकी लव स्टोरी को दिखाएगी। इसके अलावा यह कहानी सच्ची भावनाओं पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक प्रदीप अतलुरी और प्रोड्यूसर टोनी डिसूजा हैं। अभी तक फिल्म की मुख्य अभिनेत्री का नाम सामने नहीं आया है।
कुछ ऐसा है फिल्म का पोस्टर
इस फिल्म का पोस्टर लोगों के सामने लाया गया है। इसमें दर्शील की तस्वीर दिखाई दे रही है, फिल्म के पोस्टर पर टीजर लाइन में लिखा हुआ है नो बफरिंग, नो सफरिंग। साथ ही पोस्टर के बैकग्राउंड को आप देखेंगे कि बहुत सारे शब्द भी लिखे हुए हैं।…Next
Read More:
सोनाली बेंद्रे ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरों में दिखा कैंसर सर्जरी का 20 इंच का गहरा कट
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2019 : ये हैं महिला सशक्तिकरण पर बनी बॉलीवुड की 10 मशहूर फिल्में
विंग कमांडर ‘अभिनंदन’की भूमिका निभाना चाहते हैं जॉन अब्राहम, देश के हीरो पर जाहिर की राय
Rate this Article: