Menu
blogid : 319 postid : 1389708

पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, आज हैं इतने करोड़ के मालिक

कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं जिनकी चमक चाहे कुछ समय के लिए कम हो गई है लेकिन उनके फैन्स को पूरा यकीन है कि कपि‍ल एक बार फिर अपने फॉर्म में लौटेंगे। दुनिया को हंसाने वाले इस कलाकार की जिंदगी में ऐसे कई दर्दनाक पल अाए हैं जिनका सामना उन्होंने अकेले डटकर किया और साबित कर द‍ि‍या कि वो हारने वालों में से नहीं, कपिल अाज अपना 36वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। आइए जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें।

 

 

 

बचपन मेंसिंगर बनना चाहते थे कपिल

 

kapil-

 

पंजाब के खूबसूरत शहरो में से एक अमृतसर में कपिल शर्मा का जन्म हुआ है। इसी शहर में कपिल शर्मा ने अदाकारी का हुनर सीखा है। बचपन में कपिल कॉमेडी नहीं बल्कि गायकी करते थे और वो खुद को एक सिंगर के तौर देखना चाहते थे।

 

एक टेलीफोन बूथ पर करते थे काम

 

kpila

 

मुंबई आने और सेलेब्रिटी बनने से काफी पहले कपिल शर्मा ने थियेटर कलाकार के तौर पर लंबा संघर्ष किया है। जब वह दसवीं क्लास में थे तब वह एक पीसीओ में पॉकेट मनी के लिए नौकरी करते थे। वहीं कपिल जब कॉलेज में पढाई कर रहे थे उस दौरान घर का खर्चा उठाने के लिए उन्होंने दोबारा से काम करना शुरू कर दिया,  इस दौरान वह बच्चों को परफॉर्मिंग आर्ट के गुर सिखाते थे। घर को चलाने के लिए कपि‍ल ने दुपट्टे तक बेचने का काम किया।

 

पिता के निधन ने बनाया मेहनती

 

kapils

 

अस्पताल में चल रहा था, लेकिन जल्द ही उनका निधन हो गया। परिवार की जिम्मेदारी अब कपिल के कंधो पर थी ऐसे में उन्हें अब कुछ ऐसा करना था ताकि वो अपने बहनों की शादी कर सके और घर को भी संभाल सके।

 

एक पंजाबी चैनल में दिखाया अपने कॉमेडी का हुनर

 

kapil-sharma-old

 

पिता की मौत के एक साल बाद 2005 में कपिल शर्मा को पहली बार पंजाबी चैनल ‘एम एच वन’ के कॉमेडी शो में अपना हुनर दिखाने का बड़ा मौका मिला। इस शो में वह सेकंड रनरअप भी रहे. ये पंजाबी शो उनके कॅरियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और यहीं से गायकी का उनका शौक पीछे छूटने लगा और कपिल कॉमेडी की राह पर निकल पड़े।

 

थिएटर से निकलकर कैसे पहुंचे टीवी की दुनिया में

 

kapil1

 

जिन दिनों कपिल शर्मा अमृतसर में थियेटर की दुनिया में संघर्ष कर रहे थे, उस दौर में टीवी पर ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ ने कॉमेडी की दुनिया में तहलका मचा दिया था। कपिल को उनके दोस्तों ने यहां जाने के लिए कहा, कपिल अमृतसर के ऑडिशन के लिए आए लेकिन वो रिजेक्ट हो गए। कपिल ने हार नहीं मानी और वो दोबारा अमृतसर से दिल्ली आए फिर से ऑडिशन दिया और इस बार कपिल ना सिर्फ सलेक्ट हुए बल्कि उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चलैंज’ सीजन तीन (2007)  के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

 

बड़े खिताब को साथ शुरू किया छोटा मोटा काम

 

-romedy-cir

 

कपिल ने इस शो को जितने के बाद उऩ्होंने अपनी दूसरी पारी ‘कॉमेडी सर्कस’ से खेली जहां से उन्हें एक नया नाम और नई पहचान मिली।उसके बाद वो धीरे-धीरे आगे बढ़ते गये और उन्होंने कई रिएलटी शो को होस्ट किया। ‘कॉमेडी सर्कस -6’ के विजेता बनने के बाद कपिल ने खुद को और आगे ले जाने की सोची।

 

खुद की कम्पनी खोल दी

 

Comedy-Nights-With-Kapil-

 

सालों से मेहनत करते हुए कपिल के पास अब इतने पैसे आ चुके थे कि वो खुद की प्रोडक्शन कंपनी खोल सकें, उन्होंने कर्लस पर अपना नए शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ की शुरूआत की। कपिल शर्मा के इस शो का फॉर्मेट ब्रिटेन का मशहूर टेलीविजन शो ‘द कुमार्स एट नंबर 42’ से लिया गया था,  इस शो ने लोगों को इतना हंसाया जिसकी उम्मीद खुद कपिल ने भी नहीं की थी।

 

कितनी है फीस

 

 

कपिल शर्मा एक एपि‍सोड का 80 लाख रुपये लेते थे लेकिन पिछले कुछ समय से उनका करियर और उनका शो उनका साथ नहीं दे रहे है ऐसे में  उन्होंने अपनी फीस घटाकर 40 लाख रुपये कर दी है। जानकारी के लिए बता दे, कपिल विज्ञापन और अवॉर्ड होस्ट का अलग पैसा चार्ज करते हैं। इसके साथ ही कॉमिडी किंग कपिल शर्मा के पास चमचमाती रेंज रोवर इवोक है इस लग्जूरिअस कार की कीमत 56 लाख रुपये से 64 लाख रुपये के बीच है, साथ ही औऱ भी कई कारों के हैं मालिक। एक रिर्पोट के अनुसार उनके पास करीब 193 करोड़ के मालिक हैं।Next

 

 

 

 

 

Read More:

आयरन मैन से बाहुबली तक, इन 5 सुपरहीरोज को TV के कलाकारों ने दी हिंदी में आवाज

80-90 के दशक की ये 5 हिट जोड़ियां फिर मचाएंगी बड़े पर्दे पर धमाल!

‘दिल मिल गए’ में करण के साथ इन 9 कलाकारों ने शेयर किया था स्‍क्रीन, आज भी हैं पॉपुलर

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh